नेशनल फर्टीलिज़ेर्स लिमिटेड (NFL) की डीलरशिप कैसे ले ? | किसान यूरिया की डीलरशिप कैसे ले ?

Share

दोस्तों अगर आप एक किसान है या फिर आप खेती से जुड़े किसी बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो आपने किसान यूरिया के बारे में जरूर सुना होगा।  किसान यूरिया नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी का एक प्रोडक्ट है। दोस्तों एनएफएल एक बहुत पुरानी मिनी रत्न कंपनी है। और इसकी डीलरशिप लेकर आप एक अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।  तो अगर आप भी फर्टिलाइजर से जुड़ा हुआ कोई बिजनेस करना चाहते हैं और एनएफएल की डीलरशिप यानी कि किसान यूरिया की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है।  आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एनएफएल की डीलरशिप ले सकते हैं ? और शुरू कर सकते हैं अपना खुद का बिज़नेस। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं :

दोस्तों अगर आप किसान यूरिया की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको यह डीलरशिप NFL यानी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा दी जाती है। यह कंपनी एक भारत सरकार की यूरिया उर्वरक कंपनी है।  आप इस कंपनी से डीलरशिप कैसे ले सकते हैं इससे पहले आइए जानते हैं इस कंपनी के बारे में।  ये कंपनी फर्स्ट कैटेगरी की मिनी रत्ना कंपनी है। जिसका रजिस्टर्ड ऑफिस नई दिल्ली में है । यह कंपनी 23 अगस्त 1974 को बनाई गई थी। एनएफएल अपने प्रोडक्ट किसान ब्रांड के अंदर बेचती है। एनएफएल बीजों के उत्पादन में भी संलग्न है और किसान बीज ब्रांड से अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। दोस्तों , एनएफएल ने अप्रैल से अगस्त 2020 के दौरान  23.81 लाख मैट्रिक टन की कुल उर्वरक की बिक्री की है।  जो की पिछले साल के इसी अवधि के तुलना में 16 परसेंट ज्यादा है।

तो अब इससे आपको यह तो समझ आ ही गया होगा कि एनएफएल कितनी बड़ी कंपनी है।  कोरोना की वजह से लॉकडाउन के चलते भी इस कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले अपने उर्वरक की बिक्री में बढ़ोतरी की है जो बहुत बड़ी बात है। और फिर यह एक मिनी रत्ना कंपनी भी है तो इस कंपनी की डीलरशिप लेकर अगर आप अपना बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।

आइए अब जानते हैं कि कैसे कर सकते हैं आप एनएफएल की डीलरशिप के लिए आवेदन :

दोस्तों, एनएफएल के द्वारा अपने डीलर्स वैकेंसी कॉर्नर में समय-समय पर जिस जगह भी डीलर की रिक्वायरमेंट होती है उस जगह के लिए वैकेंसी निकाली जाती है।  आपको समय-समय पर उनकी वेबसाइट को चेक करते रहना पड़ेगा और जब भी आपके एरिया में एनएफएल की वैकेंसी निकले तब आप उस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।  वेबसाइट के साथ-साथ डीलर वेकन्सी की डिटेल्स न्यूज़ पेपर में भी निकालती है। आप न्यूज़पेपर से भी अपडेटेड रह सकते हैं। जैसे आप यहां पर देख सकते हैं एनएफएल की वेबसाइट पर कि पहले ही यूपी और उत्तराखंड स्टेट के लिए वैकेंसी निकली थी।  और फिर उसके बाद कर्नाटक स्टेट के लिए वैकेंसी निकली है। इस तरह से समय-समय पर एनएफएल अपनी डीलर्स के लिए वैकेंसीज निकालता रहता है।

अब जब आपकी  जगह के लिए डीलर की वैकेंसी निकली हो तब आप कैसे आवेदन कर सकते हैं :

जब आप के स्टेट के लिए एनएफएल की डीलर वैकेंसी निकली हो तो आपको सबसे पहले डिटेल वैकेंसीज पर क्लिक करके देख लेना चाहिए कि किस-किस जगह के लिए वैकेंसी निकली है। अगर आप की जगह उसमे आती है जहां पर आप अपने NFL की डीलरशिप खोलना चाहते हैं तो उसके बाद आपको डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।  और इस एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करना होगा। इस एप्लीकेशन को फिल करने के साथ-साथ आपको ईएमडी यानी कि अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट जिसको हम सिंपल भाषा में बयाना जमा राशि या फिर एडवांस भी कहते हैं वह आपको देना होगा।  किसान यूरिया की डीलरशिप या एनएफएल की डीलरशिप लेने के लिए आपको कितनी EMD देनी होगी :

  1. Rs. 100,000 for General Category
  2. Rs. 50,000 for Special Category
  3. Rs. 25,000 for Reserved Category

आइए जानते हैं कि NFL की डीलरशिप के लिए कौन कर सकता है :

आवेदन दोस्तों कोई भी कंपनी चाहे पब्लिक हो या प्राइवेट, पार्टनरशिप फॉर्म या प्रोपराइटरशिप फर्म या फिर कोऑपरेटिव सोसाइटी और इंस्टिट्यूशन  डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तो इसका मतलब यह है कि आप अपनी इंडिविजुअल कैपेसिटी में NFL की डीलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते । अगर आप एनएफएल की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको एक पार्टनरशिप फर्म या प्रोपराइटरशिप फर्म बनानी होगी तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

एक एप्लीकेंट को एनएफएल की मैक्सिमम दो डीलरशिप एक ही नाम के अंदर दी जा सकती है।

कौन आवेदन कर सकता है और कितनी EMD देनी होगी यह तो हमने बता दिया। आइए अब जानते हैं कि आवेदन करने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे :

  1. प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी- एप्लीकेंट आधार कार्ड (पार्टनरशिप फर्म के केस में सभी पार्टनर उसके आधार कार्ड और कंपनी के केस में सभी डायरेक्टर्स के आधार कार्ड )
  2. कॉपी ऑफ पैन कार्ड और जीएसटी नंबर
  3. रिजर्व कैटेगरी और स्पेशल कैटेगरी के केस में उनका सर्टिफिकेट
  4. पार्टनरशिप फॉर्म के केस में पार्टनरशिप डीड और प्रोपराइटरशिप के केस में एफिडेविट फॉर प्रोपराइटरशिप फर्म
  5. कोऑपरेटिव सोसायटी के केस में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  6. अगर एप्लीकेंट एक कंपनी है तो उसका मेमोरंडम और आर्टिकल
  7. जो भी व्यक्ति एनएफएल के साथ डीलिंग के लिए ऑथराइज होगा उसकी फेवर में ऑथराइजेशन लेटर
  8. एनएफएल के प्रोडक्ट की 1 साल के लिए सीजन वॉइस सेल कमिटमेंट
  9. रीसेंट दो कलर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  10. प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट और बैलेंस शीट की लास्ट 3 साल की कॉपी अगर अवेलेबल है तो
  11. वैलिड फर्टिलाइजर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट FRC की कॉपी , अगर उपलब्ध है तो
  12. बैंक सर्टिफिकेट
  13. कॉपी ऑफ लेटेस्ट इनकम टैक्स रिटर्न्स और जीएसटी रिटर्न्स
  14. assets की लिस्ट और
  15. एजुकेशन क्वालीफिकेशन सर्टिफिकेट

एनएफएल की डीलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास यह सारे डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए।

यह सारे डॉक्यूमेंट जब आपके पास उपलब्ध हो उसके बाद आप अपना डीलरशिप का फॉर्म भरना स्टार्ट कीजिए।  डीलरशिप का फॉर्म जब आप डाउनलोड करेंगे तो उसी फॉर्म में नीचे आपको इंस्ट्रक्शंस मिलेंगे। आवेदन फॉर्म को भरने से पहले आप एक बार वह सारे इंस्ट्रक्शंस जरूर पढ़ लीजिए और उन सारे इंस्ट्रक्शंस को ध्यान में रखकर ही उस आवेदन फॉर्म को भरिए।

यह देखिए आवेदन फॉर्म में सबसे पहले आपको अपनी फर्म का नाम देना होगा। अपना एड्रेस फिल करना होगा।  अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी। जिस भी कैटेगरी के अंदर आप आवेदन कर रहे हैं वो सेलेक्ट करनी होगी। अपनी एजेंसी का आपकी फर्म का जो है पूरा डिटेल देना होगा।  कि आपकी प्रोपराइटर शिप फॉर्म है या पार्टनरशिप फॉर्म है या बॉडी कॉरपोरेट है या कोऑपरेटिव सोसाइटी है उनकी सारी डिटेल्स आपको यहां पर देनी होगी।  उसके बाद आपको एप्लीकेंट की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल देनी होगी।

आपका एक्जिस्टिंग बिजनेस क्या है उसकी डिटेल आपको यहां पर देनी होगी। अगर आप पहले से ही फर्टिलाइजर बिजनेस में है तो आप ने पिछले साल कितना फर्टिलाइजर बेचा यह डिटेल आपको यहां पर देनी होगी। इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होग।  आपको अपनी फाइनेंस डिटेल्स देनी होंगी । अपनी फॉर्म के पार्टनर की डिटेल आपको देनी होगी। यहां पर आपको अपनी कमिटमेंट बतानी होगी कि एनएफएल के प्रोडक्ट्स की 1 साल की आप मिनिमम कितनी सेल की कमिटमेंट लेते हैं। 

उसके बाद आपको अपनी इन्वेस्टमेंट कैपेसिटी बतानी होगी।  इस बिजनेस में आप कितना इन्वेस्ट कर सकते हैं ये बताना होगा। आपको अपनी दुकान और अपने गोदाम की डिटेल देनी होगी।  अगर आपका कोई रिश्तेदार NFL में काम करता है तो आपको उस रिश्तेदार की डिटेल देनी होगी। अगर आपको किसी भी कानून के अंदर पनिशमेंट मिली है कभी भी तो आपको यहां पर डिक्लेअर करना होगा।  अगर आप किसी भी तरह से उर्वरक मिक्सिंग संयंत्र से रिलेटेड है तो वह आपको यहां पर देना होगा। और आपने जो एमडी जमा करी उसका यू टी आर नंबर और वह सारी डिटेल आपको यहां पर देनी होगी।  इसके बाद आपको यहां पर अपनी फर्म की मोहर लगाकर साइन कर देने है।  इस तरह से आप यह एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे।

इसके बाद पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करके इस एप्लीकेशन फॉर्म को एनएफएल के कार्यालय में जमा कर देना है। फिर आपके डॉक्यूमेंट की पूरी स्क्रुटनी की जाएगी और अगर आपके सारे डाक्यूमेंट्स वैलिड निकलते हैं और आप एलिजिबल लगते हैं NFL को डीलरशिप के लिए तो आपको डीलरशिप दे दी जाएगी।

अगर आपके एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ भी फॉल्स इनफॉरमेशन मिलती है या कुछ भी त्रुटि पाई जाती है तो आपकी आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। यहां तक कि आपको डीलरशिप मिलने के बाद भी एनएफएल के पास ये अधिकार है कि वह डीलर को बिना कोई नोटिस दिए डीलरशिप रद्द कर सकता है अगर आप किसी भी कंडीशन का उल्लंघन करते हैं तो।

एनएफएल की डीलरशिप मिलने के शुरू के 12 महीने की अवधि प्रोबेशन पीरियड होगा। जिसमें आपको नकद देकर ही माल खरीदना होगा यानी कि आप कैश पेमेंट करेंगे और आपको माल दे दिया जाएगा। प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद आपका एक परफॉर्मेंस अप्रेजल किया जाएगा और उसके बाद ही आपको रेगुलराइज किया जाएगा।

एनएफएल की डीलरशिप मैं आपको कितना कमीशन और प्रोडक्ट पर कितनी छूट मिलेगी  यह एनएफएल के द्वारा समय-समय पर निर्धारित किया जाता है। उसी हिसाब से आपको कमीशन और छूट मिलेगी जो हर प्रोडक्ट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

तो दोस्तों इस तरीके से जब भी आपके एरिया के लिए एनएफएल की डीलर की वैकेंसी निकले तो आप आवेदन कर सकते हैं।  इन्वेस्टमेंट की बात करें तो एक लाख, पचास हज़ार और  ₹25000 की आपको EMD आपको देनी होगी और बाकी जो आपको कॅश  दे कर सामान खरीदना होगा पहले 12 महीन।

एनएफएल की वेबसाइट का लिंक, डीलर कार्नर का लिंक और डीलरशिप की वैकेंसी का लिंक ये है :

NFL Website: https://nationalfertilizers.com/

NFL Dealers Corner Link:https://nationalfertilizers.com/index.php?option=com_content&view=article&id=520

NFL Dealers Application Form: https://nationalfertilizers.com/index.php?option=com_content&view=article&id=290&Itemid=320

आप डायरेक्ट यहाँ पर क्लिक करके देख सकते हैं। तो इस तरह से आप NFL की डीलरशिप लेके अपनी खुद के एरिया में ही अपना अच्छा खासा बिज़नेस सेट कर सकते है। दोस्तों उम्मीद करते है की आप NFL की डलएरशिप लेकर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा पाएंगे।

और इसके साथ ये भी उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा।  हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा।  और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ।  धन्यवाद् !

View Comments (1)