बाटा शूज़ की दुकान कैसे खोले? | How to get Bata Franchise? | New Business Ideas | How to open Bata Showroom?

Share

दोस्तों अगर मैं आपसे पूछू की हमारे देश का एक ऐसा शू ब्रांड बताइये जो हमारे देश के मिडिल क्लास में सबसे पॉपुलर हो तो आपमें से 90 प्रतिशत का जवाब बाटा ही होगा । दोस्तों बाटा एक ऐसा शू ब्रांड है जो हमारे देश में शू इंडस्ट्री का किंग बना हुआ है । बाटा कंपनी वैसे तो कहने को ये MNC कंपनी है लेकिन इसका दिल है पूरा हिंदुस्तानी। आज से करीब 90 साल पहले इस ब्रांड ने हमारे देश में कदम रखा। और ये वो दौर था जब हम जापान से जूते मंगवाया करते थे। राजकपूर जी का वो गाना मेरा जूता है जापानी आपको याद ही होगा। लेकिन धीरे-धीरे BATA देश के मिडिल क्लास का फेवरेट शू बन गया। अभी इसकी लिस्टिंग के भी 46 साल पूरे हो चुके है।

दोस्तों बाटा एक ऐसी कंपनी है जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाया है ।   बाटा कंपनी के साथ मिलकर बहुत लोगो बहुत ही बढ़िया पैसा कमाया है । आज हम आपको एक ऐसे ही अवसर के बारे में बताएंगे जिससे आप बाटा के साथ जुड़कर कर सकते है बढ़िया कमाई।

जी है दोस्तों आज हम बात करेंगे की कैसे आप अपने एरिया में बाटा का शोरूम खोल सकते है और कमा सकते है लाखो रूपये हर महीने।

तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते है :

आइये दोस्तों सबसे पहले जानते है बाटा कंपनी के बारे में । दोस्तों बाटा कंपनी की शुरुआत श्री थॉमस बाटा ने 1894 में की थी। बाटा कंपनी रबर और चमड़े की खोज में भारत आई। 1939 में कोलकाता से कंपनी का कारोबार शुरू हुआ। बाटानगर में देश की पहली शू मशीन लगाई गई। आज भारत बाटा का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

दोस्तों बाटा के हमारे देश में 1375 रिटेल स्टोर हैं जिसमें 8500 कर्मचारी काम करते हैं। इस साल यानि 2019 में कंपनी ने 5 करोड़ जूते बेचे है। 90 देशों में कंपनी का कामकाज है। इसके कुल 30000 कर्मचारी और 5000 स्टोर हैं। रोजाना 10 लाख ग्राहक कंपनी के स्टोर में आते हैं। दोस्तों अब आप ये तो समज ही गए होंगे की बाटा कंपनी के साथ जुड़कर आप कितनी अछि कमाई कर सकते है।

जिस कंपनी के स्टोर्स में रोजाना १० लाख ग्राहक आते हो उस कंपनी के साथ जुड़कर आप बहुत बढ़िया प्रॉफिट कमा सकते है।

तो आइये दोस्तों जानते है की क्या फायदा होगा आपको बाटा का शोरूम खोलने का ?


1. दोस्तों बाटा कंपनी के साथ जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा है इसकी ब्रांड वैल्यू। इस कंपनी की ब्रांड वैल्यू इतनी ज्यादा है की ये ब्रांड वैल्यू आपको बढ़िया प्रॉफिट की गारंटी देती है ।

2.  दोस्तों दूसरा फायदा है इस कंपनी का कस्टमर बेस। दोस्तों बाटा का कस्टमर बेस इतना ज्यादा है की आपको शोरूम खोलने के बाद ये सोचने की ज़रूरत नहीं की कस्टमर्स कैसे आएंगे। रोज़ के १० लाख ग्राहक आते है बाटा के स्टोर्स में और इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते है की बाटा शू का कितना बड़ा कस्टमर बेस है और आपको इससे कितना फायदा मिलने वाला है।

3. दोस्तों बाटा के साथ जुड़ने का टस्सरा फायदा है इनके हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स। इनके प्रोडक्ट्स की उच्च गुणवत्ता है जो इनकी पहचान है । बाटा का शू मतलब हाई क्वालिटी शू । इसी के चलते बाटा कंपनी ने अपना इतना बड़ा कस्टमर बेस बनाया है।

4. दोस्तों चौथा फायदा है की आप बाटा कंपनी के साथ जुड़कर अपना ब्रेक इवन पॉइंट बहुत ही जल्दी और बड़ी आसानी से अचीव कर पाते है । आप जितना भी इन्वेस्टमेंट करेंगे आपको 2 से 3 साल में आपका निवेश वापिस मिल जायेगा । और बस फिर कमाई ही कमाई।

तो दोस्तों ये तो हमने बात की बाटा के साथ ही क्यों जुड़ा जाए और उम्मीद करते है की अब तो आप समज़ ही गए होंगे की बाटा के साथ जुड़कर कितना ज्यादा स्कोप है आपके पास प्रॉफिट कमाने का। आइये अब जानते है की अगर आप बाटा का शोरूम खोलना चाहते है तो आपको कितना निवेश करना होगा ।

दोस्तों अगर निवेश की बात करे तो आपको बाटा का शोरूम खोलने के 30 से 50 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा । 

इसके साथ साथ अगर हम एरिया रेक्विरेमेंट की बात करे तो बाटा का शोरूम खोलने के लिए आपको 1000 sqft से 2500 sqft की एक जगह की ज़रूरत होगी। इस जगह का फ्रंट बड़ा होना चाहिए काम से काम 20 से 15 ft का फ्रंट होना ज़रूरी है। और ये जगह बाजार में अच्छी भीड़ वाली जगह होनी चाहिए।

अगर ये जगह आपके पास अपनी है तब तो कोई दिक्कत ही नहीं लेकिन अगर आपके पास अपनी जगह नहीं है तब आप ऐसी जगह ढूंढ़कर उसे किराये पर ले सकते है बाटा का शौरूम्म खोलने के लिए ।

आइये दोस्तों अब जानते है की कितना मिलगा आपकी इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न  :

दोस्तों अगर रिटर्न की बात करे तो बाटा कंपनी आपको लगभग 45% का रिटर्न ऑफर करती है आपक इन्वेस्टमेंट पर । 45% का रिटर्न कितना ज्यादा है ये तो आपको बताने की ज़रूरत नहीं दोस्तों । और ये ही वजह की आप इस बिज़नेस में २ से ३ साल में अपना ब्रेक इवन पॉइंट प्राप्त कर लेते है ।

आइये दोस्तों अब जानते है की अगर आप बाटा की फ्रैंचाइज़ी लेते है और बाटा का शोरूम खोलते है तो बाटा कंपनी की तरफ से आपको क्या क्या सपोर्ट दी जाएगी:

  1. दोस्तों बाटा कंपनी आपको जगह तलाश करे , शोरूम कंस्ट्रक्शन , डिजाइनिंग में पूरा सपोर्ट देती है ।
  2. इसके साथ साथ आपको प्रमोशन के लिए एडवरटाइजिंग में पूरी सपोर्ट की जाती है ।
  3. आपको IT सपोर्ट मिलती है बाटा कंपनी की तरफ से ।
  4. आपके स्टाफ को बाटा कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है ।
  5. आपको पूरी फील्ड असिस्टेंस दी जाती है ।
  6. आपको एक कम्पलीट ऑपरेटिग मैन्युअल दिया जाता है बाटा कंपनी की तरफ से।

आइये अब बात करते है की बाटा की तरफ से फ्रैंचाइज़ी एग्रीमेंट किया जायेगा उसकी टर्म कितनी होगी ।  दोस्तों बाटा की तरफ से आपके साथ जो एग्रीमेंट किया जायेगा उसकी टर्म तीन साल होगी । तीन साल के बाद आप फ्रैंचाइज़ी एग्रीमेंट को दोबारा Renew करा सकते है ।

तो दोस्तों ये हमने आपको बाटा के शोरूम को ओपन करने की पूरी जानकारी दे दी। आइये अब बात करते है की कैसे और कहा करना है आपको आवेदन बाटा की फ्रैंचाइज़ी के लिए:

दोस्तों बाटा के फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको बाटा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा । आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है ।

https://www.bata.in/bataindia/sc-206_cat-42/become-a-partner.html

इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा  “Become  a  Bata  Partner  ” आपको ये फॉर्म भरना होगा। इसमें आपको अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, अपनी ईमेल id , अपनी सिटी और अपने स्टेट की जानकारी भरनी होगी और सबमिट करना होगा । इसके बाद बाटा ऑफिशल्स आपको संपर्क करेंगे।

तो दोस्तों इस तरह से आप बाटा की फ्रैंचाइज़ी लेके अपना खुद का बाटा का शोरूम खोलकर कर सकते है बढ़िया कमाई । दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा और ये आपके लिए मददगार भी होगा । हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा । धन्यवाद् !

Comments 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!