Post Office Kishan Vikas Patra (KVP) Scheme in Hindi | Kisan Vikas Patra Post Office Scheme | KVP |किसान विकास पत्र

Share

दोस्तों एक जमाना था जब लोग पैसा डबल करने के लिए किसाना विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में ही निवेश करते थे। पहले इस स्कीम का नाम इंदिरा विकास पत्र होता था । लेकिन वर्तमान में बहुत सी आकर्षक चमकदार योजनाओं की भीड़ में इसका जिक्र नहीं होता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की इस स्कीम का कोई फायदा नहीं है । आज भी ये स्कीम बेहतरीन है क्योंकि ये स्कीम बैंक से अच्छा ब्याज देती है और सुरक्षा की गारंटी भी है। दरअसल अगर आप चाहतें हैं  कि आप जो पैसा आज जमा करे वो आपको दोगुना होकर मिले तो ये स्कीम सबसे अच्छी है। देश के ग्रामीण और छोटे शहरी इलाकों के लोगों की फाइनेंसियल प्लानिंग में KVP एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरा है ।  

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम इसी योजना के बारे में विस्तार में जानेगे । क्या है ये योजना ? कितना ब्याज मिलता है? कितने समय में होगा आपका पैसा दोगुना? क्या कोई टैक्स बेनिफिट भी मिलता है इस स्कीम में ? और इसके सारे फीचर्स भी जानेगे ।  तो चलिए शुरू करते है

दोस्तों पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम किसान विकास पत्र (KVP) निवेश का एक पुराना और सुरक्षित माध्यम रहा है।वर्तमान में किसान विकास पत्र में निवेश पर 7।6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। किसान विकास पत्र जैसी छोटी बचत योजनाओं पर लागू ब्याज दरों की वित्त मंत्रालय द्वारा तिमाही आधार पर समीक्षा की जाती है। 31 मार्च को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए भी वित्त मंत्रालय ने ब्याज के मौजूदा स्तर को बनाए रखा है। किसान विकास पत्र योजना पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) की तरह ही सरकार-संचालित लघु बचत योजनाओं का हिस्सा है।

आइये सबसे पहले जानते है की किसान विकास पत्र (KVP) क्या है ?

दोस्तों किसान विकास पत्र या KVP एक प्रकार के सरकारी बांड हैं। जब आप इस स्कीम में पैसा जमा करते हैं तो इसके बदले आपको ये किसान विकास पत्र का बॉन्ड या सर्टिफिकेट मिल जाता है। पहले आपको किसान विकास पत्र एक सर्टिफिकेट की फॉर्म में मिलते थे लेकिन अब ये एक पासबुक की फॉर्म में मिलते है । इस पासबुक में लिखा होता है कि कितने वक्त बाद आपका पैसा दोगुना होकर मिलेगा।

2014 में दोबारा शुरू की गई थी योजना

दोस्तों देश के निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को सुरक्षित और फायदेमंद निवेश विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार ने 1988 में इस योजना को शुरू किया था। देश के ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में यह काफी पॉपुलर हुई थी। बाद में, इस योजना के दुरुपयोग की शिकायतों के चलते 2011 में  सरकार ने इसे बंद कर दिया था । इस योजना के ज़रिये लोगो के काले धन को सफ़ेद करने की शिकायतों के चलते इसे बंद किया गया था । लेकिन ये योजना छोटी बचत योजनाओ में इतनी पॉपुलर थी की सरकार ने  2014 में कुछ नए नियमों व शर्तों के साथ इसे फिर शुरू कर दिया । 

दोस्तों वर्तमान में KVP 1000, 5000, 10,000 और 50,000 रुपए के मूल्यवर्गों (Denominations) में उपलब्ध हैं। अपनी सुविधानुसार, आप किसी भी कीमत के और कितने भी किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं।

मूल्य वर्ग क्या होता है ?

दोस्तों मूल्य-वर्ग या denomination को आप सरल शब्दों में रुपयों के नोट जैसा समझ सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपको 1 लाख रुपए के किसान विकास पत्र खरीदने हैं तो आप चाहें तो 1,000-1,000 के 100 किसान विकास पत्र खरीद लें। या फिर 5000-5000 के 20 किसान विकास पत्र खरीद लें। या फिर 50,000-50,000 के सिर्फ 2 किसान विकास पत्र खरीद लें। आप इस रकम को मिश्रित मूल्य वर्गों में भी खरीद सकते हैं। जैसे कि, एक 50,000 का, दो 10,000 के और छह 5000 के।

आइये अब जानते है की कौन खरीद सकता है किसान विकास पत्र

कोई भी वयस्क व्यक्ति अपने नाम पर या नाबालिग यानी बच्चे की ओर से इसे खरीद सकता है। बच्चे के नाम पर किसान विकास पत्र खरीदने की स्थिति में, आपके सामने दो तरह की स्थिति बनती है।अगर बच्चा 10 साल की उम्र का है तो वह सीधे भी अपने नाम पर भी किसान विकास पत्र खरीद सकता है। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो वह स्वतंत्र रूप से अपने नाम पर किसान विकास पत्र नहीं खरीद सकता। उसकी ओर से सिर्फ उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही खरीद सकते हैं। आप किसान विकास पत्र को संयुक्त रूप से तीन व्यक्ति मिलकर भी खरीद सकते है । किसी unsound मंद के व्यक्ति की तरफ से भी कोई व्यक्ति उसका गार्डियन बन कर किशन विकास पत्र खरीद सकता है ।

50 हजार से ज्यादा के KVP खरीदने पर पैन नंबर अनिवार्य

दोस्तों, 2014 में जब दोबारा केवीपी जारी किये गए तो उनमे ये शर्त थी की अगर आपको 50,000 रुपए से ज्यादा रकम के किसान विकास पत्र खरीदने है तो आपको अपना पैन नंबर देना अनिवार्य होगा।

वही अगर आप KVP में 10 लाख रुपए से ज्यादा अमाउंट निवेश करना चाहते है तो आपको अपनी आमदनी के स्रोत का प्रमाणपत्र यानि इनकम सोर्स प्रूफ भी जमा करना पड़ेगा ।

आइये अब जानते है की कितना मिलता है रिटर्न?

दोस्तों, वर्तमान में इस योजना में निवेश पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। अगर आप आज KVP  में

 पैसा निवेश करते है तो आपका निवेश किया गया अमाउंट 113 महीने (नौ साल और पांच महीने) की अवधि में दोगुनी हो कर आपको मिलेगा ।

निवेश की सीमा

दोस्तों पोस्ट ऑफिस की ये योजना एक छोटी बचत योजना के अंदर आती है ।  इस योजना में आप कम से कम एक हज़ार रूपए से आपने निवेश शुरू कर सकते है और मैक्सिमम अमाउंट की कोई सीमा नहीं है । आप जितना चाहे उतना पैसा इस स्कीम में निवेश कर सकते हो ।

KVP आप कहा से खरीद सकते हैं?

दोस्तों आप अपने पास के किसी भी पोस्ट ऑफिस ये डाकघर से किसान विकास पत्र (KVP) खरीद सकते है ।

नामांकन

दोस्तों , इस स्कीम में नॉमिनेशन की भी सुविधा उपलब्ध है।

प्रीमैच्योर निकासी

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की इस योजना में आपको आपका पैसा डबल होके मिलता है । इसीलिए ये योजना लम्बी अवधि की होती है । वर्तमान में इस योजना की अवधि ११३ महीने है । लेकिन अगर आपको इस बीच पैसे की ज़रुरत पड़ जाये तो क्या आप इस स्कीम से पैसा निकल सकते है ?

दोस्तों पहले ढाई साल तक आप इस योजना से कोई पैसा नहीं निकल सकते लेकिन खरीद की तारीख से ढाई साल की अवधि के बाद KVP प्रमाणपत्रों में निवेश की गई राशि का प्रीमैच्योर भुगतान आप प्राप्त कर सकते हैं। ढाई साल के बाद प्रीमैच्योर निकासी के मामले में व्यक्ति को हर 1,000 रुपये के निवेश पर 1,173 रुपये मिलेंगे। तीन साल बाद यह रकम बढ़कर 1,211 रुपये तक हो जाएगी। साढ़े तीन साल बाद 1,000 रुपये के बदले 1,251 रुपये मिलेंगे।

दोस्तों इस योजना में निकासी की रकम धीरे-धीरे बढ़ती रहती है। 9 साल 5 महीने बाद यही रकम दोगुनी हो जाएगी। केवीपी सरकार की खास छोटी बचत स्कीम है। इसमें चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। अन्य छोटी बचत स्कीमों की तरह हर तिमाही सरकार इसकी ब्याज दर तय करती है।

ट्रांसफर

दोस्तों आप जरूरत पड़ने पर अपने किसान विकास पत्र को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होता है। वही अगर आप अपना निवेश स्थान बदल रहे है  या अन्य किसी कारणवश जरूरी होने पर अपने अकाउंट का दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी करा सकते हैं। ये सुविधा भी आपको मिलती है इस योजना में ।

तो दोस्तों देखा आपने की ये योजना एक छोटी बचत योजना के तौर पर कितनी लाभदायक है । आप इस योजना के ज़रिये अपनी छोटी छोटी बचत से एक बड़ा अमाउंट जोड़ सकते है । तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा । हमारा आज का आर्टिकल कैसा लगा ये हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइये। और हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये ।धन्यवाद !

View Comments (2)