Diwali Bonus 2020 : अपने दिवाली बोनस को ऐसे करे निवेश, जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिल सके

Share

दोस्तों दिवाली आ ही गयी है। और इसके साथ ही फेस्टिवल्स ला दौर शुरू हो गया है।  कोरोना के इस दौर में सेफ्टी के साथ साथ अब सेलिब्रेशन भी शुरू हो गया है। ऐसे में ज्यादातर नौकरीपेशा वालों को अपने आफिस से दिवाली बोनस का इंतजार होगा।  दिवाली में सरकार जहां अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस देती है, वहीं आर्गनाइज्ड सेकटर में कई प्राइवेट कंपनियां भी दिवाली वाले महीने की सैलरी में बोनस देती हैं।  हालांकि यह अलग अलग कंपनी और आपकी सैलरी पर निर्भर हो सकता है कि आपको कितना बानेस मिलेगा।  यह आपकी मंथली सैलरी के बराबर भी हो सकती है।  या काम या जयादा भी हो सकता है।

दोस्तों, बोनस के पैसे आपकी साल भर की कड़ी मेहनत के बाद मिलते हैं। इसलिए हमेशा सोच-समझकर इन्‍हें खर्च करना चाहिए। बोनस से मिले पैसे का अगर आप सही तरीके से इस्‍तेमाल करते हैं तो आप भी मालामाल बन सकते हैं।  आज हम इसी बारे में बात करेंगे की कैसे आप अपने दिवाली बोनस का परफेक्ट इस्तेमाल कर सकते है।  कितना आपको निवेश करना चाहिए और कितना आपको खर्च करना है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है :

दोस्तों, अभी दिवाली पर मिलने वाले बोनस के पैसों का आपको क्या करना है, इस बारे में आप प्लानिंग कर रहे होंगे।  बहुत से लोग फेस्टिवल के दौरान शॉपिंग में इन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो कुछ लोग किसी और तरीके से खर्च कर सकते हैं।  लेकिन बेहतर यह है कि सैलरी के पैसों से ही फेस्टिवल मैनेज करें और इन पैसों का बचत करें, जिससे आपको फायदा हो।  लेकिन यहां बचत का मतलब बैंक में जमा करना नहीं है । बल्कि एकमुश्त रकम मिले तो इसका और बेहतर योजनाओं में निवेश करना चाहिए, जिससे आपको बैंक की तुलना में ज्यादा फायदा हो।  आइये जानते है की कैसे कर सकते है आप अपने बोनस के पैसे का बेहतर इस्तेमाल :

खुद के लिए कोई तोहफा जरूर लें  

दोस्तों, बोनस का हम सबको बेसब्री से इंतजार रहता है। कुछ लोग तो पहले से ही अपने बोनस को इस्तेमाल करने के तरीके खोज लेते हैं। बोनस को सबसे पहले खुद को खुश करने के लिए इस्‍तेमाल करें। अपने लिए कुछ जरूर खरीदें, ताकि अपनी मेहनत के पैसों की खुशी को आप भी एंजॉय कर सकें। लेकिन, खुशी से कभी भी अपने सारे बोनस के पैसे को खर्च नहीं करें। पैसे का सही उपयोग करने में ही समझदारी है। जरूरत की चीजें ही लें।

बकाया लोन चुकाने में करें इस्तेमाल

दोस्तों, कर्ज से हर कोई मुक्त होना चाहता है। बोनस में मिले पैसे से आप अपने बकाया कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। बस सही तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है। अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों के भुगतान से इसकी शुरुआत कीजिए, और फिर पर्सनल लोन का भुगतान कीजिए, तथा होम लोन के कुछ हिस्से का पूर्व-भुगतान (प्री-पेमेंट) कीजिए। किसी भी बड़े लोन का पूर्व-भुगतान करने से आपको उस लोन की समयावधि को कम करने में मदद मिलेगी।

इस तरह की बकाया राशि का जल्द-से-जल्द भुगतान करने से आपको ब्याज के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी। अगर आप बोनस के पैसों से इसका पूरी तरह से पूर्व-भुगतान (प्री-पेमेंट) नहीं कर सकते हैं, तो आप कम-से-कम इसका एक हिस्से का भुगतान जरूर कीजिए, क्योंकि यह कुछ हद तक ब्याज पर होने वाले खर्च को कम कर सकता है। सही समय पर अपनी EMIs का भुगतान करने तथा अपने ऋण का निपटान करने से, आपको अपने क्रेडिट स्कोर को ज्यादा बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

इमरजेंसी फंड के लिए जमा करें रकम

कोरोना पान्डेमिक के समय हम सबको ही इमरजेंसी फण्ड की ज़रूरत समज़ आ गयी। अब हम सबको समझ आ गया है की इमरजेंसी के लिए हमारे पास एक इमरजेंसी फण्ड ज़रूर होना चाहिए।   किसी भी इमरजेंसी फंड के लिए कम से कम 3 महीने के वेतन के बराबर राशि जमा होनी चाहिए। एक साथ इतनी रकम जोड़ने में दिक्‍कत होती है इसलिए बोनस के पैसों से आप बहुत सही तरीके से इमरजेंसी फंड तैयार कर सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग जब मुसीबत में आते हैं तो उनके पास कोई बचत नही होती, ऐसे में इमरजेंसी फंड ही सहायता करता है।

निवेश का लक्ष् करें तय

जब कभी भी आपके पास बोनस आए तो पैसों को कही भी निवेश न करें। अपनी जरूरत और सही प्लानिंग से निवेश करें। जैसे शादी, घर, बच्चों की पढ़ाई और रिटारमेंट के लिए सरप्लस फंड का प्रयोग कर सकते हैं। निवेश के लक्ष्य को तय करना बेहद जरूरी होता है। जब कभी भी बोनस मिले या कहीं से भी सरप्लस पैसे आएं तो उसे अपने अच्छे वैल्थ या फाइनेंशियल पोर्टफोलियो को बनाने में इस्तेमाल करें। छोटी अवधि से बेहतर है कि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करें। टैक्स बचत के लिए अपने पैसों का सही जगह इस्तेमाल करें।  दोस्तों पैसे बचने का मतलब इन्वेस्टमेंट बिलकुल नहीं है।  और इन्वेस्टमेंट का मतलब सिर्फ फिक्स्ड डिपाजिट में पैसे इन्वेस्ट करना नहीं है।  आप अपने लक्ष्य के हिसाब से अपने पैसे को निवेश करने का फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट चुनिए , तभी आप अपने पैसे पर अपने उद्देश्य के हिसाब से बेहतर रिटर्न पा पाएंगे। 

रिटारमेंट के लिए निवेश करें

बोनस के जरिये आप पैसे से जुड़े अपने सारे रुके हुए काम को पूरा कर सकते हैं। जैसे 15 साल के लिए पीपीएफ में पैसा लगा सकते हैं। पांच साल के पीपीएफ में लॉक-इन के बाद आप अपना ब्याज के साथ सारे पैसे निकाल सकते हैं और फिर से नया निवेश कर सकते हैं। साथ ही टैक्स से बचने के लिए आप ईएलएसएस में भी निवेश कर सकते हैं। रिटायरमेंट फंड के लिए एनपीएस भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

-तो दोस्तों  इस तरह से आप अपने दिवाली बोनस का बेस्ट यूटिलाइजेशन कर सकते है।  और इसके साथ ही आप सब सारी चिंताओं और तनाव को दूर करते हुए दिवाली फेस्टिवल को इंज्जोय करिये। इस दौरान अपना ज्यादा-से-ज्यादा वक्त परिवार के साथ बिताएं, लेकिन अपने फाइनेंस को un -बैलेंस्ड नहीं होने दें। हमेशा याद रखें कि, निवेश के प्रति आपके नज़रिए में इस तरह के छोटे-छोटे बदलाव, निश्चित तौर पर लंबे समय में आपके और आपके परिवार के जीवन में समृद्धि और सम्पन्नता लाते है।

तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा।  हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा।  और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ।  धन्यवाद् !

View Comments (1)