दोस्तों , अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाह रखते है तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेके आये है । अगर आप कुछ चुनौती भरे काम करने की इच्छा रखते हैं तो यह भर्ती सिर्फ आपके लिए है। आपके पास बिहार पुलिस में सिपाही कांस्टेबल बनने का अच्छा मौका है।
बिहार पुलिस में सिपाही कांस्टेबल के 551 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 अगस्त, 2020 है। इन पदों पर होमगार्ड के पद पर काम कर रहे नौजवानों को वरियता दी जाएगी ।
आज हम इन्ही भर्तियो के बारे में जानेगे। तो चलिए शुरू करते है।
पद का नाम – सिपाही (होम गार्ड)
पदों की संख्या – 551
बिहार पुलिस ने सिपाही कांस्टेबल (होम गार्ड) के 551 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें फ्रेशर्स के लिए 250 सीटें और होम गार्ड के लिए 301 सीटें रिक्त हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख- 03 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 03 अगस्त 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 03 अगस्त 2020
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा पास हो।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। फ्रेशर्स के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल रखी गई है। वहीं, होम गार्ड के लिए न्यूनतम से अधिकतम आयु 24 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
जारी पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये जमा करने होंगे।आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है।आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए किया जा सकता है।
आवेदन प्रकिया
12वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बिहार पुलिस की आधिकारी वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना आवेदन प्रकिया पूरी करें। आवेदन प्रक्रिया 03 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 अगस्त, 2020 है। एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 3 अगस्त है।
वेतनमान
इन पदों पर चयनित आवेदकों को 21,700 से 69,100 प्रतिमाह दिया जाएगा ।
चयन प्रक्रिया – इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा (OMR) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाएगा।
CSBC Bihar Police constable vacancy notification पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। तो अगर आप इस भर्ती की योग्यता पूर्ण करते है तो जल्दी से आवेदन कर दीजिये। धन्यवाद् !