Most Profitable Business Ideas in COVID Time | Top 5 Business Ideas with low investment
Share
दोस्तों इस कोरोना पेडेमिक की स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था की बहुत बुरी हालत है। काफी लम्बा लॉक डाउन चला और फिर धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई। अब हम अनलॉक 4 में चल रहे है। कोरोना तो अभी भी काबू में नहीं आ सका है बूत लोगो के बिज़नेस ज़रूर टप्प पढ़ गए है और बहुत से लोगो की जॉब्स चली गयी है। जिनकी जॉब बची है उनमे से ज्यादातर की सैलरी कट कर दी गयी है। तो कुल मिलकर इस कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से हिला दिया और आम लोगो के जीवन पर तो बहुत ही बुरा असर किया है। आज के समय में नयी जॉब्स ना के बराबर है और जिन लोगो की जॉब्स चली गयी है उनके सामने अपनी आजीविका जुटाने की विकत समस्या आ गयी है। और ऐसी ही लोगो के लिए आज हम कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज लेके आये है जो इस कोरोना पेंडेमिक में हिट हो सकते है और जिन्हे आप बहुत काम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है। तो चलिए जानते है वो बिज़नेस आइडियाज को इस कोरोना काल में काफी अच्छा स्कोप रखते है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है :
दोस्तों कोरोना की वजह से बिज़नेस में भरी नुकसान और जॉब्स में छटनी होने की वजह से अब तो हालत ये है की सेविंग्स भी नहीं बची है। बिना कुछ किये अब गुज़ारा मुमकिन नहीं है। तो आइये शुरू करते है हमारे पहले बिसनेस आईडिया से जो है
हेल्थकेयरप्रोडक्ट्सकोबेचना
दोस्तों इस कोरोना पेन्डामिक में जो चीज़ सबसे ज्यादा डिमांड में रही है वो है मास्क और सेनीटाइज़र । बहुत से छोटे बुसिनेस्सेस ने अपने बिज़नेस को बंद करके मास्क और सेनीटाइज़र बनने का काम शुरू किया है और इस बिज़नेस की डिमांड अभी हाल फिलहाल तो का होती नहीं दिख रही। मास्क , हैंड सेनीटाइज़र और विटामिन सप्लीमेंट और इम्युनिटी बूस्टर्स की डिमांड आज के टाइम में बहुत है। आप इनमे से किसी भी एक में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। इन्हे बनाकर आप लोकल शॉप्स के ज़रिये बेच सकते है और अपना एक बढ़िया बिज़नेस सेट कर सकते है।
डोरस्टेपडिलीवरीबिज़नेस
दोस्तों कोरोना ने हम सबके जीवन जीने का ढंग ही बदल दिया है। जो लोग पहले सब्ज़ी खरीदने के लिए भी चार शॉप्स पर चक्कर लगते वो आजकल मार्किट जाने से भी कटरा रहे है। और इसने जनम दिया है डोरस्टेप डिलीवरी बिज़नेस को। दूध, सब्ज़ी , मेडिसिन से लेकर ग्रोसरी, कपडे हर चीज़ के लिए आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग को ही परेफरेंस दे रहे है। और यही पर इस दूर स्टेप डिलीवरी बिज़नेस का स्कोप बनता है। आज के समय में किसी भी सामान की डोर स्टेप डिलीवरी का बिज़नेस शुरू कर दीजिये उसके सफल होने के चान्सेस बहुत ज्यादा है।तो आप ये बिज़नेस करके भी अपनी आजीविका का जुगाड़ कर सकते है।
ऑनलाइन टूशन क्लासेज
यदि आपमें इतनी काबिलियत हैं कि आप 8 स्टैण्डर्ड तक के बच्चों को पढ़ा कर अच्छे से ट्यूशन दे सकते हैं। अगर आपकी टीचिंग स्किल अच्छी हैं तो आपके के लिए यह एक बहुत अच्छा विकल्प है। यदि देश में मंदी भी चल हो तो आपके इस ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज बिज़नेस को कोई नुकसान नहीं होगा। क्योकि पढ़ाई एक ऐसी चीज हैं जोकि किसी भी परिस्थिति में ख़त्म नहीं हो सकत। इसके लिए आप अपने घर में ही कुछ बच्चों को पढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं होगी सिवाय एक लैपटॉप या मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन के । ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज में आपके पास दो विकल्प आते है या तो अपने नाम से शुरू कर दीजिये या फिर आप किसी वेबसाइट के साथ जुड़कर भी ऑनलाइन कोचिंग दे सकते है और कर सकते है एक फिक्स कमाई।
फ़ूड डिलीवरी और टिफ़िन सर्विस
दोस्तों अगर आपको लगता है की आपकी कुकिंग अच्छी है तो आप अपनी खुद की एक किचन सेट कर सकते है और फ़ूड डिलीवरी का बिज़नेस शुरू कर सकते है। अभी कोरोना के समय में लोग डरे हुए है और बहार के रेस्ट्रा ले खाने को लेकर उनके मन में डर है। लेकिन आपको होम किचन में आर्डर करके अगर उन्हें सेफ फील होता है और अगर आप अच्छा टेस्टी फ़ूड डिलीवर कर पाते है तो इस समय आपकी होम किचन का बिज़नेस अच्छा सेट हो सकता है। और आप अपने ही लोकल एरिया से शुरू कर सकते है। और अगर आप बेकिंग भी कर सकते है तो आप केक के भी आर्डर ले सकते है। और आपके आसपास के लोग इस समय कोरोना की वजह से रेस्ट्रा से ज्यादा ट्रस्ट आपकी होम किचन में करेंगे इसीलिए आपके इस बिज़नेस के सफल होने के भी चान्सेस ज्यादा है।
फ्रीलान्सिंग
अगर आप कंप्यूटर से रिलेटेड कुछ काम करना जानते हैं जैसे कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, फोटो या वीडियो एडिटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, डाटा एंट्री आदि तो ये सब काम आप ऑनलाइन करके फ्रीलांसिंग बिज़नेस घर बैठे शुरू कर सकते है। इसमें आपके हुनर एवं आपके काम के हिसाब से आपको पैसे दिए जाते हैं , और फ्रीलांसिंग की खास बात ये है की इसके लिए आपको कुछ भी पैसे का निवेश भी नहीं करना होता है। फ्रीलांसिंग की डिमांड भी मार्किट में ज्यादातर बनी रहती हैं। तो आप एक फ्रीलांसर बन के भी अपना खुद का काम शुरू कर सकते है।
दोस्तों ये तो थे टॉप 5 बिज़नेस। जो इस कोरोना काल में आपको आपदा को अवसर में बदलने का एक मौका दे रहे है। इनके अलावा ये भी कुछ बिज़नेस है जिन्हे आप इस समय शुरू कर सकते है :
Online consultancy business
blogging
Website development business
Social media marketing
Photography business
Homemade clothes, wooden toys, handbags, greeting cards, etc.
Kitchen accessories and plantation items
Candles manufacturing business
Gifts items like antiques, picture frames, ornaments, customized cups, perfumes, ceramic goods and much more.
तो इस तरह से ये सभी बिज़नेस आप अभी इस कोरोना टाइम में शुरू कर सकते है। और मैंने जो आज आपको बिज़नेस बताये उन सभी में या तो कोई निवेश नहीं करना होगा आपको या फिर ये बहुत काम इन्वेस्टमेंट के साथ आप शरू कर सकते है।
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आप भी इनमे से कोई बिज़नेस शुरू करके अच्छी कमाई करेंगे।
और दोस्तों ये भी उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा। धन्यवाद !