UP होम स्‍टे योजना के जरिये लोगों को घर बैठे रोजगार देगी योगी सरकार | UP Home Stay Yojana Registration

Share

दोस्तों ,  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश की अर्थव्यवस्था (Economy) मजबूत करने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रही है। और इसी क्रम में सरकार ने लोगों घर बैठे रोजगार उपलब्‍ध कराने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। अगर आप उत्तर प्रदेश में किसी टूरिस्ट प्लेस के आसपास रहते हैं तो योगी सरकार अब लोगों को घर बैठे रोजगार (Home Stay Yojana) देने की रणनीति बना रही है।  लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार वन विभाग (UP Forest department) की होम स्टे योजना का विस्तार करने की तैयारी में जुटी है।  वन विभाग ने इसका स्केच तैयार कर लिया है।  सरकार की योजना पर्यटन की बढ़ती रफ्तार को रोजगार से जोड़ कर विकास को गति देने की है।  आज हम इसी होम स्टे योजना के बारे में बात करेंगे।  तो चलिए दोस्तों शुरू करते है :

दोस्तों , योगी सरकार बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में पर्यटकों यानि टूरिस्टस की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है।  पर्यटकों की संख्या के लिहाज से 2019 में देशी सैलानियों के मामले में यूपी देश का नंबर एक राज्य रहा।  विदेशी पर्यटकों के मामले में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है।

होम स्टे योजना के तहत वन विभाग ऐसे लोगों को जोड़ेगा जो पर्यटकों को ठहरने और खान पान की सुविधा उपलब्ध करा सकें।  इसके बदले स्थानीय लोगों को पर्यटकों से किराये के रूप में एक निश्चित रकम के साथ खानपान की कीमत भी मिलेगी।  योजना के विस्तार के लिए वन विभाग ने अलग-अलग इलाकों में एजेंसी के जरिये सर्वे का काम शुरू कर दिया है।  होम स्टे योजना से सबसे ज्यादा रोजगार जंगल से सटे इलाकों को होगा। लखीमपुर और बहराइच के बहुत छोटे दायरे में सीमित होम स्टे योजना का प्रदेश के कई जिलों में विस्तार किया जाएगा।  योजना के तहत वन विभाग पर्यटकों को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर ठहरने और खाने पीने की सुविधा उपलब्ध करायेगा।

होम स्टे योजना के विस्तार के तहत अलग अलग इलाकों में स्थानीय लोगों से आवेदन मांगे जाएंगे।  आवेदन करने वालों के व्यवहार, शिक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता की पूरी पड़ताल के बाद योजना में पंजीकृत किया जाएगा।  पंजीकृत लोगों के घर देशी और विदेशी पर्यटक ठहर सकेंगे।  पंजीकृत लोगों का वन विभाग अलग अलग संस्थाओं के माध्यम से पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा से संबंधित मुफ्त प्रशिक्षण भी देगा। ये स्कीम उत्तर प्रदेश की पहले से चली आ रही बेड और ब्रेकफास्ट स्कीम की तरह ही काम करेगी।

होम स्‍टे योजना में पंजीकृत लोग पर्यटकों को आस-पास घुमाने में गाइड की भूमिका भी निभा सकेंगे, जिसके लिए वे पर्यटकों के साथ आपसी सहमति से आय अर्जित कर सकते है।  होम स्‍टे योजना में मकान स्‍वामी के साथ ही केयर टेकर, बावर्ची, सफाईकर्मी और सिक्‍योरिटी की नौकरी लोगों को मिल सकेगी।

दुधवा वन क्षेत्र से लगे लखीमपुर, बहराइच, पीलीभीत, महराजगंज, बरेली के साथ ही बुंदेलखण्‍ड और पूर्वांचल के इलाकों में योजना के विस्‍तार की सबसे ज्‍यादा संभावना जताई जा रही है।

तो दोस्तों UP सरकार की इस होम स्टे योजना के बारे में तो हमने बता दिया।  आपकी आमदनी कैसे होगी।  इस योजना में किराये के तौर पर आपको आमदनी होगी और इसके साथ साथ आप गाइड के तौर पर भी काम कर सकते है। आइये अब जानते है की कैसे कर सकते है आवेदन।

दोस्तों अगर आप भी अपने घर को उत्तर प्रदेश सरकार की होम स्टे योजना के तहत होम स्टे में बदलना चाहते है तो उसके लिए आवेदन करने के लिए आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।

UP वन विभाग अभी सर्वे करा रहा है ।  जल्द  ही आपसे आवेदन मांगे जायेंगे ।  और जिस जगह के लिए आवेदन मांगे जायेंगे अगर वहाँ पर आपका  घर है तो आप आवेदन कर पाएंगे और अपने घर को होम स्टे में बदल कर कर पाएंगे बढ़िया कमाई।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने घर को होम स्टे में बदल कर कमा सकते है बढ़िया मुनाफा। 

दोस्तों, उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा।  हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा।  और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ।  धन्यवाद् !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!