दोस्तों, पिछले कुछ सालो में निवशकों का रूझान तेजी से बिट क्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश को लेकर काफी बढ़ा है। इन्वेस्टर अपने पोर्टफोलियो में इसे शामिल कर रहे हैं। आमतौर पर अधिकतर निवेशक क्रिप्टो में निवेश को गोल्ड में निवेश की तरह लेते हैं। कुछ मामलों में समानताओं और निवेश के लगभग समान वजह के चलते गोल्ड और क्रिप्टो को एकसमान कहा जा रहा है लेकिन इन दोनों ऑप्शंस के मतलब अलग हैं। गोल्ड और क्रिप्टो दोनों की सीमित आपूर्ति और फिएट करेंसीज (केंद्रीय बैंकों द्वारा जारी की जाने वाली मुद्राएं) के ऑप्शन के तौर पर उनकी भूमिका के चलते इन्हें एक जैसा माना जाता है, हालांकि दोनों की टेन्डेन्सी पूरी तरह अलग हैं।
आज हम इसी बारे में बात करेंगे और जानेगे की क्या गोल्ड और बिटकॉइन दोनों में निवेश एक जैसा है ? क्या डिफरेंसेस है दोनों में। और कौन सा ऑप्शन हो सकता है आपके लिए बेहतर निवेश। तो चलिए शुरू करते है :
दोस्तों, बिटकॉइन में मिलने वाले बम्पर रिटर्न को देखते हुए ट्रेडिंग कम्युनिटी ने बिटकॉइन को डिजिटल सोना कहना शुरू कर दिया है।