कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) एक बेहतर तरीके से बचत करने का साधन है निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए, इसमें आम जमा योजनाओं से बेहतर ब्याज मिलता है और इनकम टैक्स पर भी छूट मिलती है | इस योजना में आपका एम्प्लायर भी अपना योगदान करता है और आपकी सैलेरी में से भी योगदान काटा जाता है | रिटायरमेंट के समय ब्याज सहित एक मुश्त राशि आपको मिल जाती है |
एक एम्प्लॉयी और प्रोविडेंट फंड मेंबर के रूप में अगर आप अपना पीएफ बैलेंस जानना चाहते है तो आपको बैलेंस जानने के लिए साल के अंत में जारी होने वाले स्टेटमेंट का इंतजार करने की जरूरत नहीं है | आप अपने घर या दफ्तर, कहीं से भी मिनटों में अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं | आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप एप, एसएमएस, मिस्ड कॉल या ईपीएफओ की वेबसाइट से कैसे अपना पीएफ चेक कर सकते हैं |
हम आपको चार तरीके बताएंगे जिनसे आप अपना पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते है और इनमे पहला तरीका है:
1. ईपीएफ की वेबसाइट के द्वारा
यूनिफायड पोर्टल की जगह यूजर अब पीएफ का पासबुक एक अलग वेबसाइट पर भी देख सकते हैं | ट्रांसफर जैसी सेवाओं के लिए हालांकि यूनिफायड पोर्टल का यूज अब भी किया जा सकता है | पोर्टल पर पीएफ पासबुक देखने के लिए जरूरी है कि आपका पीएफ एकाउंट यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) से टैग हो | सदस्य का पासबुक www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है | जब आप इस वेबसाइट पर जायेंगे तो होम पेज पैर ही आपको इ पासबुक का ऑप्शन मिल जायेगा |
इसी ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक और पेज ओपन होगा |
इसमें आपको अपने UAN और पासवर्ड डालना होगा और लॉगिन करने पर आप अपनी पासबुक देख पाएंगे | अगर आप पहली बार लॉगिन क्र रहे है तो पासबुक देखने के लिए आपको ६ घंटे तक इंतज़ार करना होगा |
पास बुक देखने के लिए यह जरूरी है कि आपके एम्प्लायर ने आपका यूएएन एक्टिवेट कराया हो | अगर आपका यूएएन एक्टिवेट है तो आप UAN के साथ इसमें लॉग इन करें | इसके बाद पासबुक का बैलेंस चेक कर सकते हैं |
जो संस्थान ईपीएफ स्कीम, 1952 के तहत छूट प्राप्त हैं उनके सदस्यों का पासबुक यहां नहीं देखा जा सकता |
अगर फिर भी आपने लॉग इन करने का प्रयास किया तो आपको यह सन्देश मिलेगा:
इस सदस्य का पास बुक उपलब्ध नहीं है क्योंकि उसका संस्थान इससे छूट प्राप्त है. कृपया अपने एम्प्लायर से संपर्क करें |
आइये अब जानते है दूसरे तरीके के बारे में:
2. एसएमएस के जरिये
अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके लेटेस्ट कंट्रीब्यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी एक मैसेज से मिल सकती है | इसके लिए आपको 7738299899 पर यह लिखकर भेजना होगा:
EPFOHO UAN ENG
आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है | अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं | यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है |
ईपीएफओ अपने पास मौजूद सदस्यों की जानकारी ही आपको भेजता है | इस लिहाज से जरूरी है कि आपका यूएएन बैंक एकाउंट, पैन और आधार से लिंक्ड हो | अगर ऐसा नहीं है तो सबसे पहले अपने एम्प्लायर से इसे लिंक करने के लिए कहें |
आइये अब जानते है तीसरे तरीके के बारे में:
3. मिस्ड कॉल के जरिये
अगर आप यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें | इसके बाद ईपीएफओ से आपको एक संदेश मिलेगा जिसमें आपके पीएफ खाते की डीटेल आपको मिल जाएगी | यहां भी हालांकि जरूरी है कि यूएएन से बैंक एकाउंट, पैन और आधार लिंक्ड हो |
आइये अब जानते है चौथे और आखिरी तरीके के बारे में:
4. ईपीएफओ एप के जरिये
ईपीएफओ का एम-सेवा एप आप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं | एक बार एप डाउनलोड हो जाने के बाद मेंबर पर क्लिक कर आप बैलेंस/पासबुक सेक्शन में जा सकते हैं | इसके बाद आपको यूएएन और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा | और ऐसे आप एप के द्वारा अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है |
तो ये थे चार तरीके जिनसे आप कही पर भी और कभी भी आपने ईपीएफ का बैलेंस चेक कर सकते है |
अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो
कमेंट करके हमारे ज़रूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
| अगर आपके मन में कोई सवाल है तो भी आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है हम जल्दी
ही जवाब देने की कोशिश करेंगे | धन्यवाद |