RSMSSB New Vacancy 2020 / लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर्स के पद पर यहां निकली है सरकारी नौकरी , ऐसे करें आवेदन

Share

दोस्तों, अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर्स के पद पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है।  अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूर्ण करते हैं और राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की इस वैकेंसी में रुचि रखते हैं , तो आप 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  इस वैकेंसी के लिए वो लोग भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास कोई जॉब एक्सपीरियंस नहीं है यानी कि फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं।  आज हम इन्हीं वैकेंसी के बारे में सारी जानकारी लेंगे।

पदों का विवरण

कब तक कर सकते हैं आप आवेदन

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत – 18 जून 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख – 2 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले Gen/OBC-CL/EWS कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 450 रुपए, OBC-NCL/EBC कैटेगरी वाले को 350 रुपए और SC/ST/PWD कैटेगरी वाले कैंडिडेट को 250 रुपए जमा करने हैं।  फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या दूसरे मोड के जरिये कर सकते हैं।  एक बार फीस जमा होने पर किसी भी दशा में वापिस नहीं की जाएगी।

आयु

आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयु की गणना  1 जनवरी 2021 से की जाएगी।  1 जनवरी 2021 को आवेदक 18 वर्ष की आयु कंप्लीट कर चुका हो और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो।

योग्यता

लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर्स पद हेतु आवेदक को सीनियर सेकेंडरी में बायोलॉजी या मैथमेटिक्स और मेडिकल लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफी में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ-साथ उम्मीदवार को आवेदन की अंतिम तिथि तक राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

पे स्केल

उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स के लेवल 8 के मुताबिक वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार को इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर खुद को रजिस्टर करना होगा और अपना एप्लीकेशन अंतिम तिथि यानि 2 जुलाई 2020 तक सबमिट करना होगा।  इस वैकेंसी में कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया

यदि कोई उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कराना चाहता है तो आवेदन प्राप्ति की अंतिम दिनांक के पश्चात 7 दिनों के अंदर अंदर निर्धारित शुल्क ₹300 देकर ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकता है। इसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार का संशोधन या परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवेदक अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और इसके साथ साथ किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना/स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा इस फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। फोन नंबर है 0141-2722520.

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आवेदन की नोटिफिकेशन को पूरा जरूर पढ़ें ।

इन भर्तियों के लिए जारी नोटिफिकेशन के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशिल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशिल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करे।