EPF में रजिस्ट्रेशन कैसे करे श्रम सुविधा पोर्टल से (पूरा प्रोसेस )|How to do EPF Registration online through Shram Suvidha Portal
Share
दोस्तों क्या आप जानते है की EPF क्या होता है और ये आपकी फैक्ट्री या इस्टैब्लिशमेंट पर तो लागू नहीं होता ? और अगर EPF आपकी यूनिट पैर लागू होता है तो क्या आपने EPF में रजिस्ट्रेशन करा लिया है? अगर नहीं कराया तो परेशान मत होइए आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपनी यूनिट का EPF रजिस्ट्रेशन करा सकते है | EPF होता क्या है ? किस यूनिट पर एप्लीकेबल है और कैसे रजिस्ट्रेशन होगा?
आइये सबसे पहले जानते है की EPF क्या है ?
आज के समय में हर एक नियोक्ता अपने कर्मचारी के वेलफेयर के लिए उसके भलाई के लिए हर संभव प्रयास करता है | अपने कर्मचारी को अपने साथ बनाये रखने के लिए ये ज़रूरी भी है |और कर्मचारी को सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट दिलाने का अहम् तरीका है EPF
|
EPF एक ऐसी योजना है जो एम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड्स एंड मिसलेनियस प्रोविशंस एक्ट, 1952 के अंदर कवर होती है | ये एम्प्लाइज प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाइजेशन यानि EPFO के द्वारा रेगुलेट होती है | अगर हम बात करे ग्राहकों और और वित्तीय लेनदेन की मात्रा की तो EPFO दुनिया का सबसे बड़ा सोशल सिक्योरिटी आर्गेनाइजेशन है | मूल रूप से EPF एक बेनिफिट है जो कर्मचारी को उसके आर्गेनाइजेशन के द्वारा रिटायरमेंट के समय उपलब्ध कराया जाता है |
EPF किसके लिए अनिवार्य है ?
कोई भी फैक्ट्री या इस्टैब्लिशमेंट जहा 20 से ज्यादा लोग काम करते है उन्हें EPF रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है | अगर आपकी इस्टैब्लिशमेंट में 20 से कम लोग काम करते है लेकिन आप चाहते है EPF का रजिस्ट्रेशन कराना तो आप वोलंटरी रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है |
EPF में योगदान कितना करना होगा ?
PF का योगदान 12%
का होता है जो नियोक्ता और कर्मचारी के बीच सामान रूप से बटा होता है
|
नियोक्ता का योगदान बेसिक मजदूरी प्लस DA प्लस रिटेनिंग अलाउंस का १२% होता है | अगर आपके यूनिट में 20 से काम लोग काम कर रहे है तो आपका PF कटौती दर 10%
होगा |
अगर आपका एक स्टार्टअप है और आपको ये 12% योगदान थोड़ा मुश्किल लग रहा है भुगतान करना तो आप सरकार की मदद ले सकते है | मोदी सरकार की योजना है प्रधान मंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना इसका लाभ अगर आप उठाते है तो आपका 12 % का योगदान सरकार की तरफ से भुगतान किया जायेगा |
PF रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
आप PF रजिस्ट्रेशन दो तरीको से कर सकते है आप PF के वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते है और श्रम सुविधा पोर्टल से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है
|
आइये जानते है की श्रम सुविधा पोर्टल के द्वारा रजिस्ट्रेशन कैसे करते है
|
सबसे पहले आप
shramsuvidha.gov.in वेबसाइट अपने ब्राउज़र में ओपन करे. इसके बाद आप इस वेबसाइट पर लॉगिन करे
|
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करना होगा | उसमे आपको दो विकल्प मिलेंगे उसमे आप रजिस्ट्रेशन फॉर EPFO/ESIC
पर क्लिक करे
|
इसके बाद अप्लाई फॉर रजिस्ट्रेशन
पर क्लिक करे | इसके बाद आप एम्प्लाइज’ प्रोविडेंट फण्ड एंड मिसलेनियस प्रोविशन एक्ट,
१९५२ को सेलेक्ट करो और सबमिट बटन क्लिक करो | इसके बाद आपके सामने एक पूरा फॉर्म खुल
कर आएगा | इस फॉर्म में 8 टैब होती है |
Establishment Details
EContacts
Contact Persons
Identifiers
Employment Details
Branch/Division
Activities
Attachments
पूरा फॉर्म भरने के बाद अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के डिजिटल हस्ताक्षर लेकर आप फॉर्म को सबमिट करे | इसके बाद आपको एक ईमेल आएगी जिसमे लिखा होगा की आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है | इसके बाद आप PF नंबर का इंतज़ार करे |
तो दोस्तों ये था पूरा प्रोसेस जिससे आप PF नंबर ले सकते है अपनी बिज़नेस यूनिट के लिए वो भी अपने घर से | उम्मीद करते है की आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा | हमे कमेंट करे और बताये कैसा लगा आपको हमारा ब्लॉग |और ज्यादा से ज्यादा इस ब्लॉग को शेयर करे अपने दोस्तों को | धन्यवाद |
bahut hi achha lga ……G
Thank You
Very very nice
Thank you