दोस्तों मोदी सरकार का फोकस वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को लगभग दोगुना करना है। और इसके लिए हर तरह की योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सरकार ऐसे कार्यक्रमों पर ज्यादा जोर दे रही है, जिनसे खेती-किसानी की तरक्की के साथ-साथ हमारे नौजवानों को रोजगार के अवसर भी मुहैया हों।
विश्व का सबसे बड़ा उर्वरक सहकारिता संस्था इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड) खेती के लिए फर्टिलाइजर बनाने के साथ-साथ किसानों को रोजगार से भी जोड़ने का काम कर रहा है
इसके तहत इफको बाजार योजना शुरू की गई है। इफको ने इफको बाजार के माध्यम से किसानों तक सुविधाएं पहुंचाने का एक अभियान शुरू किया है।
इफको बाजार में किसानों को उर्वरक, कीटनाशक, बीज, बीमा तथा मशीनें आदि खेतीबाड़ी का तमाम सामान एक ही छत के नीचे मुहैया कराया जा रहा है। जिससे किसानो को वन स्टॉप सलूशन मिल सके।
आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे की कैसे अपने एरिया में इफको की फ्रैंचाइज़ी लेके कर सकते है अच्छी कमाई। तो चलिए स्टार्ट करते है :
दोतो इफको बाजार खोलने का मकसद किसानों से मुनाफा कमाना नहीं है। लेकिन अगर कोई निजी स्तर पर इफको बाजार सेवा केंद्र खोलना चाहता है तो उसको विभिन्न उत्पादों की बिक्री पर एक निश्चित कमीशन दिया जाता है। इफको बाजार से जुड़कर कोई भी ग्रामीण नौजवान अपनी ही जमीन से जुड़ा रहकर अपने परिवार के पालन-पोषण ठीक प्रकार से कर सकता है।
आइए दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि इफको बाजार की फ्रेंचाइजी लेने से आपको क्या फायदा है :
- दोस्तों स्वरोजगार का सबसे आसान तरीका है इफको बाजार , जो आपको बेहतर आजीविका प्रदान करता है।
- इफको बाजार के साथ जुड़कर आपका एसोसिएशन सीधा सबसे बड़े फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरर्स और डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ इंडिया के साथ होती है।
- आपका जो स्टोर डिजाइन किया जाता है वह बहुत ही मॉडर्न और एफिशिएंट स्टोर की तरह डिजाइन किया जाता है
- प्रोडक्ट्स सोर्सिंग, प्राइसिंग और प्रमोशन यह सब बैक एंड लेवल पर इफको ई बाजार के द्वारा देखा जाता है
- इफको ई बाजार फ्रेंचाइजी को इफको के प्रोडक्ट्स का गारंटीड सप्लाई और स्पेशल ऑफर और डिस्काउंट उपलब्ध कराए जाते हैं
- इफको ई बाजार की तरफ से आपको बिल्कुल टाइम पर प्रोडक्ट अवेलेबल कराए जाते हैं।
- मार्केटिंग और प्रमोशन सपोर्ट प्रोवाइड की जाती है
- ब्रांड बिल्डिंग एफर्ट जो है वह इफको ई बाजार के द्वारा किए जाते हैं।
- फ्रेंचाइजी का पूरा फोकस सिर्फ सेलिंग और अपने नेटवर्क को बढ़ाने पर होता है।
- टोल फ्री फोन फैसिलिटी भी अवेलेबल होती है किसी भी इंक्वायरी के लिए।
आइए बात करते हैं कि इसको बाजार की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट है :
- दोस्तों कोई भी इंडिविजुअल पर्सन, इंटरप्रेन्योर, प्राइवेट डीलर या इंस्टिट्यूशन इफको की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।
- इफको की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आपके पास 200 से 400 स्क्वायर फिट का एक स्टोर होना चाहिए अपने गांव या अपने कस्बे में , और एक गोडाउन होना चाहिए लगभग 1500 स्क्वायर फिट का । ये दोनों जगह आपके पास उस लोकेशन पैर होनी चाहिए , जहां पर आपको स्टोर ओपन करना है।
- यह जगह आपकी अपनी खुद की हो सकती है या फिर आप रेंट पर ले सकते हैं।
- फ्रेंचाइजी का रिटेल आउटलेट खोलने के लिए कंप्यूटर , प्रिंटर , यूपीएस , पीओएस मशीन , सिविल अल्टरेशन , पेंटिंग इन वॉल , फर्नीचर , इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज इत्यादि पर जो खर्च होंगे वह फ्रेंचाइजी को ही करने होंगे। फ्रेंचाइजी को सारे जरूरी लाइसेंस लेने होंगे। और यह लाइसेंस लेने के लिए उनके पास बीएससी एग्रीकल्चर या फिर बीएससी में केमिस्ट्री एक विषय के तौर पर ज़रूर रहा हो। यह मिनिमम क्वालीफिकेशन जरूर होनी चाहिए इफको की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए।
- पुरुष उम्मीदवार को एक non-refundable डिपॉजिट पे करना होगा ₹100000 का डीडी के तौर पर इफको ई बाजार के नाम से। पहले 200 महिला फ्रेंचाइजी को ऐसा कोई भी सिक्योरिटी डिपॉजिट पर नहीं करना होगा। इफको बाजार की तरफ से आपको signage , सेल काउंटर और इंटीरियर जैसे की डिस्पले रैक, वॉल ग्राफिक और डिस्प्ले बोर्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
- जिस जगह पर आप इफको की फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं वह जगह एक ऐसा हाइ पोटेंशन एरिया होना चाहिए जहां पर किसानों का आना-जाना अत्यधिक हो। क्योंकि आपके जो प्रोडक्ट है वह सीधा किसानों से जुड़े हुए हैं। इसीलिए आपका जो इफको फ्रेंचाइजी है वह तभी चलेगा जब आपका सेंटर किसी ऐसी जगह पर होगा जहां पर आप सीधा किसानों से जुड़ पाएंगे।
- इफको की तरफ से एक फील्ड ऑफिसर आपकी प्रपोजड लोकेशन पर विजिट करेंगे और आपकी सारी रिक्वायरमेंट्स और वेरिफिकेशन को वेरीफाई करेंगे। सारे वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद आपको इफको ई बाजार की फ्रेंचाइजी दे दी जाएगी। आपको एक एग्रीमेंट एक्जिक्यूट करना होग इफको ई बाजार के साथ ।
- इफको अधिकारी से हरी झंडी मिलने के बाद कृषि केमिकल बेचने का लाइसेंस लेने के लिए जिला कृषि अधिकारी के यहां ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यहां से लाइसेंस मिलने के बाद इफको में 1 लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी मनी जमा करके आप अपना केंद्र शुरू कर सकते हैं ।
- आपका जो शोरूम होगा वह इफको ई बाजार गाइडलाइंस के हिसाब से होगा। आपको जो मेटेरियल होगा वह सप्लाई किया जाएगा आपके स्टोर की इंस्पेक्शन के बाद जिसमें आपका जो इंटीरियर का कंप्लायंस है वह सारा पूरा हो चुका हो।
- आपको एक सेल्समैन और हेल्पर नियुक्त करना होगा इफको फ्रैंचाइज़ी के ऑपरेशनस के लिए और यह सेल्समैन और हेल्पर को फ्रेंचाइजी के द्वारा मैनेज किया जाएगा।
- इफको बाजार की फ्रेंचाइजी किसी और कंपनी के प्रोडक्ट या कमोडिटी में डील नहीं कर सकती किसी भी उद्देश्य के लिए नहीं।
- इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार इनवेस्ट करके खाद आदि खरीद कर उनकी बिक्री की जा सकती है।
निवेश
दोस्तों इफ्को फ्रेंचाइजी खोलने के लिए निवेश की अगर हम बात करें तो 10 से 15 लाख का निवेश आपको करना पड़ेगा इफको फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए। इसमें ₹100000 की सिक्योरिटी मनी जो आपको इसको इफको बाजार को देनी होगी। इसके साथ-साथ आपका स्टोर का सेटअप का सारा खर्चा , इंटीरियर , इक्विपमेंट और आपका स्टॉक सब हो जायेगा।
Documents required at various stages
Documents for application of Franchisee
- Request Letter
- Filled application form
- Documents desired as per application form
- Documents after agreement
- DD/RTGS Rs. 1.00 Lakh (for men franchisee)
- Signed agreement copy (each page should be signed)
Documents before start of operations
- License copies of fertilisers, pesticides & seeds
- Photographs of showroom
आइए जानते हैं कि कैसे कर सकते हैं आप इफको बाजार की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन
दोस्तों इफको बाजार की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इफको की वेबसाइट पर यहां पर अप्लाई नाऊ पर क्लिक करना होगा। जब आप अप्लाई नाऊ पर क्लिक करेंगे तो यह आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगा। मोबाइल नंबर पर डालने के बाद आपको सेंड otp पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके फ़ोन पर एक otp आएगा। इस otp को डालकर आप वेरीफाई करेंगे तो इसके बाद आपके सामने यह एक फॉर्म खुल कर आएगा। इसमें आपको यहां पर सेलेक्ट करना है फ्रेंचाइजी या बिजनेस एसोसिएट जो भी आप बनना चाहते हैं। टाइप ऑफ़ फ्रेंचाइजी यानी कि मैन, वीमेन, बिजनेस एसोसिएट, इंस्टीट्यूशनल। इसके बाद आप अपनी जगह जहां पर भी आप अपना स्टोर खोलना चाहते हैं वहां का एड्रेस डाल दीजिए। पूरा एड्रेस डालने के बाद पिन कोड डालने के बाद अपनी पर्सनल डिटेल आप यहां पर भर दीजिए। पर्सनल डिटेल डालने के बाद आपकी जो क्वालिफिकेशन है जैसे हमने पहले भी बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर या फिर बीएससी विद केमेस्ट्री आपके पास जरूर होनी चाहिए, वह आप यहां पर डाल दीजिए। इसके बाद अगर आपके पास जीएसटी है तो आप जीएसटी की इंफॉर्मेशन यहां पर डाल दीजिए। इन्वेस्टमेंट और उनकी सारी डिटेल सब यहां पर डाल दीजिए। इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है। सबमिट करने के बाद आपकी जो एप्लीकेशन है वह सब्मिट हो जाएगी। और इसके बाद खुद से इफको बाजार की तरफ से उनके फील्ड ऑफिस के द्वारा आपको कांटेक्ट किया जाएगा। तो इस तरीके से आप इफको बाजार की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
कितना कमिशन मिलेगा
इफको अपने उर्वरकों की बिक्री पर बिक्रेता को कमिशन देता है. इफको के उर्वरकों की बिक्री पूरे साल होती है और जहां आलू तथा गन्ने की खेती ज्यादा होती है, वहां इफको के उत्पादों की मांग पूरे साल बनी रहती है. उर्वरक के अलावा पशु आहार, बीज, कीटनाशक, खरपतवारनाशक, जैव उर्वरक, सागरिका जैसे उत्पादों पर अच्छा कमिशन मिलता है.
Items | Sub Category | Margin Retained by IFFCO Bazar |
Subsidized Items | Urea (Rs./ MT) | 35+GST |
Complex (Rs./MT) | 35+GST | |
Non- Subsidized Items | Other fertilisers of Iffco (Rs./MT) | 10% of Retail Margin |
Pesticides, Seeds, Bio fertilisers, Cattle Feed, Sprayers, Neem Cake and Other Product etc | 10% of Retail Margin | |
Sagarika, Mg SO4, Sulphur 90%, WSFs, & Other Products marketed by IFFCO eBazar | Retail Margin as per LeBL |
दोस्तों , किसानों को खेती के लिए इफको के प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ती है। और यह प्रोडक्ट ऐसा नहीं है कि किसी स्पेशल टाइम पर ही जरूरत पड़ती है। पूरे साल भर इन प्रोडक्ट की जरूरत होती रहती है। तो ऐसा तो है नहीं कि इफको की फ्रेंचाइजी अगर आप खोलते हैं तो आपको कोई नुकसान होगा। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप इफको की फ्रेंचाइजी लेकर एकदम से करोड़पति बन जाएंगे। जितना प्रॉफिट एक नॉर्मल बिजनेस में होता है उतना ही प्रॉफिट आप इफको की फ्रेंचाइजी से भी एक्सपेक्ट कर सकते है।
इस तरह कम निवेश में इफको बाजार से जुड़कर आप अपना काम शुरू कर सकते हैं । यह एक ऐसा काम है, जिससे आप अपने क्षेत्र से जुड़े रहेंगे, किसानों की सेवा करते रहेंगे और अपने परिवार में रहकर परिवार का पालन-पोषण अच्छी प्रकार से कर सकेंगे ।
तो दोस्तों इस तरह से आप इफको से जुड़कर कर सकते है बढ़िया कमाई। दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा। हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा। और हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा। धन्यवाद !
View Comments (56)
Sir I am interested to open iffco bazaar..
IFFCO bajar yes
Sir maine m.sc Ag se hu mujhe iffco ka licence lena hai
Iffco dealership lene keliye hum iterested hai. Krupaya madat kijiye
Hum iffco ko ka sath jodna chahte hai
I am itersted
Iffco ka sath jodna hai.
Sir hm effco Bazar open krna chahte hai documents. Hai sabhi mere pass
iffco bazar franchise lene ke liye
IFFCO FRANCHIES
IFFCO FRANCHIES DEELARSHIP STATE MADHAYPRADESH DIST JABALPUR BLOCK MAJHOLI GRAM OR POST KAILWAS COCTECT 6264659938
Dear Sir, I want to work with you, please contact me 9650929549
sir hame iffco khad ka license chahiye hame Sir please
Sir mai bsc chemistry sir Kiya hi tho iffco dap
Urea licence mil saktha hai sir please reply