दोस्तों कोरोना ने हम सबकी ज़िन्दगी में काफी तूफ़ान मचा रखा है। लेकिन वो कहते है न की जिंदगी थमती नहीं। तमाम मुसीबतों के बीच आर्थिक और फाइनेंसियल एक्टिविटीज चलती रहती हैं। यह तक की संकट की घड़ी में लोग ज्यादा बचत और इन्वेस्टमेंट की ओर से ध्यान देते हैं। पिछले साल कोरोना की पहली लहर ने निवेशकों को बहुत परेशान किया था और अब इस साल दूसरी लहर कर रही है। लेकिन इन सारी समस्याओ के बावजूद 2021 में आप निवेश के कुछ बेहतरीन ऑप्शन अपना सकते हैं।
कोविड के इस दौर और भारतीय अर्थव्यवस्था में महंगाई के बढ़ते जाने से बैंकों के टर्म डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों की हालत एक दम खस्ता हो चुकी है। एफडी पर चार से पांच फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। ऐसे में इन्वेस्टर्स को कहा निवेश करना चाहिए। कोनसे है आपके लिए बेहतर विकल्प , आज हम इसे बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
दोस्तों , कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच निवेश करने के तमाम ऑप्शंस फीके पड़ते जा रहे हैं। शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लगभग हर बैंक में बेहद कम ब्याज दर मिल रही है। ऐसे में लोग निवेश के किसी सुरक्षित विकल्प की तलाश में हैं, जिससे आपको रिटर्न भी अच्छा मिले और आपका पैसा भी सेफ रहे , ना डूबें। बहुत सारे लोग तो सोने में निवेश कर रहे हैं, लेकिन सोना ही अकेला सुरक्षित निवेश का ठिकाना नहीं है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ठिकानों के बारे में जहां आप कोरोना काल में निवेश कर सकते हैं।
- आर बी आई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बांड
ये बॉन्ड्स 1 जुलाई 2020 से ही लोगों के लिए उपलब्ध हुए हैं। इस पर फ्लोटिंग रेट पर ब्याज मिलता है, जो एनएससी के ब्याज पर निर्भर करता है। अभी ये ब्याज दर 7.15 फीसदी है, जो हर 6 महीने में रिवाइज्ड होती है। हर 6 महीने में 1 जनवरी और 1 जुलाई को ब्याज की दर रिवाइस होती है। जो भी एनएससी की ब्याज दर निर्धारित होती है, उसी के आधार पर इसका भी निर्धारण हो जाता है। अगर आप इन बॉन्ड्स को खरीदना चाहते हैं तो भातीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक या किसी और बैंक की ब्रांच से इसे ले सकते हैं।
इन बांड में कम से कम 1000 रुपये का निवेश जरूरी है। इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है। मिनिमम निवेश के बाद 1000 रुपये के गुणक में कितना भी पैसा लगा सकते हैं। जारी होने के बाद से इनकी अवधि 7 साल की है। इन बांड्स में एकमुश्त ब्याज के भुगतान का विकल्प नहीं है । इसका मतलब है कि बॉन्ड पर जिस दिन ब्याज देय होगा, उस दिन वह इन्वेस्टर के बैंक खाते में क्रेडिट कर दिया जायेगा।
- सोना
दोस्तो, सोना निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प माना जाता है। मुश्किल की स्थिति में लोग सोने की ओर देखते हैं। पिछले एक साल में सोने की कीमतों में काफी उतर चढ़ाव देखे गए है। पिछले साल अगस्त में तो सोने ने 56,200 रुपये का अपना उच्चतम स्तर भी छू लिया था। अगर आप सोने को निवेश के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं, तो आपको डिजिटल निवेश के विकल्पों को देखना चाहिए जिससे आपको शुद्धता, मेकिंग चार्जेज और सुरक्षा के लिए चिंता न हो। डिजिटल गोल्ड में आपके पास गोल्ड म्यूचुअल फंड्स, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड शामिल हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इनकम की गारंटी होती है। इनमें छठें साल से टैक्स -फ्री रिडेंपशन मिलता है, जो इसे डीमैट गोल्ड ऑप्शन से बेहतर बनाता है। इस तरह आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते है।
- एएए रेटिंग वाले कॉरपोरेट बॉन्ड फंड
दोस्तों, अगर आप अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप कॉरपोरेट बॉन्ड फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं। इसमें बॉन्ड फंड्स की तुलना में अधिक रिटर्न मिलता है। ये बॉन्ड अधिक रिटर्न तो देते ही हैं, साथ ही उन लोगों को टैक्स में अच्छा फायदा मिलता है, जो हायर टैक्स ब्रैकेट में आते हैं। इन बॉन्ड में अलग-अलग अवधि के हिसाब से अलग-अलग रिटर्न मिलता है, जो 8 फीसदी से लेकर 9.6 फीसदी तक जा सकता है। तो ये भी इन्वेस्टमेंट का एक अच्छा ऑप्शन हो सकते है आपके लिए।
- लिक्विड फंड्स
दोस्तों, बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आप अपने फंड में से कुछ भाग को लिक्विड म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं और इसमें आपको मौजूदा एफडी रिटर्न के मुकाबले बेहतर रिटर्न मिलेगा। इनमें कॉर्पस को डिपॉजिट सर्टिफिकेट, कमर्शियल पेपर आदि में 91 दिन की मेच्योरिटी की अवधि तक निवेश किया जाता है। लिक्विड फंड उन निवेशकों के लिए बढ़िया है जो छोटी अवधि के लिए अपना पैसा कहीं इन्वेस्ट करना चाहते हैं। छोटे निवेशक इमर्जेंसी फंड बनाने के लिए इन कम जोखिम वाली स्कीमों में पैसा लगाते रहे हैं। शॉर्ट टर्म मैच्योरिटी अवधि के कारण, लिक्विड फंड ज्यादा आकर्षक होते हैं। लिक्विड फंड में निवेश पर कोई लॉक-इन अवधि नहीं है।
- शेयर बाजार
दोस्तों इक्विटी मार्केट में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव है और रिस्क तो शेयर मार्किट में होता ही है। अगर आप शेयर बाजार में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो भी आपको ब्लू चिप स्टॉक्स चुनने चाहिए। अगर महंगाई को मात देते हुए कुछ पैसे जमा करने हैं तो इक्विटी में निवेश करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपको ब्लू चिप स्टॉक्स यानी लार्ज कैप वाली अच्छी कंपनियों में निवेश करना चाहिए। उनमे निवेश करने से लंबी अवधि में आपको प्रॉफिट होगा ही होगा। आप सिप के ज़रिये भी अपना निवेश शुरू कर सकते है।
तो दोस्तों ये हमने आज आपको ऐसे पांच इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस बताये जिनमे आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है इस कोरोना काल में और ठीक ठाक रिटर्न के साथ अपने पैसे को भी सेफ रख सकते है। थोड़ा रिस्क और बहुत सी सेफ्टी के साथ ये पांच इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस आपकी वेल्थ क्रिएशन में काफी मदद कर सकते है। तो उम्मीद है की आप इस मुश्किल घड़ी में काफी संभल कर निवेश करेंगे।
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल भी अच्छा लगा होगा। हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कर दीजियेगा। धन्यवाद्।