What is LTC Cash Voucher Scheme -2020? | LTC | Govt. Employees | LTA | Beneficial for Whom?
Share
दोस्तों, कोरोना संकट से प्रभावित हुई देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharman) ने हाल ही में केंद्रीय कर्मियों के लिए LTC कैश वाउचर (LTC Cash Voucher) और स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम (Special Festival Advance Scheme) की घोषणा की थी। एलटीसी कैश वाउचर योजना के तहत सरकार ने 2018-21 के दौरान की एक एलटीसी के बदले कर्मचारियों को नकद भुगतान देने का फैसला लिया है। जिसमें एलिजिबिलिटी के आधार पर लीव एनकैशमेंट पर पूरा पेमेंट और एलटीसी किराये का टैक्स-फ्री पेमेंट 3-फ्लैट रेट में किया जाएगा।
क्या है ये पूरी स्कीम ? क्या इस स्कीम का लाभ लेना आपके लिए फायदेमंद होगा ? कैसे होगी इस स्कीम के अंदर कैलकुलेशन , इसी बारे में आज हम बात करेंगे।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।
दोस्तों, सरकार ने कंज्यूमर खर्च को बढ़ाने और उन ग्राहकों की भरपाई करने के लिए जो इस वित्तीय वर्ष के दौरान कोरोना वायरस महामारी की वजह से सफर कर नहीं पा रहे हैं, कुछ एलान किए हैं। प्रत्येक चार साल में सरकार अपने कर्मचारियों को उनकी पसंद के किसी जगह की यात्रा के लिए एलटीसी देती है। इसके अलावा एक एलटीसी उन्हें उनके गृह राज्य की यात्रा के लिए दिया जाता है। सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से कर्मचारियों के लिए इस साल यात्रा करना मुश्किल है। ऐसे में सरकार ने उन्हें नकद वाउचर देने का फैसला किया है। इसे 31 मार्च 2021 तक खर्च करना होगा।
LTC कैश वाउचर स्कीम के तहत LTC के बराबर कैश का भुगतान रिम्बर्समेंट के जरिए किया जाएगा जिसमें लीव इनकैशमेंट और LTC का किराया शामिल है। इस स्कीम का फायदा कर्मचारी उस स्थिति में ले सकते हैं, अगर वे 2018-21 के बीच एक LTC के बदले इसका चुनाव करते हैं।
इस स्कीम का चुनाव करने वाले कर्मचारियों को 31 मार्च 2021 से पहले सामान या सेवाओं को खरीदना होगा जिनकी कीमत किराये की 3 गुना और लीव इनकैशमेंट कवर के बराबर हो। और इस अमाउंट को उन सामान पर खर्च करना होगा जिन पर 12 फीसदी उससे ज्यादा का जीएसटी हो और खरीदारी डिजिटल माध्यम के जरिए GST रजिस्टर्ड विक्रेता से करनी होगी।
LTC के बदले स्पेशल पैकेज से किसे फायदा मिलेगा ?
यह स्कीम केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSUs) के कर्मचारियों के लिए है। हालांकि, नोटिफिकेशन के मुताबिक टैक्स कंसेशन के लिए राज्य सरकार और निजी क्षेत्र के उन कर्मचारियों को मंजूरी दी जाएगी , जो वर्तमान में LTC के लिए योग्य हैं।
LTC केबदलेस्पेशलपैकेजकोकैसेकैलकुलेटकरें?
LTC के बदले स्पेशल पैकेज कर्मचारियों के खर्च से पता चलता है. इसलिए अगर कर्मचारी लीव इनकैशमंट की पूरी राशि और LTC किराये की 3 गुना राशि (बताई गई स्लैब) खर्च करता है, तो रिम्बर्समेंट की राशि कुल लीव इनकैशमेंट और कुल LTC किराये के बराबर होगी। अगर वह कम खर्च करता है, तो रिम्बर्समेंट की राशि उसी सीमा के मुताबिक तय होगी । इसे आसानी से ऐसे समझा जा सकता है:
Particulars
Amount in INR
Amount in INR
Leave Encashment (LE) for 10 Days
1,35,000
Fare value (LTC) as per limit specified in the office memorandum
20,000
Family of 4 Total : LTC
80,000
Total Value of eligible reimbursement under LTC special package
2,15,000
Amount to be spent by Employee for full reimbursement of LE + LTC
LE to be spent equal to its value
1,35,000
LTC Fare to be spent 3 times of its value
2,40,000
Total amount to be spent by employee
3,75,000
तो इस तरह से आपको इस स्कीम के तहत रिंबर्समेंट मिलेगा।
अब सवाल आता है की क्या यह फायदे का सौदा है?
दोस्तों, अगर आपकी अगले 6 महीने में खरीदारी की योजना है तो अपने फायदे के लिए आप इस स्कीम को चुन सकते हैं। और अगर आपकी खरीदारी की कोई योजना नहीं है तो आपको यह विकल्प नहीं चुनना चाहिए। क्योकि सिर्फ टैक्स डिडक्शन के लिए तीन गुना खर्च करना कोई समज़दारी नहीं।
इस विकल्प को चुनने वालों को सोच-समझकर फैसला करने की जरूरत है। इसमें काफी उलझन है। जैसे उन लोगों का क्या होगा जिन्होंने इस साल टैक्स की नई व्यवस्था को चुना है। इस व्यवस्था के तहत आप कम रेट पर इनकम टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको सभी तरह एलटीए सहित सभी तरह के डिडक्शन से हाथ धोना पड़ेगा।
सीधे सीधे शब्दों में बात करे तो उदाहरण के लिए इस वित्त वर्ष के लिए आपका एलटीए (लीव ट्रैवल अलाउंस) 1 लाख रुपये है। टैक्स फ्री अलाउंस के तौर पर इसे क्लेम करने के लिए आपको यात्रा का टिकट दिखाना पड़ेगा। दूसरा विकल्प यह है कि इस पर 30 हजार रुपये टैक्स काएं। अब सरकार मौका दे रही है कि आप गोवा या केरल की यात्रा किए बगैर 30 हजार रुपये बचा सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको 3 लाख रुपये की खरीदारी करनी पड़ेगी। और ३० हज़ार बचने के लिए ३ लाख की खरीदारी करना कोई अक्लमंदी तो नहीं।
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा। और हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा। धन्यवाद !