CNG स्टेशन खोलकर करें मोटी कमाई, इन शहरों में कंपनी AGL दे रही मौका

Share

कोरोनाकाल के दौरान कई लोगों की नौकरियां गई और कुछ लोगों के बिजनेस भी चौपट हुए लेकिन अगर आप दोबारा बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये कंपनी आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है।  गेल (GAIL) और एचपीसीएल (HPCL) की ज्वाइंट वेंचर कंपनी अवंतिका गैस लिमिटेड (Aavantika Gas Limited) नए कारोबारियों को अपने सीएनजी पंप (CNG Pump) खोलने का मौका दे रही है। अगर आप अपना बिजनेस करने का मन बना रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है।  आज हम इसी बारे में बात करेंगे।  तो चलिए शुरू करते है।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी कारों की मांग पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ गई है।  अवंतिका गैस लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। कंपनी ने कहा, सीएनजी (CNG) की बढ़ती मांग को पूरा करने और सीएनजी की पर्याप्त आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए AGL सीएनजी स्टेशनों को विकसित और सीएनजी स्टेशन डीलरशिप नियुक्त कर रही है। 

इन पांच शहरों में खुलेंगे नए CNG स्टेशन

कंपनी के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, नए सीएनजी स्टेशन मध्यप्रदेश के 5 शहरों में खोले जाएंगे. कंपनी ने इंदौर, उज्जैन, पीथमपुर, महू और ग्वालियर में सीएनजी स्टेशन डीलरशिप के लिए पार्टियों और व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं।

स्टेशन खोलने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए

CNG स्टेशन खोलने के लिए किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं है।  इसके लिए आवेदक कम से कम 10वीं तक पढ़ा होना चाहिए।   साथ ही आवेदन की उम्र 21 से 60 साल होनी चाहिए।  प्लॉट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) की कॉपी, 10वीं पास के सर्टिफिकेट के अटेस्टेड कॉपी, एड्रेस की कॉपी, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी जरूरी है। कंपनी की यह शर्त है कि आवेदनकर्ता अवंतिका के किसी कर्मचारी के परिवार का सदस्य न हो ।

स्टेशन खोलने के लिए इनकी पड़ेगी जरूरत

CNG स्टेशन खोलने के लिए आपके पास सबसे पहले एक प्लॉट जरूरी होना चाहिए।  इस प्लॉट का साइज 400 से 1225 मीटर वर्गमीटर होना चाहिए।  इसके अलावा ये प्लॉट मेन रोड से जुड़ा होना चाहिए।  वहीं प्लॉट की गहराई शहर में 20 मीटर और राजमार्ग में 35 मीटर होनी चाहिए।  अगर खुद की जमीन नहीं है तो दूसरी जमीन लीज पर भी ले सकते हैं।  इसके लिए NoC लेना जरूरी है।  वही डीलरशिप के लिए आवेदन पत्र भी देना होगा और इसे आधिकारिक वेबसाइट डाउनलोड किया जा सकता है।

डीलरशिप के लिए भूमि से संबंधित विस्तृत जानकारी के साथ आवदेन पत्र भी देनी होगी।  सीएनजी आउटलेट के लिए नियम एवं शर्तें और विभिन्न शपथ पत्रों के प्रारूप एजीएल पॉलिसी और एलएनजी स्टेशनों पर उपलब्ध है और वेबसाइट www.aglonline.net से डाउनलोड किया जा सकता है। इस के बारे में सारी जानकारी आपको यहां से मिल सकती है।  इनका मोबाइल नंबर 0731-4222520 है और ईमेल  marketing@aglonline.net है।

तो दोस्तों आप भी इस कंपनी के साथ मिलकर अपना CNG स्टेशन खोल सकते है।  दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!