Subhadra scheme: एक करोड़ महिलाओं को 50000 रुपये देने की स्कीम, किसको मिलेगा सुभद्रा योजना का लाभ?

Share

देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस कड़ी में एक नई योजना महिलाओं के लिए बहुत जल्द लांच होने वाली है। ओडिशा सरकार राज्य की महिलाओं को सौगात देने वाली है। इस योजना का लाभ एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा। पात्र महिलाओं को हर साल सरकार की ओर से 10 हजार रुपए की नकद राशि दी जाएगी। यह योजना अभी पांच साल के लिए शुरू की गई है। पांच साल में प्रत्येक महिला को 50 हजार रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे। राज्य सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। योजना का एसओपी भी जारी कर दिया गया है।  ओडिशा सरकार की तरफ से योजना के लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया गया है।

राज्य की महिलाओं को वित्तीय मदद देने के इरादे से ओडिशा कैबिनेट की बैठक में बीते दिनों सुभद्रा योजना को मंजूरी दी गई।  पीएम मोदी 17 सितंबर को इस योजना को लॉन्च करेंगे।  योजना की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के पुरी में कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा आएंगे।  इस दौरान पीएम मोदी सभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे।  इस योजना के तहत आने वाले पांच वर्षों तक ओडिशा की महिलाओं को 50 हजार रुपये का सरकारी अनुदान दिया जाएगा।  इस योजना का लाभ राज्य की महिलाओं को मिलेगा। दोस्तों आज हम इसी स्कीम के बारे में डिटेल में जानेगे की किसे मिलेगा इस योजना के अंतर्गत लाभ ? और कैसे करवा सकते है इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन ? तो चलिए शुरू करते है

ओडिशा की भाजपा सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री  मोहन चरण माझी ने योजना का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री माझी ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 2024-25 से 2028-29 तक चलेगी और इसके लिए 55825 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।  महिलाओं को आगामी 5 साल तक हर साल 10 हजार रुपए मिलेंगे। यह राशि लाभार्थी के आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। योजना की निगरानी सुभद्रा सोसायटी करेगी जिसका गठन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।

महिलाओं को मिलेंगे 50,000 रुपये

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में इस योजना की घोषणा करते हुए बताया कि यह योजना 2024-25 से 2028-29 तक चलेगी। सुभद्रा योजना के लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। प्रत्येक महिला को सालाना 10,000 रुपये (5,000 रुपये की दो किश्तों में) दिए जाएंगे। ये पैसा रक्षाबंधन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिया जाएगा। पांच सालों में एक महिला को कुल 50,000 रुपये मिलेंगे। आइये जानते है की सुभ्रदा योजना, ओडिशा की पात्रता क्या है ?

सुभ्रदा योजना, ओडिशा की पात्रता इस प्रकार है :

Øसुभद्रा योजना का लाभ केवल ओडिशा की महिलाओं को मिलेगा।

Ø21 वर्ष से अधिक व 60 साल से कम उम्र की महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी।

Øयोजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा जो आर्थिक रूप से मजबूत श्रेणी में शामिल नहीं है।

Øओडिशा की भाजपा सरकार चालू वित्तवर्ष में 1 करोड़ महिलाओं को लाभ देने की योजना पर काम कम रही है।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ:

ओडिशा की इन महिलाओं को सुभद्रा योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिसकी डिटेल इस प्रकार है :

Øआर्थिक रूप से संपन्न महिलाओं को योजना से बाहर रखा गया है।

Øसरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Øआयकर देने वाली महिलाओं को भी पात्र नहीं माना गया है।

Øयदि कोई महिला सरकार की किसी अन्य योजना से हर साल 18000 रुपए या इससे ज्यादा का फायदा उठा रही है तो उसे भी लाभ नहीं मिलेगा।

सुभद्रा योजना में ऐसे करना होगा आवेदन

ओडिशा की विधानसभा में सुभद्रा योजना की घोषणा होने के साथ ही राज्य की महिलाएं यह जानना चाहती हैं कि वे योजना में आवेदन कैसे कर सकती हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आंबनबाड़ी केंद्र, प्रखंड कार्यालय, सेवा केंद्र और जनसेवा केंद्र में जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन पूर्णतया नि:शुल्क होगा। महिलाओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाएगा। साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए एक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा।

सुभ्रदा डेबिट कार्ड भी मिलेगा

सुभद्रा योजना में हर साल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के अलावा महिलाओं को सुभद्रा डेबिट कार्ड भी जारी किया जाएगा। सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को सुभद्रा डेबिट कार्ड जारी करेगी। इस योजना की लाभार्थियों में से डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाली 100 महिलाओं की पहचान की जाएगी और उन्हें 500 रुपए का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा।