दोस्तों क्या आपको भी इमेल्स लिखने में बहुत टाइम लगता है ? क्या आप चाहते है की आपके पास कुछ ऐसा रेडी टू यूज़ टूल हो जिसके इस्तेमाल से आप फटाफट मेल लिख पाए और अपने बचे हुए समय को बाकि के ज़रूरी काम पूरा करने में दे पाए। अगर आप भी ऐसे ही एक रेडी टू यूज़ टूल की तलाश में है जिससे आपकी मेल बहुत जल्दी ड्राफ्ट हो जाये तो आज का आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही phrases लेके आये है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी मेल बहुत जल्दी और इजीली ड्राफ्ट कर पाएंगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है :
दोस्तों हम सबकी लाइफ में इमेल्स बहुत ही अटूट हिस्सा बन चुकी है। ऑफिस में हम सबका ज्यादातर टाइम मेल्स करने में जाता है। अगर आपकी इंग्लिश अच्छी है तब तो फिर भी आपको ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता लेकिन अगर आपकी इंग्लिश ज्यादा अच्छी नहीं है तब तो काफी प्रॉब्लम होती है। इसी प्रॉब्लम को सोल्वे करने के लिए आज हम कुछ ऐसी phrases आपके साथ शेयर करेंगे जिससे आपका समय बचेगा और बहुत आसानी से आप मिनटों में अपनी मेल ड्राफ्ट कर पाएंगे। दोस्तों मेल्स फॉर्मल और इनफॉर्मल दो तरह की होती है। लेकिन मेल फॉर्मल हो या इनफॉर्मल प्रोफेशनल ज़रूर होनी चाहिए। प्रोफेशनल मेल का मतलब है की मेल क्लियर , पोलाइट और करेक्ट स्पेलिंग और ग्रामर के साथ होनी चाहिए।