Post Office National Saving Certificate (NSC) Scheme | National Saving Certificate (NSC) | NSC-2020 | राष्ट्रीय बचत योजना

Share

दोस्तों कब किस पर बुरा वक्त आ जाए कुछ कह नहीं सकते। इसलिए बड़े बुजुर्ग हमेशा से यही सीख देते आए हैं कि हमेशा ही कुछ बचत करके चलें, ताकि बुरे वक्त में वो पैसा आपके काम आए। लेकिन, आज के समय में हमारे सामने इतने सारे निवेश के विकल्प मौजूद हैं कि हम समझ ही नहीं पाते कि कहां और कैसे अपना पैसा निवेश करें।

तो आज के आर्टिकल में हम आपकी इसी दुविधा को दूर करने की कोशिश करेंगे।

दोस्तों अगर आप छोटी छोटी इन्वेस्टमेंट से स्टार्ट करना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस स्कीम में 5 लाख रुपये निवेश किए हुए हैं। तो चलिए दोस्तों जानते है की कैसे ये स्कीम आपके लिए फायदेमंद है, कितना इसमें इंटरेस्ट मिलता है, कैसे आप ओपन करा सकते है और इस स्कीम की सारी जानकारी ।

दोस्तों अगर आप अपनी बचत को कहीं ऐसी जगह निवेश करने का मन बना रहे हैं, जहां फायदा ज्यादा मिले और टैक्स भी बचे तो नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) बेहतर विकल्प हो सकता है आपके लिए। NSC में आपका पैसा एक दम सुरक्षित है। और सुरक्षा की गारंटी इसे और भी बेहतर विकल्प के तौर पर प्रस्तुत करती है । दोस्तों हाल ही में हम सब जानते है की यस बैंक की क्या हालत है और जिन जिनके पैसे भी यस बैंक में जमा है उन लोगो की क्या हालत है। कितनी घबराहाट है सबको , सब परेशां है की उनका पैसा मिलेगा या नहीं मिलेगा , और मिलेगा तो कितना मिलेगा ?

NSC इस सब से आपको रहत देती है क्योकि ये एक सरकारी योजना है और शत प्रतिशत सुरक्षित है । इस योजना की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये योजना सरकारी है। यानी एक तो आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और दूसरा ये कि सरकार ने जितना कहा है उतना रिटर्न आपको मिलेगा। इसके अलावा आपको बहुत भागदौड़ नहीं करनी।

NSC में कौन कर सकता है इन्वेस्ट

कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। आप अपने बच्चों के नाम पर भी इसे खरीद सकते हैं। इन सर्टिफिकेट की मैच्योरिटी अवधि 5 साल होती है। ब्याज हर साल जुड़ता है और कपांउड इंटरेटस्ट की ताकत से ये पैसा लगातार बढ़ता जाता है। 

आइये अब जानते है की कौन-कौन ले सकता है इस स्कीम का लाभ :

1. कोई भी व्यस्क

2. जॉइंट अकाउंट (ज्यादा से ज्यादा 3 व्यक्ति )

3. नाबालिक जिसकी आयु 10 वर्ष से ज्यादा हो

4. कोई भी व्यस्क किसी नाबालिक के लिए

5. किसी भी unsound mind के व्यक्ति के लिए उसका Guradian ओपन करा सकता है

NSC का फॉर्मेट

दोस्तों पहले NSC एक सर्टिफिकेट ले तौर पर मिलता था लेकिन 01.07.2016 के बाद से ये एक पासबुक की फॉर्म में इशू किया जाता है ।

ब्याज दर

दोस्तों अगर ब्याज दर की बात करे तो NSC बहुत ही बेहतर ब्याज दर ऑफर करता है । वर्तमान में NSC 7.9% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है जो किसी भी बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट की तुलना में बहुत ज्यादा है । यहाँ तक की पोस्ट ऑफिस की पांच वर्ष की फिक्स्ड डिपाजिट की तुलना में भी ये ब्याज दर ज्यादा है । NSC पर ब्याज दर सालाना कंपाउंड की और maturity पर इसका भुगतान किया जाता है । अगर आप NSC में INR 1000/-  निवेश करते है तो पांच साल बाद आपको  INR 1463 मिलेंगे।

दोस्तों, NSC की ब्याज दर सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के मुकाबले भले ही कम है लेकिन बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में ये काफी आकर्षक है। साल 2020 में जब NSC का इन्ट्रेस्ट रेट 7..9% है तभी स्टेट बैंक में पांच साल का FD कराने पर केवल 6.25% सालाना का ब्याज मिल रहा है। यानी FD के बजाय अगर आप NSC खरीदेंगे तो 1.65% ज्यादा ब्याज मिलेगा। तो इस तरह NSC बहुत ही बेहतर रिटर्न आपको ऑफर कर रहा है ।

निवेश सीमा 

दोस्तों NSC में आप कम से कम 1000/-  रूपए से अपना निवेश प्रारम्भ कर सकते है । और मैक्सिमम निवेश की कोई सीमा नहीं है । आप जितना चाहे उतना पैसा NSC में निवेश कर सकते है । 1000/- के ऊपर आप Rs। 100/- के गुणक में जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकते है ।

ब्याज की गणना

दोस्तों, NSC पर ब्याज की गणना तो सालाना आधार पर होती है। लेकिन जो ब्याज बनता है, उसका भुगतान हर साल नहीं होता। ब्याज का भुगतान NSC की मेच्योरिटी पूरी होने पर ही होता है। खाता खुलवाते समय की ब्याज दर ही अंत तक रहती है


निश्चित ब्याज दर पूरी अवधि के लिए 

दोस्तों  NSC की ब्याज दर, सरकार हर तिमाही के पहले घोषित करती है। लेकिन, किसी नई ब्याज दर का प्रभाव पहले से खरीदे गए NSC पर नहीं पड़ता। दरअसल, आप जिस दिन NSC खरीदते हैं, उस समय जो भी ब्याज दर लागू होती है, वही ब्याज दर आगे मेच्योरिटी पूरी होने तक बनी रहती है। बीच में ब्याज दर घटने पर आपके NSC पर ब्याज कम नहीं होगी और ब्याज दर बढ़ने पर आपके NSC पर ब्याज बढ़ेगी भी नहीं।

मेच्योरिटी के बाद एनएससी न भुनाने पर क्या होगा ?

दोस्तों NSC की निर्धारित ब्याजदर सिर्फ उसकी परिपक्वता अवधि (Maturity Period) तक ही लागू रहती है। अगर मेच्योरिटी के बाद भी आप उसे भुनाते नहीं हैं तो उस पर NSC की ब्याज दर से ब्याज मिलना बंद हो जाएगी। आगे की अवधि के लिए उस पर डाकघर बचत खाते की तरह (4 प्रतिशत) ब्याज मिलेगी। यह 4 प्रतिशत ब्याज भी सिर्फ अगले दो साल तक ही मिलेगी। ये अतिरिक्त 2 साल पूरे होने के बाद फिर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।

टैक्स छूट 

दोस्तों जब आप एनएससी में पैसा लगाते हैं तो उस रकम पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है।

इसके साथ साथ एनएससी  में साल दर साल जो ब्याज मिलता है उस पैर भी टैक्स छूट मिलती है । दरअसल हर साल जो ब्याज बनता है वो अपने आप फिर से निवेशित हो जाता है और आपको ब्याज पर ब्याज मिलता है। यानी सालाना ब्याज आपके हाथ नहीं आता है। लेकिन यही ब्याज आपकी टैक्सेबल इनकम में जुड़ जाता है। पर दूसरी तरफ इसी ब्याज को आप 80सी के तहत निवेश भी मान सकते हैं। यानी हर साल जो ब्याज अपने आप निवेशित हो रहा है उस रकम को आप 80सी टैक्स छूट में डाल सकते हैं।

अब आप कहेंगे कि अगर टैक्स छूट देकर उस रकम को टैक्सेबल इनकम से घटाना ही है तो जोड़ा ही क्यों गया । दरअसल इस प्रक्रिया की वजह से लाभ उन्ही लोगों को मिलता है जिन्होने सेक्शन 80C की सीमा को पार नहीं किया है। अगर सेक्शन 80सी की लिमिट पार हो रही है तो फिर इस ब्याज पर टैक्स लगेगा और आपको इसका बोझ उठाना पड़ेगा।

दोस्तों 4 वर्षो का ब्याज इसी स्कीम में निवेश हो रहा है और उस पैर भी ब्याज मिलता है इसीलिए उसे निवेश मानकर उस पैर टैक्स छूट का लाभ मिलता है लेकिन पांचवे वर्ष सारा ब्याज मिल जाता है और NSC परिपक्वा हो जाती है इसीलिए पांचवे वर्ष मिलने वाले ब्याज पर आपको कोई छूट का लाभ नहीं मिलता बल्कि उस पर आपको टैक्स देना होता है ।

दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर भी कर सकते हैं

एनएससी सर्टिफिकेट NSC VIII, मेच्योरिटी के पहले, किसी अन्य व्यक्ति के नाम ट्रांसफर भी किए जा सकते हैं। हालांकि, ऐसा सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है।

तो दोस्तों देखा आपने की ये स्कीम कितनी अच्छी है और बेहतर रिटर्न के साथ साथ आपका पैसा भी इस स्कीम में बिलकुल सुरक्षित है। दोस्तों उम्मीद करते है की हमारा आज का आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा । अगर इस स्कीम से जुडी कोई और जानकारी आप जानना चाहते हो तो हमे कमेंट करके बताइये । धन्यवाद् !

View Comments (1)