सिर्फ 10,000 Rs. में शुरू करे अपना खुद का E-फार्मेसी बिज़नेस 1 MG के साथ जुड़कर | 1MG Sehat ke Sathi

Share

दोस्तों हेल्थ केयर सेक्टर बड़ी तेज़ी से ग्रो कर रहा है।  कोरोना ने हर बिज़नेस पर इम्पैक्ट डाला लेकिन फार्मेसी एक ऐसा बिज़नेस था जो कोरोना के समय में भी मंदा नहीं हुआ।  लेकिन अगर आज के समय में एक ड्रग लाइसेंस लेना इतना आसान नहीं है और सस्ता तो बिलकुल भी नहीं है।  आज हम एक ऐसा बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जहा आप अपना फार्मेसी बिज़नेस के साथ जुड़कर कमा सकते है बढ़िया मुनाफा और वो भी  बहुत ही मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 10000 के साथ। आज हम बात करेंगे की कैसे आप 1MG के सेहत के साथी बनकर अपना खुद का फार्मेसी बिज़नेस शुरू कर सकते है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है :

आइए दोस्तों सबसे पहले जानते हैं 1mg कंपनी के बारे में।दोस्तों 1mg कंपनी भारत की लीडिंग E फार्मेसी कंपनी है।  फार्मेसी के साथ-साथ 1mg ऑनलाइन कंसल्टेशन और लैब टेस्ट भी प्रोवाइड कराती है।  1mg एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अवेलेबल कराती है जहां पर आपकी सारी हेल्थ नीड्स पूरी हो।  1mg से आप एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, омг होम्योपैथिक मेडिसिंस , विटामिंस और न्यूट्रिशन सप्लीमेंट और बाकी के health-related प्रोडक्ट को अपने घर पर मंगवा सकते हैं ऑनलाइन आर्डर करके। आप लैब टेस्ट करा सकते हैं। और आप अपने घर बैठे ही डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्टेशन भी ले सकते हैं।

1mg कंपनी 2015 में बनी थी।  और आज के समय में 1mg इंडिया का लार्जेस्ट हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म बन चुका है।  1000 से ज्यादा सिटीज में यह लोग डिलीवरी करते हैं। 25 मिलियन से ज्यादा ऑर्डर अब तक डिलीवर कर चुके हैं और डेढ़ सौ मिलियन से ज्यादा विजिटर्स इन की वेबसाइट को विजिट कर चुके हैं।  तो अब आप इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि यह कंपनी कितने बड़े मार्केट को केटर करती है। और इसके साथ जोड़कर आप कितना बढ़िया प्रॉफिट वाला बिजनेस सेट कर सकते हैं।

आइए अब जानते हैं इनके सेहत के साथ ही प्रोग्राम के बारे में:

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि 1mg कंपनी का जो मोटिव है वह है हेल्थ केयर को ज्यादा से ज्यादा एक्सेसिबल , अंडरस्टैंडेबल और अफोर्डेबल बनाना। और इसी उद्देश्य के साथ 1mg ने एक एफिलिएट बिजनेस अपॉर्चुनिटी लॉन्च की है सेहत के साथी प्रोग्राम के नाम से।  सेहत के साथी प्रोग्राम एक फ्रेंचाइजी अपॉर्चुनिटी है फार्मा सेक्टर में। जहां पर साथी  जिसको 1mg का लीड जेनरेशन पार्टनर भी कहा जाता है वह रिस्पांसिबल होगा अपनी टेरिटरी के पेशेंट को सीमलेस बेस्ट इन क्लास हेल्थ केयर सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए। 

अभी तक 1 एमजी कंपनी ने 100 से ज्यादा लीड जेनरेशन पार्टनर यानि कि सेहत के साथी बनाए हैं। मेडिसिन बिजनेस में सेहत के साथी बनकर आप तेजी से बढ़ने वाले इस हेल्थ केयर स्टार्टअप का हिस्सा बन सकते हैं।   तो दोस्तों , अगर आप भी उनमें से हैं जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास इन्वेस्टमेंट बहुत कम है , इन्वेस्टमेंट आप ज्यादा नहीं कर सकते तो यह इनीशिएटिव सिर्फ आपके लिए है। सेहत का साथी बनने के लिए आपको कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होगी।  और आप 1mg के साथ जुड़कर बहुत काम इन्वेस्टमेंट में  अपना खुद का मेडिसन बिजनेस शुरू कर पाएंगे।

आइए अब जानते हैं कि सेहत के साथी प्रोग्राम में आपके लिए क्या है ?

दोस्तों अगर आप गूगल पर सिंपली यह भी सर्च करेंगे कि ” हाउ टू गेट अ ड्रग लाइसेंस इन इंडिया ” तो आप देखेंगे कि इंडिया में ड्रग लाइसेंस को लेना ही कितना मुश्किल और बहुत थकाने वाला प्रोसेस है। इतना ही नहीं मेडिसन बिजनेस में एक शॉप खोलने के लिए एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है। और उस इन्वेस्टमेंट का ब्रेक इवन मिलने में काफी टाइम लग जाता है। क्योकि बड़ी इन्वेस्टमेंट होती है।  1mg सेहत के साथी  एक ऐसे इंटीग्रेटेड फ्रेंचाइजी अपॉर्चुनिटी है फार्मा स्पेस में जिसमें इन्वेस्टमेंट बहुत कम है।  सेहत के साथी बनकर आपको 1mg एक b2b पार्टनरशिप फार्मेसी बिजनेस ऑफर करता है सिर्फ ₹10000 की लागत पर। जी हां सिर्फ ₹10000 इतना लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडिया है कि सिर्फ ₹10000 देकर आप 1mg के साथ जुड़ सकते हैं और बहुत हूज इंसेंटिव और tangible और intangible रिटर्न मिलते है आपको सेहत का साथी बन कर।

आइए अब जानते हैं कि सेहत का साथी प्रोग्राम कैसे काम करता है ?

दोस्तों जब आप सेहत का साथी प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं तो आपको ₹10000 पे करने पड़ते हैं। इन 10000 में आपको 500 विजिटिंग कार्ड , एक बीपी मशीन , एक ब्लड शुगर टेस्ट मशीन और 16 बाई 3 फीट का ब्लैक लिट्  बोर्ड आपको मिलता है मार्केटिंग एक्टिविटीज या अपनी शॉप के आसपास हेल्थ कैंप लगाने के लिए।  इसके साथ-साथ आपको सॉफ्ट स्किल और टेक्निकल स्किल्स की ट्रेनिंग भी दी जाती है।  और इसके बाद तो बस आपको आसमान छूना होता है।

दोस्तों 1mg के साथ जुड़कर आप 1mg के ब्रैंड को यूज़ कर पाएंगे।  और इनके ब्रैंड फैक्टर का फायदा ले पाएंगे। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि 1mg एक लार्जेस्ट हेल्थ केयर स्टार्टअप है इंडिया का । तो आप इनके साथ जोड़कर ऑटोमेटेकली इन के इतने बड़े स्टार्टअप का हिस्सा बन जाएंगे ।

आइए अब जानते हैं कि इस बिजनेस की ग्रोथ पोटेंशियल क्या है?

दोस्तों लीडिंग इंडस्ट्री रिपोर्ट के हिसाब से इंडिया का E फार्मेसी बिजनेस आज के टाइम में 360 मिलियन डॉलर का है और अगले 4 सालों में यानी कि 2023 तक इसके 2 पॉइंट 7 बिलीयन डॉलर होने की संभावनाएं है।  इस बिजनेस के की ग्रोथ ड्राइवर है : बढ़ती पापुलेशन,  इंटरनेट में ज्यादा बढ़ोतरी , पर कैपिटा इनकम में बढ़ोतरी और फार्मेसी बिजनेस का रिसेशन फ्री नेचर, इसके साथ-साथ स्मार्टफोन का ज्यादा एडॉप्शन भी  ई फार्मेसी बिजनेस के लिए बहुत अहम रोल प्ले करता है।  तो 1mg जैसे लीडिंग और फास्टेस्ट ग्रोइंग कंपनी के साथ जुड़कर इनके सेहत के साथी पार्टनर बन कर आप अपना ऑनलाइन मेडिसिन बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और बहुत ही कम समय में बहुत ही बढ़िया और बेहतर  रिटर्न हासिल कर सकते हैं। और एक सफल हेल्थ केयर बिजनेस शुरू करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ।

आइए अब जानते हैं कि 1mg की तरफ से सेहत के साथी पार्टनर्स को क्या असिस्टेंट दी जाती है ?

  • 1mg आपको पूरी मार्केटिंग सपोर्ट प्रोवाइड कराता है जिससे कि आप अपनी टेरिटरी में अपने पेशेंट से डायरेक्ट कनेक्ट हो पाए और अपना एक बिजनेस जो है वह स्टैब्लिश कर पाए।
  • इसके साथ-साथ आपको टेक्निकल ट्रेनिंग और असिस्टेंट भी दी जाती है।
  • आपको एक डेडीकेटेड की अकाउंट मैनेजर दिया जाता है। जो हर लीड जेनरेशन पार्टनर को दिया जाता है। आपकी टेक्नोलॉजिकल और बिजनेस रिलेटेड इश्यूज को तुरंत रेसोल्वे करने के लिए।
  • इसके साथ-साथ आपको एक अट्रैक्टिव डैश बोर्ड मिलता है अपने बिजनेस प्रोग्रेस को ट्रैक करने के लिए और अपनी लीड जेनरेशन की इफेक्टिवेनेस को चेक करने के लिए।

यह सारी फैसिलिटी आपको 1mg की तरफ से प्रोवाइड की जाती हैं।

आइए अब जानते हैं किस 1mg के सेहत के साथी पार्टनर बनने के लिए क्या रिक्वायरमेंट है ?

  • दोस्तों अगर आप 1mg का सेहत के साथी पार्टनर बनना चाहते हैं तो आपका हार्ड वर्किंग, डेडीकेटेड और डिलिजेंट इंडिविजुअल होना बहुत जरूरी है।
  • आपके पास एंटरप्रेन्योरल स्किल्स होनी चाहिए।
  • आप सेल्फ मोटिवेटेड पर्सन हो और आप 1mg सर्विस के जरिए अपने पेशेंट को सीमलेस केयर प्रोवाइड कर पाए।
  • और इसके साथ-साथ आपके पास होना चाहिए वन टाइम इनिशियल इन्वेस्टमेंट ₹10000 की।
  • बस इससे ज्यादा आपको और कुछ नहीं चाहिए 1mg सेहत के साथ ही पार्टनर बनने के लिए।

तो अगर आप भी सेहत के साथी प्रोग्राम के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे आवेदन कर सकते हैं ? दोस्तों 1mg के सेहत के साथी पार्टनर बनने के लिए आपको 1mg की वेबसाइट पर जाना होगा।

Apply here: https://www.1mg.com/sehatkesathi

आप उस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं।  यहां पर आपको “क्लिक हेयर” का ऑप्शन मिलेगा। जब आप “क्लिक हेयर” पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यह एक फॉर्म खुलकर आएगा।  इसमें आपको बहुत ही बेसिक सी डिटेल अपनी देनी है।  अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, अपनी ईमेल आईडी, अपने एरिया का पिन कोड, सिटी और स्टेट और आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।  बस इतना ही आपको करना है।  या फिर आप team@1mg.com पर मेल भी कर सकते हैं।  इसके बाद 1mg से आपको कॉल आएगी और आपके साथ सारी डिटेल्स शेयर की जाएंगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप सिर्फ ₹10000 की इन्वेस्टमेंट के साथ 1mg जैसे बड़े ही फार्मेसी स्टार्टअप के साथ जुड़कर अपना खुद का फार्मेसी बिजनेस शुरू कर सकते हैं और कमा सकते हैं बढ़िया मुनाफा।

तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल भी अच्छा लगा होगा।  हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा।  और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कर दीजियेगा।  धन्यवाद्।

View Comments (5)