अपना खुद का CNG स्टेशन खोलकर शानदार कमाई का मौका दे रही है ये कंपनी-जल्दी करे आवेदन

Share

दोस्तों, अगर आप को लगता है कि कोरोना महामारी के दौरान अच्छी कमाई के मौके नहीं मिल रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार कमाई का मौका लेके आये है।  इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड और अडानी ग्रुप की जॉइंट वेंचर कंपनी इंडियन आयल-अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड ने डीलर ओन्ड डीलर ऑपरेटेड CNG स्टेशनस खोलने के लिए आवेदन मांगे है। दोस्तों CNG स्टेशन बिलकुल पेट्रोल पंप की तरह होता है।  यह वाहनों में CNG भरी जाती है। और देश में जिस तरह से CNG वाहनों की संख्या बढ़ रही है, उसके चलते इन स्टेशनस की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। तो दोस्तों आज हम जानेगे की IOAGPL ने किस किस लोकेशन पर CNG स्टेशन खोलने के लिए आवेदन मांगे है ? कब से कब तक आप आवेदन कर सकते है ? कितनी लागत आएगी ? कितनी आपको ज़मीन की ज़रूरत होगी ? और क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है CNG स्टेशन खोलने के लिए ? और कितना होगा मुनाफा आपको ?

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है :

दोस्तों, सीएनजी की खपत हमारे देश में तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि जहां भी सीएनजी पंप हैं, वहां पर लम्बी लम्बी लाइने दिखाई देती हैं। ऐसे में अगर सीएनजी पंप खोला जाए तो आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आमतौर पर लोग सीएनजी कहते हैं, लेकिन इसका पूरा नाम नहीं जानते हैं। सीएनजी को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी संपीड़ित प्राकृतिक गैस भी कहते हैं। यह एक प्रकार की प्राकृतिक गैस है, जो वाहनों में पेट्रोल और डीजल के बाद सबसे अच्छा विकल्प है। इससे वाहन को चलाने से न सिर्फ सस्ता पड़ता है, बल्कि प्रदूषण भी न के बराबर होता है।

आइये दोस्तों सबसे पहले जानते है की IOAGPL ने किस किस लोकेशन के लिए CNG स्टेशन खोलने के लिए आवेदन मांगे है :

S. NState/UTDistrict/UT
1Daman & DiuDaman District
2GoaSouth Goa District
3HaryanaPanipat District & Panchkula District
4Himachal PradeshSolan District
5KarnatakaDharwad District
6KeralaErnakulam District
7PunjabMohali District
8Uttar PradeshAllahabad District & Bulandshahr District
9UttrakhandUdham Singh Nagar District

तो अगर आप भी इन 11 डिस्ट्रिक्ट में से किसी एक में अपना खुद का CNG स्टेशन खोलना चाहते है तो आप IOAGPL  को अपना आवेदन सबमिट कर सकते है।  आइये दोस्तों अब जानते है की एक CNG  स्टेशन खोलने के लिए आपको कितनी लैंड की ज़रुरत होगी ?

AreaMinimum 1200 Sq. Mtrs
FrontageMinimum 35 Mtrs
LocationNH-SH near to / within city limits / main roads of Rural Area

एप्लीकेंट के पास यह जमीन अपनी खुद की होनी चाहिए और अगर आपके पास अपनी खुद की जमीन नहीं है तो आप लीज पर जमीन लेकर भी सीएनजी स्टेशन खोल सकते हैं। लेकिन अगर आप जमीन लीज पर ले रहे हैं तो आपके पास 15 साल का लीज एग्रीमेंट होना जरूरी है। आप जिस जमीन पर सीएनजी स्टेशन खोलना चाहते हैं वह जमीन सारे Statutory  नॉर्म्स को पूरा करती होनी चाहिए और उस जमीन का क्लियर और मार्केटेबल टाइटल होना चाहिए।

तो दोस्तों किन डिस्ट्रिक्ट में आवेदन मांगे गए हैं वह हमने आपको बता दिया है।  कितनी जमीन की जरूरत है सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए यह भी हमने आपको बता दिया है।  आइए अब  जानते हैं कि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है सीएनजी स्टेशंस खोलने के लिए :

  • दोस्तों कोई भी इंडिविजुअल, पार्टनरशिप, फर्म, कंपनी, ट्रस्ट, चैरिटेबल सोसायटी, सीएनजी स्टेशन पर लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर आप इंडिविजुअल हैं तो आपका इंडियन नेशनल होना जरूरी है।  और आपकी उम्र एप्लीकेशन की तारीख  के समय 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात करें तो आपका 10 वीं पास होना जरूरी है और आपके पास समझ  होनी चाहिए एक सीएनजी स्टेशन को मैनेज करने की।
  • अगर हम फाइनैंशल कैपेबिलिटी की बात करें तो एप्लीकेंट के पास 31 मार्च 2020 को कम से कम डेढ़ करोड़ की नेट वर्थ जरूर होनी चाहिए।
  • एप्लीकेंट को अपनी फाइनेंसल  कैपेबिलिटी का डेढ़ करोड़ की नेट वर्थ  का एक एफिडेविट देना होगा एप्लीकेशन के साथ जो  सर्टिफाइड होना चाहिए किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट के द्वारा।

दोस्तों एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तो हमने आपको बता दिया।  आइए अब  जानते हैं कि अगर आप सीएनजी स्टेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी :

  • जमीन की क्लियर ओनरशिप के लिए एक नोटराइज्ड एफिडेविट देना होगा।
  • प्रूफ ऑफ़ age के लिए बर्थ सर्टिफिकेट।/ आधार कार्ड / पासपोर्ट / वोटर id।
  • एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के प्रूफ के तौर पर आपको दसवीं पास का सर्टिफिकेट देना होगा।
  • नेट वर्थ  के लिए आपको एक एफिडेविट देना होगा जो किसी चार्टर्ड अकाउंट के द्वारा सर्टिफाई होना चाहिए।
  • जमीन का साइटमैप आपको देना होगा।
  • एक अंडरटेकिंग देनी होगी कि आप डिसक्वालीफिकेशन क्राइटेरिया में नहीं आते।

तो दोस्तों , एप्लीकेशन फॉर्म के साथ-साथ आपको यह सारे डाक्यूमेंट्स भी अटैच करने होंगे तभी आपको आवेदन करना होगा। आइए जानते हैं एप्लीकेशन फीस के बारे में। सीएनजी स्टेशन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको कितनी एप्लीकेशन फीस देनी होगी :

दोस्तों सीएनजी स्टेशन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको एक ₹11,800 की फीस पे करनी होगी।  यह फीस नॉन रिफंडेबल है। और इस फीस को आपको बैंक के डिमांड ड्राफ्ट के रूप में पे करना होगा।  आपको ₹11,800 का डीडी बनवाना होगा “इंडियन ऑयल -अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड ” payable  at न्यू दिल्ली के नाम पर और इस डीडी को आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सबमिट करना होगा।

आइए दोस्तों अब जानते हैं कि डीलर का सिलेक्शन का प्रोसेस क्या होगा ?

दोस्तों सारी एप्लीकेशंस को scrutinize किया जाएगा।  इसके बाद IOAGPL का रिप्रेजेंटेटिव आपकी साइट पर विजिट करेंगे और सारी डिटेल को चेक करेंगे।  इसके बाद शॉर्टलिस्टेड प्लॉट को लीगली वेरीफाई किया जाएगा। उसकी ओनरशिप, उसके टाइटल क्लीयरेंस, यह सब वेरीफाई किया जाएगा। इसके बाद अगर सब कुछ ठीक लगता है तो लेटर ऑफ इंटेंट इशू कर दिया जाएगा एप्लीकेंट को।  एप्लीकेंट को इस लेटर ऑफ इंटेंट को 7 दिनों के अंदर अंदर एक्सेप्ट करना होगा।  और डीलरशिप फीस यानी डिपॉजिट अमाउंट को सबमिट करना होगा।  अगर डीलर एक्सेप्ट नहीं कर पाता है 7 दिनों के अंदर तो लेटर ऑफ इंटेंट को कैंसिल कर दिया जाएगा।

आइए दोस्तों अब  जानते हैं कि एप्लीकेंट का अगर सिलेक्शन हो जाता है तो उसको कितना डिपॉजिट जमा करना होगा और कितना आपको मार्जन मिलेगा :

दोस्तों अगर हम टेन्योर की बात करें तो इस डीलरशिप एग्रीमेंट का टेन्योर 15 साल का रहेगा। 15 साल के बाद इस एग्रीमेंट को हर 5 साल के लिए आप रिन्यू करा पाएंगे। दोस्तों यह एप्लीकेशन फॉर्म है जो आपको भरकर सबमिट करना होगा।  इस अप्लीकेशन फॉर्म और ब्रोचर का लिंक मैंने नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में डाल दिया है आप वह पर क्लीक करके सारी डिटेल्स ले सकते है।

दोस्तों अपनी एप्लीकेशन को आप डीडी के साथ और बाकि के सब डाक्यूमेंट्स अटैच करके आप इनके ऑफिस के एड्रेस पर स्पीड पोस्ट कर दीजिये और साथ साथ सारे डॉक्यूमेंट को स्कैन करके इस मेल id पर भी मेल कर दीजिये : ioagpl.dodo@ioagpl.com

किस और जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट विजिट कर  सकते है या फिर इस टोल फ्री नंबर पर कांटेक्ट कर सकते है।  Toll-Free: 1800 2335 5666

तो दोस्तों उम्मीद करते है की आप अपना खुद का CNG स्टेशन खोल कर अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे। और साथ साथ उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल भी अच्छा लगा होगा।  हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा।  और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कर दीजियेगा।  धन्यवाद्।

View Comments (1)

  • Thankuu for this useful and informative details. Visit us too, if you want to know how to grow your business in the covid-19 pandemic? Make the best use of the pandemic to grow your business.