क्या आप जानते है एटीएम कार्ड पर मिलता है 10 लाख रुपए का बीमा फ्री !

Share

क्या आप जानते है की बैंक से एटीएम इशू होते ही आपका बीमा हो जाता है ? दोस्तों आज के समय में शहर से लेकर गांवों तक बहुत कम लोग ऐसे बचे हैं जो एटीएम का इस्तेमाल ना करते हों। बहुत बड़ी संख्या में लोग अब एटीएम का इस्तेमाल करते है।  एटीएम ने हमारे जीवन को सरल बना दिया है। अब चौबीस घंटे आप कहीं भी आसानी से कॅश निकाल सकते हैं। एक क्लिक से आसानी से आप कहीं भी रुपए निकाल सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एटीएम का लाभ सिर्फ रुपए निकालने में नहीं बल्कि इसमें आपको बीमा भी मिलता है ? दोस्तों एटीएम कार्ड धारक चाहे वह सार्वजनिक बैंक का हो या फिर प्राइवेट बैंक का हो, कार्ड जारी होने की तिथि से ही उसका दुर्घटना या फिर एक्सीडेंटल हास्पिटीलाइजेशन कवर होता है। इस बीमा की दर 50 हजार से लेकर 10 लाख तक हो सकती है। इस नियम की जानकारी न तो खाताधारक होती है और न बैंकें इस नियम का प्रचार करती हैं। आज हम इसी बारे में बात करेंगे और जानेगे की एटीएम में किस तरह की बीमा फैसिलिटी अकाउंट होल्डर को मिलती है।  तो चलिए शुरू करते है।

दोस्तों, यदि किसी भी सरकारी या गैर सरकारी बैंक का एटीएम आपके पास है तो आपका उस बैंक में अपने आप ही दुर्घटना बीमा भी हो जाता है।  ये बीमा 25,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये और किसी-किसी बैंक में 10 लाख रुपये तक का होता है।  इस योजना को शुरु हुए कई साल हो गए हैं।  आपके डेबिट-क्रेडिट कार्ड के साथ जो इंफॉर्मेशन ब्रोशर आता है उसमें इसकी पूरी जानकारी होती है तो आपको इसे ध्यान से पढ़ना चाहिए और जानना चाहिए कि आपके पास जो क्रेडिट या डेबिट कार्ड है उस पर आपको कितना दुर्घटना बीमा मिल सकता है।

दुर्घटना बीमा की प्रक्रिया क्या है और मुआवजा कैसे मिलता है-

बैंक में अकाउंट खुलने के बाद जैसे ही एटीएम आपको मिलता है बीमा पॉलिसी लागू हो जाती है।  बैंक की तरफ से बीमा करवाया जाता है जिससे एटीएम धारक की मौत होने के बाद परिवार को मदद मिल सके।  इस स्कीम के मुताबिक आंशिक विकलांगता से लेकर मृत्यु होने तक अलग अलग तरह के मुआवजे का प्रोविज़न है।  इसके लिए एटीएम धारक को कोई पैसा भी जमा नहीं कराना होता है।

स्कीम के मुताबिक अगर किसी एटीएम धारक की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्य को 2 महीने से लेकर 5 महीने के भीतर बैंक की उस ब्रांच में जाना होगा जहां उस शख्स का खाता था और वहां पर मुआवजे को लेकर एक एप्लीकेशन देनी होगी।

अगर आपके पास किसी एक बैंक में एक ही अकाउंट हो या फिर उस बैंक की दूसरी ब्रांच में भी अकाउंट हो तो भी मुआवजा आपको किसी एक एटीएम पर ही मिलेगा जिससे पैसे का लेन-देन किया जा रहा हो।  मुआवजा देने के पहले बैंक ये देखेंगे कि मौत से पहले पिछले 45 दिन के भीतर उस एटीएम से किसी तरह का वित्तीय लेन-देन हुआ था या नहीं।

तो यदि आपके पास एटीएम है तो उस बैंक में ऑटोमैटिक दुर्घटना बीमा का फायदा आपको मिल सकता है।  नियम ये है कि अगर एटीएम धारक की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके घरवालों को उस बैंक से मुआवजा मिलेगा।

किस स्थिति में कितना मिल सकता है मुआवजा

अगर आपके पास साधारण एटीएम है तो 1 लाख रुपये तक का मुआवजा परिवार वालों को मिलेगा और अगर कार्ड मास्टरकार्ड है तो ये मुआवजा 2 लाख रुपये तक हो सकता है।  आंशिक विकलांगता की सूची में अगर एक हाथ या एक पैर खराब होता है तो बैंक से 50,000 रुपये का मुआवजा मिल सकता है।  वहीं दोनों हाथ या दोनों पैर खराब होने की सूरत में भी 1 लाख रुपये का मुआवजा एटीएम धारक को मिल सकता है।

अलग-एलग एटीएम टाइप पर अलग-अलग बीमा राशि

कई बैंक मास्टरकार्ड धारक को 50 हजार रुपये का बीमा और क्लासिक एटीएम पर 1 लाख रुपये तक का बीमा दिलाते हैं।  सभी वीजा कार्ड पर 2 लाख रुपये का बीमा और मास्टर मित्र कार्ड पर 25 हजार रुपये का बीमा होता है।  वहीं प्लैटिनम कार्ड पर 2 लाख रुपये और मास्टर प्लैटिनम कार्ड पर 5 लाख रुपये तक का बीमा आपको बैंक से मिल सकता है।  लेकिन ये भी अलग-अलग बैंकों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।  इसके लिए कार्ड के साथ आने वाले टर्म और कंडीशन पत्र को ध्यान से पढ़ें।

ऐसे करें आवेदन

एटीएम कार्ड बीमा क्लेम के लिए आश्रितों को संबंधित बैंक में जाकर आवेदन करना होगा। मृत्यु प्रमाण पत्र, प्राथमिकी की कॉपी, आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी भी जमा करनी होगी।

दोस्तों, एटीएम कार्ड से संबंधित पूछताछ बैंक में अवश्य करें। वहीं बैंक से जानकारी मांगे कि कितने की बीमा राशि तय है। बैंक अगर इनकार करें तो उसे बताएं की आपकों सरकार के इस योजना की पूरी जानकारी है। हादसे में यदि जान चली जाती है तो मिलने वाली बीमा राशि की मांग करें। यदि बैंक आना कानी करता है तो फिर इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में करें।

तो दोस्तों उम्मीद करते है की आज की जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!