Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge Prize 20 Lakh | आत्मनिर्भर भारत ऐप बनाओ 20 लाख जीतो

Share

दोस्तों हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर इनोवेशन चैलेंज को लॉन्च किया है।  इसका मकसद भारत में बने ऐप्स को बढ़ावा देना है।  भारत सरकार ने हाल ही में 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसमें टिकटॉक, SHAREit आदि शामिल हैं।  पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अगर आपके पास कोई वर्किंग प्रोडक्ट है या अगर आपको लगता है कि आपके पास ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए विजन है, तो आपके लिए यह चैलेंज है।  उन्होंने लोगों से इसमें भाग लेने का आग्रह किया।  तो दोस्तों अगर आपके पास भी ऐसा कोई वर्किंग प्रोजेक्ट है या कोई विज़न है तो आप भी इस इनोवेशन चलेंगे में ज़रूर भाग ले। आज हम इसी चैलेंज के बारे में सारी डिटेल्स देंगे।

तो चलिए शुरू करते है।

भारतीय ऐप डेवलप करने के लिए बेहतर माहौल तैयार करने के लिए अटल इनोवेशन मिशन – नीति आयोग के साथ मिल कर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारतीय तकनीकी उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए डिजिटल इंडिया आत्म-निर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज को शुरू किया है।

आत्‍मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज का शुभारंभ 4 जुलाई को हुआ । दो चरणों में यह प्रोग्राम चलाया जाएगा। स्‍कीम के पहले चरण की शुरुआत हो गई है।  इसके तहत पहले से इस्तेमाल हो रहे ऐसे सर्वश्रेष्ठ भारतीय एप की पहचान की जाएगी, जिसमें अपने संबंधित क्षेत्र में विश्वस्तरीय एप बनने की क्षमता है।  पहला चरण एक माह में पूरा होने की उम्मीद है।  इसके दूसरे चरण के तहत भारतीय स्टार्टअप्स, उद्यमियों और कंपनियों की पहचान की जाएगी।  उन्हें आइडिएशन, इनकुबेशन, प्रोटोटाइपिंग और एप पेश करने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा।  दूसरा चरण अधिक लंबा चलेगा।

आइये सबसे पहले जानते है इस इनोवेशन चलेंगे से जुडी महत्वपूर्ण डेट्स के बारे में:

आइये अब जानते है की किन श्रेणियों में विकसित कर सकते हैं एप? इस प्रोग्राम के तहत आठ श्रेणियों में एप विकसित करने पर ध्यान दिया जाएगा। ये श्रेणियाँ है :

  1. Office Productivity & Work from Home
  2. Social Networking
  3. E-Learning
  4. Entertainment
  5. Health & Wellness
  6. Business including Agritech and Fintech
  7. News
  8. Games

हर एक केटेगरी में कुछ सब-केटेगरी भी होगी।  जैसे की:

  • A mobile application harnessing the most accurate facial and / or body mapping technology to allow for a true-to-life virtual try out of products like spectacles, clothes, etc.
  • Mobile application for real-time speech-to-speech translation and camera translation of multiple languages.
  • An automated web-based application that handles business-to-business lead generation and cold emailing and is completely manageable from a mobile device itself.
  • Application to use mobile devices as image scanners with features like on the fly image correction, image editing, text recognition, etc.
  • Application to provide cloud storage integration, cross-platform file transfer via FTP or LAN, and a root browser on mobile device
  • A robust indigenous anti-virus software for mobile devices.
  • Application to optimize mobile device’s performance by cleaning junk/cache files, optimizing device memory and optimizing battery usage.
  • A mobile based live streaming platform for hosting webinars, lectures, etc.
  • A mobile based messaging and video calling application
  • A mobile based microblogging application
  • A mobile based news application that uses cutting-edge technology to recommend the most relevant and interesting news individually to each use.
  • A mobile application offering satellite imagery and street maps, as well as functions such as a route planner for traveling by foot, car, or with public transportation.
  • A mobile based online gaming platform which also functions as a social hub for gamers
  • A mobile based photo-editing application with all standard image editing features

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

सिर्फ इंडियन इंटरप्रेन्योर और स्टार्टअप ही इस चलेंगे में भाग ले सकते है।

आइये दोस्तों अब जानते है की इनोवेशन challange की प्रक्रिया क्या होगी :

  • इनोवेशन challange में पार्टिसिपेट करने के लिए आप innovate.mygov.इन पर जाएये।
  • इनोवेशन challange में भाग लेने के लिए आपको 18th July,2020 से पहले पहले अपनी एंट्री सबमिट करनी होगी।
  • आवेदक को अपने प्रपोजल को  MyGov portal: www.mygov.in  पर रजिस्टर करके सबमिट करना होगा।
  • आवेदक को अपने प्रपोजल के साथ  सपोर्टिंग मटेरियल भी अपलोड करना होगा जिससे आपके प्रपोजल का फेयर इवैल्यूएशन या रिव्यु हो सके।
  • एक बार आपने प्रपोजल सबमिट कर दिया उसके बाद आप उसे चेंज नहीं कर सकते।
  • अगर आवेदक ने अपने प्रपोजल में गलत जानकारी दी तो आपका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

आइये अब जानते है की इस इनोवेशन challange के मूल्यांकन मापदंड क्या होंगे

  • Ease of use
  • Robustness
  • Security features
  • Scalability

There will be a two stage Selection Process:

  • 1st Stage – Screening of eligible entries
  • 2nd Stage – Evaluation by Jury, with actual Demo

कैसे होगा चुनाव?

 निजी और अकादमिक क्षेत्र के विशेषज्ञों की ज्यूरी एंट्रीज का आकलन करेगी । चुने गए एप को पुरस्कृत किया जाएगा । साथ ही नागरिकों को सूचना के लिए इन्हें लीडर बोर्ड पर भी डाला जाएगा ।

आइये अब जानते है की इस इनोवेशन challange में तय की गयी इनामी राशि कितनी है :

इस इनोवेशन challange  से जुडी बाकि की टर्म्स एंड कंडीशनस आप यह से देख सकते है।  आवेदन करने से पहले आप इन टर्म्स को अच्छे से पढ़ लीजिये और इसके बाद आप यहां पर आवेदन कर सकते है।

तो दोस्तों अगर  आपके पास कोई वर्किंग प्रोडक्ट है या अगर आपको लगता है कि आपके पास ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए विजन है, तो आप भी इस चैलेंज में ज़रूर भाग लीजिये।

तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा।  हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके बताएगा। हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजिये।  धन्यवाद् !