पीएम स्वनिधि योजना: मजदूरों, दुकानदारों रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेंगे 10 हजार रुपए |जाने पूरी प्रोसेस | PM SwaNidhi Yojana

Share

दोस्तों , कोरोना वायरस की वजह से हमारे देश में एक लंबा लॉक डाउन चला । कोरोना वायरस  को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन किया गया।  यह लॉक डाउन  25 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक चला। अब इसके बाद अनलॉक शुरू हुआ है।  लेकिन लॉक डाउन की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। करोड़ों लोगों के रोजगार पर , उनके आजीविका के साधनों पर संकट आ गया है। लोगों के लिए अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करना बेहद मुश्किल हो गया है।  जमे जमाए बिजनेस खत्म हो चुके हैं। और बहुत से लोग ऐसे हैं जो दोबारा से सड़क पर आ चुकी है।  इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया। लॉक डाउन की वजह से गरीब और रेहड़ी लगाने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना। जो लोग अपनी डेली इनकम पर निर्भर थे,उनके लिए जीवन बहुत कठिन हो गया है।  इसीलिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना शुरू की।  इसका उद्देश्य रेहड़ी, पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराना है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में स्व निधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया। इस योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी के नाम से भी जाना जाता है। आज हम इसी योजना के बारे में बात करेंगे।

लॉकडाउन के कारण रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा ह।  इनकी आजीविका पर सबसे ज्‍यादा मार पड़ी है।  सरकार ने ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री स्व निधि योजना शुरू की है।  इसका मकसद रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों को सस्ता कर्ज देना ह।  इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को छोटी राशि का कर्ज उपलब्‍ध कराया जाएगा।  इस पर ब्‍याज की दर भी कम होग।  इस विशेष क्रेडिट स्कीम के तहत 24 मार्च, 2020 तक या उससे पहले वेंडिंग करने वाले 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स कर्ज ले सकते हैं.

आइये सबसे पहले जानते है की इस योजना में कितना मिलेगा लोन?

पीएम स्वनिधि योजना के तहत अधिकतम 10 हजार रुपये तक का लोन मिलेगा।  यह कारोबार को शुरू करने में मदद करेगा।  यह बेहद आसान शर्तों के साथ दिया जाएगा।  इसमें किसी गारंटी की जरूरत नहीं होगी।  इस तरह यह एक तरह का अनसिक्‍योर्ड लोन होगा जो बिना किसी गारंटी के दिया जायेगा । इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7% का सालाना ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना में जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है।

कौनकौन है स्वनिधि योजना के पात्र 

रेहड़ी पटरी वाले वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले, नाई की दुकानें, जूता गांठने वाले मोची, पान की दूकान वाले पनवाड़ी, कपड़े धोने की दूकान वाले धोबी, सब्जियां बेचने वाले, फल बेचने वाले,  पकौड़े व अंडे बेचने वाले, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले, ब्रेड, किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले,  फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं, कारीगर प्रोडट्क बेचने वाले स्वनिधि योजना के तहत लोन ले सकते हैं।

आइये जानते है की स्कीम के लिए कितना है सरकारी आवंटन?

सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों की मदद की खातिर इस स्कीम के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि रखी ह।  इसके लिए कोई कड़ी शर्त नहीं होग।  यह आसान शर्तों के साथ मिल जाएग।

स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करे ?

अभी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। इस योजना का आरम्भ पूरे देश में इसी महीने शुरू होगा और जुलाई के महीने में लोन मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के लिए बैंकों में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीएम स्ट्रीट आत्मनिर्भर निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट अभी लॉन्च होगी। इस पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

कितने लोगों को होगा फायदा?

सरकार मानती है कि इस स्कीम से 50 लाख स्ट्रीट वेंडरों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है ।   आमतौर पर ये लोग सूदखोरों के चंगुल में फंस जाते है। सूदखोर छोटी सी रकम के बदले उनसे जमकर ब्याज वसूलते हैं । यह स्कीम सूदखोरों के जाल से उन्हें बचाएगा ।

जानें इस योजना की खास बातें :

  • मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल आधारित आवेदन प्रक्रिया
  • इस लोन के लिए किसी तरह के गारंटी की नहीं होगी जरूरत
  • एक साल के लिए 10,000 रुपये तक का शुरुआती कर्ज
  • समय पर या उससे पहले कर्ज के भुगतान पर 7 की ब्याज सब्सिडी
    पात्र लेनदारों को छमाही आधार पर किया जाएगा
  • सब्सिडी का भुगतान पहले लोन के समय पर और जल्द भुगतान की स्थिति में अधिक लोन की एलिजिबिलिटी
  • डिजिटल लेनदेन की रसीद या भुगतान पर मासिक कैशबैक की सुविधा

दोस्तों , इस तरह से प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ उठाकर रेडी वाले, पटरी वाले और छोटे दुकानदार अपने आजीविका को दोबारा से पुनर्स्थापित कर पाएंगे और उन्हें सूदखोरों से भी आजादी मिलेगी।  उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा। धन्यवाद !