प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) लांच की थी। उत्तर प्रदेश, ओडिशा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के सभी गांव में बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से सौभाग्य योजना की शुरुआत 25 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर की गयी थी। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) विशेष रूप से गरीब लोगों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है। जिन लोगों का नाम साल 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में है, उन्हें सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाता है। जिन लोगों का नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना में नहीं है, उन्हें बिजली का कनेक्शन सिर्फ 500 रुपये के शुल्क पर मिल सकता है। ऐसे लोग यह 500 रुपये भी दस आसान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। आज हम इसी योजना के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है :
आइये दोस्तों सबसे पहले जानते है की सौभाग्य योजना क्या है?
दोस्तों, जैसे की आप लोग जानते है कि देश में बहुत से ऐसे घर जाना पर अभी भी बिजली नहीं है और वह के लोग आर्थिक रूप से गरीब होने के कारण बिना बिजली के ही जीवन यापन कर रहे है । जिससे उनको बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना को आरम्भ किया है। इस योजना के ज़रिये देश के जिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में गरीब परिवारों के घरो में बिजली नहीं है उन्हें मुफ्त में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करना और उनके घरो को रोशन करना जिससे वह आराम पूर्वक अपना गुजर बसर कर सकें।