दोस्तों, देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) का असर रोजगार पर भी खूब पड़ रहा है। कहीं कंपनियां नए लोगों की भर्ती नहीं कर रहीं तो कहीं लोगों की छंटनी की जा रही हैं। इस बीच नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक राहत की खबर लेके हम आये है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई में नौकरी निकली हैं। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने मुंबई मेट्रो में कई अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट mmrda.maharashtra.gov.in पर जॉब नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।
मुंबई मेट्रो में ये नौकरियां किन पदों पर निकली हैं? आवेदन कब से करना होगा और कैसे करना होगा? ये जानकारियां आज हम लेके आये है। तो चलिए शुरू करते है।
महत्वपूर्ण तिथियां–
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 27 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 27 जुलाई 2020
पदों की जानकारी
टेक्नीशियन 1 -53 पद
टेक्नीशियन (सिविल) 1 – 8 पद
टेक्नीशियन (सिविल) 2 – 2 पद
टेक्नीशियन (एसएंडटी) 1 – 39 पद
टेक्नीशियन (एसएंडटी) 2 – 2 पद
टेक्नीशियन (ईएंडएम) 1 – 1 पद
टेक्नीशियन (एसएंडटी) 2 – 1 पद
ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग) – 1 पद
जूनियर इंजीनियर (स्टोर) – 1 पद
ट्रैफिक कंट्रोलर – 1 पद
हेल्पर – 1 पद
कुल पदों की संख्या – 110
शैक्षणिक योग्यता
टेक्नीशियन-1: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थान से उपयुक्त ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी/एससीवीटी होने के साथ 2 साल का अनुभव हो।
टेक्नीशियन-II: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थान से उपयुक्त ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी/एससीवीटी हो।
ट्रेन ऑपरेटर: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है।
जूनियर इंजीनियर (स्टोर): इस पद के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
ट्रैफिक कंट्रोलर: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीवार के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है।
हेल्पर: सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी/एससीवीटी होना जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों पर अधिकतम 38 और 40 वर्ष (पदानुसार) के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 01 जून 2020 के अनुसार की जाएगी।
किस पद पर कितनी सैलरी (पे–स्केल)
टेक्नीशियन 1 -25,500 से 82,100 रुपये प्रति माह
टेक्नीशियन (सिविल) 1 – 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह
टेक्नीशियन (सिविल) 2 – 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह
टेक्नीशियन (एसएंडटी) 1 – 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह
टेक्नीशियन (एसएंडटी) 2 – 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह
टेक्नीशियन (ईएंडएम) 1 – 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह
टेक्नीशियन (ईएंडएम) 2 – 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह
ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग) – 38,600 से 1,22,800 रुपये प्रति माह
जूनियर इंजीनियर (स्टोर) – 38,600 से 1,22,800 रुपये प्रति माह
ट्रैफिक कंट्रोलर – 38,600 से 1,22,800 रुपये प्रति माह
हेल्पर – 15000 से 47,600 रुपये प्रति माह
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये जमा करने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 150 रुपये है। आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करने होंगे।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी MMRDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर होगा।
इन् भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए आगे दिए लिंक से नोटिफिकेशन देखें।
Mumbai Metro vacancy notification 2020 के लिए यहां क्लिक करें।
MMRDA की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके बताएगा। हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजिये। धन्यवाद्