एग्रीकल्चर में पढ़ाई करने वाले शुरू कर सकते हैं खुद का कारोबार, SBI देगा 25 लाख से 1 करोड़ का लोन

Share

दोस्तों, हमारी सरकार का फोकस 2022 तक किसानों की आमदनी (Farmers Income) बढ़ाकर दोगुना करने पर है।  इसके लिए सरकार लगातार नई-नई योजनाओं की घोषणा कर रही है और राहत पैकेज दिए जा रहे हैं।  सरकार खेती-किसानी को आत्मनिर्भर कृषि के तौर पर विकसित कर रही है, साथ ही खेती-किसानी से जुड़े काम-धंधों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

कृषि विषय में पढ़ाई करने वाले नौजवानों के लिए खुद का कारोबार शुरू करने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मदद कर रहा है।  आज हम इसी बारे में बात करेंगे और जानेगे की अगर आप भी एग्रीकल्चर के स्टूडेंट हो तो आप कैसे SBI  से लोन लेकर अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है ? कैसे मिलेगा लोन और कितना मिलेगा लोन ? ये सब बाते हम आज डिसकस करेंगे।  तो चलिए शुरू करते है :

दोस्तों, कृषि विषय में पढ़ाई करने वाले नौजवानों के लिए खुद का कारोबार शुरू करने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मदद कर रहा है।   एसबीआई ने कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र की स्थापना नाम से एक स्कीम चलाई हुई है।  इस स्कीम का मकसद तकनीकी रूप से ट्रेंड व्यक्तियों को खुद का रोजगार प्रदान करने और कृषि के लिए विस्तार सेवाओं में इजाफा करना है।  इस स्कीम में करीब 2 दर्जन कृषि से जुड़े व्यवसाय के बारे में विस्तार से दिया गया है।  इनमें से कुछ इस तरह हैं-         

-खेती-किसानी से जुड़े कारोबार
– मिट्टी और पानी की क्वालिटी की जांच प्रयोगशाला.
– बीज प्रोसेसिंग यूनिट.
– बीज-खाद और कीटनाशकों का बिक्री केंद्र
– मधुमक्खी पालन, शहद प्रोसेसिंग यूनिट या शहद उत्पादन सामग्री की यूनिट.
– कृषि बीमा सेवा सुविधा केंद्र.
– मछली पालन के लिए हैचरिज और फिश-फिंगरलिंग्स का उत्पादन.
– फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाना. 
– पशु चिकित्सालय की स्थापना.
– कृषि मशीनरी की मरम्मत की वर्कशॉप.
– कृषि यंत्र या मशीनरी का बिक्री केंद्र.
– दूध उत्पादन से जुड़ा कारोबार शुरू करना.
– मीट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करना
– मुर्गी फार्म खोलना

ये सारी डिटेल्स आप यह पर क्लिक करके पढ़ सकते है और जान सकते है की आपको किस किस कार्य को शुरू करने के लिए इस स्कीम से लोन मिल सकता है।

SBI website: https://www.sbi.co.in/hi/web/agri-rural/agriculture-banking/miscellaneous-activities/setting-up-of-agri-clinic-and-agri-business-centres

आइये अब जानते है की कितना मिलेगा लोन :

-व्यक्तिगत गतिविधि के लिए 20 लाख रुपये तक।  और आप पहले से ही सफल कारोबारी हैं तो 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

– ग्रुप गतिविधि के लिए 100 लाख रुपये तक का ऋण।  सामूहिक परियोजना के मामले में यदि समूह में 5 या उससे अधिक व्यक्ति हों तो इसमें एक को छोड़कर सभी का कृषि स्नातक होना जरूरी है।

-आवेदक द्वारा दिया जाने वाला 50 % मार्जिन नाबार्ड द्वारा बिना किसी ब्याज के सुलभ ऋण के रूप में प्रदान किया जाता है।

– 5 लाख रुपये तक के कर्ज की राशि के लिए 100 फीसदी लोन।

– 5 लाख से अधिक की लागत वाले काम के लिए 85 फीसदी लोन।

– महिलाओं, एससी/एसटी, उत्तर पूर्व तथा पहाड़ी राज्यों के सभी आवेदकों के लिए प्रोजेक्ट लागत की 44 फीसदी और अन्यों को परियोजना लागत की 36 फीसदी सब्सिडी दी जाती है।

लोन को 5 से 10 साल की अवधि में चुका देना चाहिए।  10 साल के ऊपर 2 साल का ग्रेस पीरियड मिलेगा आपको।  इतने समय में आपको अपना लोन चुकाना होगा।

कौन ले सकता है लोन
– मान्यता प्राप्त कृषि कॉलेज या विश्वविद्यालयों से स्नातक ।
– कृषि विश्वविद्यालयों, राज्य कृषि और संबद्ध विभागों और राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग से कृषि या अन्य विषयों में डिप्लोमा/स्नातकोत्तर डिप्लोमा धारक ।
– कृषि और उससे जुड़े विषयों में पोस्टग्रेजुएशन सहित जीव विज्ञान के ग्रेजुएशन ।
– यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री पाठ्यक्रम जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक कृषि और उससे जुड़े विषय होने चाहिए ।
– जीव विज्ञान में बी.एससी. के बाद डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा पाठ्यक्रम ।

नाबार्ड और राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान के सहयोग से कृषि मंत्रालय , भारत सरकार ने देश भर के किसानों को खेती के बेहतर तरीकों पहुँचान के लिए अनूठी योजना शुरू की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बड़ी संख्या में उपलब्ध कृषि स्नातकों की विशेषज्ञता को उपयोग में लाना है। चाहे आप एक पास हुए स्नातक हैं या नहीं, या आप वर्तमान में कार्यरत हैं या नहीं, आप अपना खुद का एग्रीक्लीनिक या कृषि व्यवसाय केन्द्र की  स्थापना कर सकते हैं और बड़ी संख्या में किसानों को व्यावसायिक विस्तार सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं।

कैसे करे आवेदन ?

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको SBI की ब्रांच में जाके ब्रांच मैनेजर से संपर्क रखना होगा।  अगर आप इस स्कीम के अंदर एलिजिबल है और ऊपर बताये गए बिज़नेस में से कोई बिज़नेस करना चाहते है तो आप SBI की पास की ब्रांच में जाके संपर्क कर सकते है। और अपना आवेदन कर सकते है।

इस योजना का लाभ लेकेर आप अपने ही गांव में रहकर अपनी कृषि की एजुकेशन को इस्तेमाल करके खुद का एक बढ़िया बिज़नेस शुरू कर सकते है और अपने गांव के किसानो की भी मदद कर सकते है।

तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा।  हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा।  और इस आर्टिकल को अपना दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा।  धन्यवाद् !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!