HDFC Bank दे रहा है Startups को SmartUp Grants | HDFC Bank invites applications for #SmartUp​ grants

Share

दोस्तों, अगर आप अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं या फिर आप कोई स्टार्टअप रन कर रहे है और उसके लिए फंडिंग के ऑप्शन्स तलाश कर रहे है तो आज का आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। दोस्तों हमारे देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने स्टार्टअप की ग्रांट के लिए एप्लीकेशन मांगी हैं।  स्टार्टअप्स को बैंक SmartUp ग्रांट्स स्कीम के तहत मदद करेगा।  इसमें ed-tech, skill development सेक्टर्स के स्टार्टअप को प्राथमिकता दी जाएगी।  ये ऐसे स्टार्टअप्स होंगे जिनका सोशल इम्पैक्ट हो।  देश के 9 बड़े संस्थान के पार्टनर्स इनकी स्क्रीनिंग और मॉनिटरिंग करेंगे।  आज हम इसी ग्रांट के बारे में बात करेंगे और जानेगे की आप कैसे आवेदन कर सकते है।  तो चलिए शुरू करते है :

दोस्तों, देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक ने एक नई पहल की है।  इसने start-ups और सोलो  एंट्रेप्रेन्योर्स से अप्लीकेशन आमंत्रित किए हैं। बैंक स्टार्ट-अप को अपने CSR ब्रांड, परिवर्तन  के तहत मदद देगा।  जिसका मकसद सोशल इश्यूज के साथ-साथ देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान करना है।

इस साल बैंक स्टार्टअप्स में शिक्षा, टेक्नोलॉजी (ed-tech) और कौशल विकास (skill development) में सोशल इम्पैक्ट वाले स्टार्टअप्स पर फोकस करेगा। ये दोनों सेक्टर प्रायोरिटी में रखे गए है।  इन स्टार्टअप की स्क्रीनिंग, मेंटर और मॉनिटर करने के लिए  बैंक ने 9 स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर्स के साथ पार्टनरशिप की है।  ये सभी केंद्र सरकार की MeitY प्लेटफार्म में रजिस्टर्ड हैं।  देश के इन 9 प्रीमियर संस्थानों में IIT दिल्ली, IIT BHU, AIC BIMTECH नोएडा, IIM काशीपुर, GUSEC गुजरात, C-CAMP बैंगलोर, वनस्थली यूनिवर्सिटी, जयपुर, Villgro इन्क्यूबेशन, चेन्नई और T- HUB हैदराबाद हैं।

इस ग्रांट के लिए आप 9 फरवरी से 16 फरवरी तक अप्लाई कर सकते है।

आइये अब जानते है की इस ग्रांट के लिए कौन कवर होगा स्टार्टअप में यानि की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है :

कोई भी स्टार्टअप जिसे इनकॉरपोरेट हुए १० साल या उससे कम हुए हो फिर चाहे वो प्राइवेट कंपनी हो , पार्टनरशिप फर्म हो या LLP।

2. Entity is working towards innovation, development or improvement of products or processes or services, or if it is a scalable business model with a high potential of employment generation or wealth creation.

3. Startups should belong to one of the 2 sectors i) Education Technology ii) Skill Development.

4. Startup agreeing to incubate with one of the 9 incubators mentioned by HDFC Bank

5. Startup will be allocated with their preferred incubator as per first come first serve policy

आइये अब जानते है की आप इस ग्रांट के लिए कैसे आवेदन कर सकते है :

एप्लीकेशन करने का डायरेक्ट लिंक मैंने नीचे दाल दिया है।

https://app.thebizplanner.com/public/application/inc/6007ce60771e476eef85c5f8

 सोशल इम्पैक्ट वाले स्टार्टअप यहां क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।  9 फरवरी से 16 फरवरी, 2021 तक आप अप्लाई  कर सकते हैं।

इस लिंक पर जब आप “अप्लाई” तब पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज आपके साणे खुलके आएगा।  यह पर आपको सिग्न उप करना होगा। और इसके बाद आप लॉगिन करके आवेदन कर सकते है।

-बैंक के इनक्यूबेटर पार्टनर्स और स्मार्टअप टीम अप्लाई करने वालों में नई प्रतिभा की तलाश करेंगे।     

-इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना -प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के स्मार्टअप पोर्टल के जरिए बैंक और इनक्यूबेटर मिलकर स्टार्टअप के साथ जुड़ेंगे।

-इनक्यूबेटर पार्टनर्स स्क्रीनिंग के साथ ही एप्लीकेशन को शॉर्टलिस्ट करेंगे।  वहीं स्मार्टअप टीम फाइनलिस्ट का सलेक्शन करेगी।

-फाइनलिस्ट, बैंक के सीनियर मैनेजमेंट के साथ स्टार्ट-अप्स के लिए नए नए मौके डेवलप करेंगे।

दोस्तों इस ग्रांट के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी है आपको।

तो दोस्तों उम्मीद करते है की अगर आपका स्टार्टअप भी edu टेक या स्किल डेवलपमेंट सेक्टर का है तो आप इस ग्रांट के लिए आवेदन करके अपने सपनो को और उचाईये पर ज़रूर लेके जांयेंगे।

तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल भी अच्छा लगा होगा।  हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा।  और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कर दीजियेगा।  धन्यवाद्।