Earn money by selling your voice | Voice Over Artist | Best work from home | Part-time Income | अपनी आवाज़ बेचकर कमाए लाखो और वो भी घर बैठे

Share

दोस्तों अगर मैं आपको ये बोलू की आप अपनी आवाज़ को बेचकर लाखो कमा सकते है तो क्या आप मानेगे? जी है दोस्तों ये सच है । आप अपनी आवाज़ को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आज की वीडियो में हम इसी बारे में बात करेंगे की कैसे आप अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके पार्ट टाइम में भी बढ़िया पैसा कमा सकते है।तो चलिए स्टार्ट करते है ।

दोस्तों हमारी मातृभाषा है हिंदी । क्या आपने कभी सोचा है की टीवी पर दिखाए जाने वाले काफी कार्यक्रम जो हमारे देश के नहीं है वो भी हिंदी में कैसे उपलब्ध है ? जब वो कार्यक्रम बने तो वो इंग्लिश में омг बने फिर आपको ये ऑप्शन कैसे मिला की आप उन्ही कार्यक्रम को आपकी अपनी भाषा हिंदी या तमिल या पंजाबी में देख सकते हो? दोस्तों यही पर आता है स्कोप हमारे आज के बताये जाने वाले पार्ट टाइम वर्क का जिसे हम कहते है वौइस् ओवर। जी है दोस्तों वौइस् ओवर के ज़रिये आप अपनी आवाज़ को बेचकर कमा सकते है बहुत ही बढ़िया पैसे।

वौइस् ओवर के ज़रिये पैसे कमाने के लिए ज़रूरी नहीं आपकी आवाज़ बहुत ही बढ़िया।आपकी आवाज़ अगर ख़राब है तब भी आप पैसे कमा सकते है । बस यहाँ पर ज़रूरी ये है की आपकी आवाज़ उस पार्टी तक पहुंच सके जिसे आपकी जैसी ही आवाज़ की तलाश है।

जैसा की आपने देखा होगा की छोटे बच्चे हमेशा देखते रहते है शिनचैन । शिनचैन जापान का शो है लेकिन हमे ये शो हिंदी में देखने को मिलता है। कैसे ? दोस्तों शिनचैन को हिंदी में डब किया गया है। और उसके सारे ही करैक्टरस को किसी न किस वौइस् ओवर आर्टिस्ट में अपनी आवाज़ दी है। यह पैर हम आपको ये समझना चाह रहे है की सिर्फ अछि आवाज़ के लिए ही स्कोप नहीं है बल्कि हर तरह की आवाज़ का स्कोप है वौइस् ओवर इंडस्ट्री में। क्योकि कुछ फनी चरक्टेर्स के लिए भी आवाज़ चाहिए होती है । कुछ बुरे किरदारों के लिए भी आवाज़ चाहिए होती है । तो ये एक ऐसी इंडस्ट्री है जहा हर तरह की आवाज़ की कीमत है बस ये सिर्फ और सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है की कैसे आपकी आवाज़ ऐसे क्लाइंट्स तक पहुंचे जिन्हे आपके जैसी आवाज़ की ज़रूरत है ।

आज हम आपको बताएंगे की कुछ ऐसी ही वेबसाइटस के बारे में जिन पर आप अपनी आवाज़ के सैंपल ड़ाल कर अपनी आवाज़ को बेच सकते है ।

लेकिन आइये सबसे पहले जानते है की एक वौइस् ओवर आर्टिस्ट के तौर पर आपके लिए कहा कहा स्कोप है :

  1. Television
  2. Radio
  3. Film
  4. Video Games
  5. Audio Books
  6. Commercials
  7. Cartoon Character Voices
  8. Dubbing
  9. Promos
  10. Narrating
  11. Reading fiction or non-fiction books

तो दोस्तों देखा आपने वौइस् ओवर आर्टिस्ट के लिए कितना ज्यादा स्कोप है । रेडियो और टीवी कमर्शियलस वौइस् ओवर जॉब का सबसे पॉपुलर टाइप है ।

तो दोस्तों ये तो हमने बता दिया की कितना स्कोप है वौइस् ओवर आर्टिस्ट का और कहा कहा । आइये अब जानते है की ऐसी कौन सी खूबिया आपने अंदर होनी चाहिए जिससे आप एक सफल वौइस् ओवर आर्टिस्ट बन सके । या यु कहे की वौइस् ओवर आर्टिस्ट बनने की रेक्विरेमेंट क्या है?

दोस्तों वौइस् ओवर आर्टिस्ट बनने के आपके अंदर तीन क्षमता का होना ज़रूरी है

  1. भाषा पर अच्छी पकड़
  2. सही उच्चारण
  3. और थोड़ा सा टैलेंट

अगर ये तीनो क्षमताये आपके पास है तो इससे ज्यादा की आपको ज़रूरत नहीं है एक वौइस् ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए । बाकि तो आप धीरे धीरे अपने अनुभव से सीखते जायेंगे । दोस्तों वैसे तो एक वौइस् ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए कोई एजुकेशनल क्राइटेरिया नहीं होता। लेकिन आज के समय में बहुत से शिक्षण संस्थानों ने वौइस् ओवर आर्टिस्टस के लिए कुछ कोर्सेज चला रखे है । आपको ये कोर्सेज करने है या नहीं करने ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है । ऐसा कुछ नहीं है की अगर आपके पास कोई कोर्स नहीं है तो आपको काम नहीं मिलेगा। आपकी वौइस् क्वालिटी कितनी बेहतर है और कितना साफ़ आपका उच्चारण है इस बात पर निर्भर करता है की आपको कितना काम मिलेगा।

दोस्तों इस प्रोफेशन की सबसे अहम् बात ये है की आप अपनी खुद की क्षेत्रीय भाषा में काम कर सकते है।  आपको हिंदी अच्छी आती है आप हिंदी में काम करिये। आप तमिल जानते है आप तमिल में करिये । आप पंजाबी जानते है आप उसमे करिये । ऐसे ही जो भी भाषा आप जानते है आप उसमे काम कर सकते है ।

तो दोस्तों ये तो हमने आपको बता दिया की वौइस् ओवर आर्टिस्ट आप कैसे बन सकते है। इसमे स्कोप कितना है । क्या क्या खूबिया होनी चहिए आपके पास  इस प्रोफेशन में सफल होने के लिए। आइये अब जानते है कुछ ऐसी वेबसाइट्स  के बारे में जो आपको घर बैठे ऑनलाइन इस प्रोफेशन को अपनाकर पैसा कमाने का मौका देती है :

  1. www.voices.com (Based in Canada)
  2. www.voice123.com (Based in America)
  3. www.thevoicerealm.com (Based in America)
  4. www.bodalgo.com (Based in Germany)
  5. www.voplanet.com
  6. www.fiverr.com
  7. www.voicebunny.com
  8. www.voiver.com
  9. www.voicecrew.com
  10. www.upwork.com

दोस्तों ये हमने आपको बताई ऐसी दस वेबसाइट जिनपर आप अपनी पहले अपना प्रोफाइल बनाये और उसके बाद अपनी वौइस् का सैंपल अपलोड करिये । इन् वेबसाइटस पर लाखो लोग वौइस् ओवर आर्टिस्ट की तलाश करते है ।

तो दोस्तों कैसे आप वौइस् ओवर आर्टिस्ट बन सकते है । क्या क्या खूबिया आपके अंदर होनी चहिए । कहा से आपको काम मिलेगा ये सब तो हमने आपको बता दिया । आइये अब बात करते है की एक वौइस् ओवर आर्टिस्ट कितने पैसे कमा लेता।

दोस्तों आप इस प्रोफेशन से कितना कमा सकते है ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है की आपको कितना काम मिल रहा है । एक ठीक ठाक एस्टाब्लिशड आर्टिस्ट  40,000 से 1,00,000 तक हर महीने आराम से कमा लेता ।

आपकी कमाई पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है की आप किस तरह का काम कर रहे है पर कितना काम आप कर रहे है ।  शुरुआती तौर पर आप इस प्रोफेशन से दस से पंद्रह हज़ार आराम से हर महीने कमा सकते है । अगर आप किसी सीरियल की के किरदार को अपनी आवाज़ देते है तब तो आपकी कमाई हर एक एपिसोड के हिसाब से होती है ।

तो दोस्तों इस तरह से इस प्रोफेशन को अपना कर आप अपने घर से एक वौइस् ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम स्टार्ट कर सकते है । दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा । इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजिये। और ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइये । धन्यवाद् !

View Comments (3)

  • Very nice but ek question he agar english ni aati to kya ye job milegi ya ni🤔?

    • Thank you Anjali ji. Iss job ke english aani zaroori nhi hai.. aap jis bhi language me comfortable hai aap uss language me kaam start kar skte hai.

  • i want to apply for voice acting of shinchan but i can also do others as well, but im a 15 year old girl