अब 35 शहरों में अमेज़न फ्लेक्स के साथ डिलीवरी पार्टनर बन के ऐसे करे 120-140 Rs. प्रति घंटा कमाई | Join Amazon Flex Program- Now available in 35 Cities

Share

दोस्तों, ऐसे समय में जब COVID-19 की वजह से अधिक से अधिक लोग अपनी नौकरी खो रहे हैं, ई-कामर्स कंपनी ऐमजॉन काफी लोगों को पार्ट टाइम काम (Part Time Work) करके कमाई करने का अवसर दे रहा है।   ऐमजॉन  (Amazon India) ने दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी ऐमजॉन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम (Amazon flex delivery program) का विस्तार कर रही है। इस सेवा को भारत में पिछले साल 2019 में जून में शुरू किया गया था। तब इसका दायरा सिर्फ 3 शहरों तक सीमित था। अब इसे बढ़ा कर 35 शहरों तक कर दिया गया है। इससे उन शहरों में रहने वाले हजारों लोगों को पार्ट टाइम रोजगार मिलेगा। तो दोस्तों आज हम इसी अवसर के बारे में बात करेंगे की कैसे आप अमेज़न के साथ पार्ट टाइम जुड़कर कमा सकते है 120 -140 rs  प्रति घंटा । 

तो चलिए शुरू करते है।

दोस्तों , अमेजन इंडिया ने हाल ही में देश के 35 से ज्यादा शहरों में अमेजन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम के विस्तार की घोषणा की है। इस वैश्विक डिलीवरी प्रोग्राम को जून 2019 में लॉन्च किया गया था और इसका लक्ष्य पार्ट टाइम काम के अवसर निर्मित करना था। इस प्रोग्राम के तहत लोग पार्ट टाइम काम करके पैकेजेस की डिलीवरी कर प्रति घंटा 120 से 140 रुपये कमा सकते हैं। जून 2019 में लॉन्च हुआ यह प्रोग्राम तीन शहरों तक ही सीमित था, लेकिन अब इसे 35 शहरों तक पहुंचाया गया है।

 इस एक्सपेंशन ने मेट्रो शहरों और नॉन-मेट्रो शहरों, जैसे रायपुर, हुबली, ग्वालियर , ग़ाज़ियाबाद, लखनऊ, कानपुर, पटना , अहमदाबाद , गुरुग्राम और नासिक आदि में लोगों के लिए पार्ट-टाइम काम के हजारों अवसर निर्मित किए हैं। अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के विस्तार से कंपनी की डिलीवरी क्षमता बढ़ाने से ऐसे समय में और मदद मिलेगी, जब देशभर के ग्राहक अपने घर पर उत्पादों की सुरक्षित आपूर्ति के लिए अमेजन इंडिया की सेवाओं पर निर्भर हैं। 

अमेजन इंडिया का कहना है की , ‘पिछले एक वर्ष में हमें अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के लिए हजारों ऐसे लोगों से बेहतरीन रिस्पांस मिला है, जिन्हें अमेजन के ग्राहकों को डिलीवरी कर लाभ पहुंचा है। अमेजन फ्लेक्स के पार्टनर्स पार्ट टाइम काम के अवसर का आनंद लेते हैं और अपने खाली समय में कमाई करते हैं, खासकर इस समय, जब देशव्यापी लॉकडाउन के प्रभाव से देश की अर्थव्यवस्था उबर रही है। उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम उचित सावधानियां बरत रहे हैं। हम 35 से अधिक शहरों में इस प्रोग्राम का दायरा बढ़ा रहे हैं और इसके जरिए अमेजन फ्लेक्स ग्राहकों की सेवा के महत्व में भारी वृद्धि करेगा, ताकि वे घर पर रहें और सामाजिक दूरी का पालन करें।’

ऐमजॉन का कहना है कि इसे वैसे स्टूडेन्ट्स, गृहिणियों और लोगों के लिये बनाया गया है, जो अपने खाली समय में अमेज़न के पैकेजेस की डिलीवरी कर अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं। इच्छुक डिलीवरी पार्टनर्स साइन-अप कर अपना शेड्यूल चुन सकते हैं और पैकेजेस डिलीवर कर सकते हैं- वो ये सब अमेज़न फ्लेक्स एप के इस्‍तेमाल से कर सकते हैं। 

आइए दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपको क्या फायदे मिलेंगे ?

दोस्तों, सबसे पहला फायदा है कि इसमें आप काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप हर घंटे ₹120 से ₹140 तक कमा सकते हैं।  इसके साथ-साथ आपको फ्लैक्सिबल समय में काम करने का मौका मिलता है यानी कि आप जब चाहे, जिस टाइम चाहे काम करना ,उस समय काम कर सकते हैं।  आप अपने हिसाब से जो भी आपके पास अवेलेबल समय है उसके हिसाब से आप तय कर सकते हैं कि आपको किस टाइम से किस टाइम तक काम करना है।  इस काम में आप अपने खुद के बॉस होते है। आप अपना शेड्यूल खुद बनाते हैं। ये अपॉर्चुनिटी आपके पास हफ्ते में सातों दिन अवेलेबल होती हैं। आप जब चाहे आप तब से शुरुआत कर सकते हैं और जितने टाइम तक चाहे उतने समय तक के लिए काम कर सकते हैं।

आइए दोस्तों अब जानते हैं कि अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम के साथ जुड़कर कमाई करने के लिए क्या-क्या रिक्वायरमेंट्स होनी चाहिए ?

  1. दोस्तों आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  2. आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए वर्जन 6.0 या उससे ज्यादा का और उसमें कम से कम 2 जीबी की रैम जरूर हो।
  3. आपके पास एक ऐसी डिवाइस होनी चाहिए जिसमें कैमरा हो फ़्लैश के साथ , जीपीएस लोकेशन सर्विस हो और  एक एक्टिव सिम् विद वॉइस एंड डाटा कनेक्टिविटी हो। यानी कि आपको एक अपडेटेड स्मार्टफोन चाहिए।
  4. एक आपको टू व्हीलर की जरूरत होगी। उस टू व्हीलर में आपके सारे एप्लीकेबल लॉ और सेफ्टी रिक्वायरमेंट का पूरा होना चाहिए।
  5. एक वैलिड और लीगल कंप्लायंस ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।  रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।  इंश्योरेंस सर्टिफिकेट होना चाहिए और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
  6. आपके पास पैन नंबर जरूर होना चाहिए। अगर आपके पास पैन नहीं है तो आप अप्लाई कर दीजिये।
  7. एक सेविंग या करंट अकाउंट भी आपको पास होना चाहिए।  जिसमें आपको अमेज़न की तरफ से पेमेंट की जाएगी।
  8. अगर आपके पास यह सारी चीजें हैं तो आप इस प्रोग्राम में डिलीवरी पार्टनर बन सकते हैं।  और कमा सकते हैं अच्छा पैसा। 

तो आइये जानते हैं कि कैसे आपको अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम में साइन इन करना होगा ?

  1. अमेजॉन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम में साइन इन करने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करनी होगी।
  2. ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको https://flex.amazon.in/ पर जाकर अपनी कुछ डिटेल्स देनी होगी, जैसे आपका नाम, आपका एड्रेस, आपका मोबाइल नंबर, आपकी ईमेल आईडी, और आपके व्हीकल की डिटेल , इसके बाद आप गेट द एप पर क्लिक करेंगे तो आपको ऍप का लिंक मिल जाएगा।  अगर आप सारी रिक्वायरमेंट पूरी करते हैं तो। इसके बाद अगर आप रिक्वायरमेंट्स को पूरा करते हैं तो आप इस अमेज़न फ्लेक्स ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे।
  3. अमेजॉन फ्लेक्स ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको यह टास्क कंप्लीट करने हैं ।
  4. आपको अमेज़न फ्लेक्स में साइन अप करना होगा।  इसके लिए आप अपने पुराने अमेजॉन अकाउंट को यूज कर सकते हैं। या फिर आप एक नया अमेज़न अकाउंट बना सकते हैं।
  • इसके बाद आपको कुछ प्रश्नो के उत्तर देने होंगे। जिनसे अमेजॉन की तरफ से आप का बैकग्राउंड चेक किया जाएगा।
  • इसके बाद आपको वह एरिया सेलेक्ट करना होगा जहां पर आप अपनी डिलीवरी करना चाहेंगे।  यानी कि जहां से आपको अमेजॉन के पार्सल पिकअप और डिलीवर करना होगा।
  • इसके बाद आप कुछ वीडियोस देखिए। जिससे आपको समझ आए अच्छे से। और आप सीख जाये की  आपको अमेजॉन के साथ काम करके कैसे डिलीवरी करनी है।
  • इसके बाद आपको टैक्स और पेमेंट की डिटेल्स प्रोवाइड की जाएगी। इस तरीके से आप कर अमेज़न फ्लेक्स में साइन इन सकते हैं।

साइन अप कैसे करना है यह तो हमने आपको बता दिया।  आइए अब जानते हैं कि कितने पैसे कमा सकते हैं आप अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के साथ डिलीवरी पार्टनर बनके।  दोस्तों अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम के साथ डिलीवरी पार्टनर बन कर आप ₹120 से ₹140 प्रति घंटा कमा सकते हैं।  आपने जितने पैसे कमाए हैं उतने पैसे आप अमेज़न फ्लेक्स ऍप पर ट्रैक कर सकते हैं।  अमेज़न फ्लेक्स हर बुधवार को आपकी जो पेमेंट है उनको प्रोसेस करता है। और वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में डिपाजिट कर दी जाती हैं। यानी कि आपने जितने पैसे कमाए हैं वह वीकली बेसिस पर हर बुधवार को आपके बैंक अकाउंट में डिपाजिट कर दिए जाते हैं। आप बात आती है कि क्या आपकी अर्निंग्स पर कोई टैक्स कटता है। दोस्तों,अमेज़न फ्लेक्स डिलीवरी पार्टनर्स पर अर्निंग्स पर एक परसेंट के हिसाब से गवर्नमेंट रेगुलेशंस के हिसाब से विद होल्डिंग टैक्स काटा जाता है।  यानी कि आपको जो पैसा दिया जाएगा वह नेट ऑफ टैक्स दिया जाएगा।  उदाहरण के तौर पर अगर आपने हफ्ते में ₹1000 की कमाई करी है तो आपको ₹990 आपके अकाउंट में भेजे जाएंगे। एक परसेंट आपका विदोल्डिंग टैक्स डिडक्ट कर लिया जाएगा।

आइए दोस्तों जानते हैं कि क्या अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के तहत अपने डिलीवरी पार्टनर को कोई इंश्योरेंस प्रोवाइड किया जाता है। दोस्तों अमेजन अपने सभी  ड्राइवर को अमेजॉन फ्लेक्स के अंदर एक ग्रुप एक्सीडेंट पॉलिसी में कवर करता है। अगर आप उनकी सारी टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करते हैं। इस ग्रुप एक्सीडेंट पॉलिसी में एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी कवर की जाती हैं। एक्सीडेंटल कवर ₹500,000 का होता है और परमानेंट डिसेबिलिटी का भी ₹500,000 का कवर होता है।  लेकिन इस पॉलिसी में कोई भी प्रॉपर्टी डैमेज या फिर किसी थर्ड पार्टी का क्लेम कवर नहीं होता। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आपको खुद लेना होगा अपने वहीकल का। और आपके व्हीकल  के लिए अगर किसी और इंश्योरेंस की जरूरत है कानून के हिसाब से तो वह भी आपको ही लेना होगा।

आइए जानते हैं कि अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम में बैकग्राउंड चेक में कितना टाइम लगता है। दोस्तों आप के बैकग्राउंड चेक में जनवरी 5 से 10 बिजनेस डेज लग जाते हैं।  अगर बैकग्राउंड चेक के रिकॉर्डिंग आपको कोई सवाल है तो आप अमेज़न के बैकग्राउंड वेरीफिकेशन पार्टनर से 022 43518017 पर कॉल करके बात कर सकते हैं।  या फिर आप उन्हें ईमेल कर सकते हैं इस ईमेल पर bgc_support@idfy.com.

तो दोस्तों इस तरीके से आप अमेजॉन फ्लेक्स की डिलीवरी पार्टनर बन कर कर सकते हैं अच्छी खासी कमाई।  और वह भी अपने मर्जी के टाइम पर काम करके। जिस टाइम आप काम करना चाहे उस टाइम काम करिए।  जब आप नहीं करना चाहते मत करिए।  इस तरीके से आप अपने मनचाहे काम और मनचाहे समय पर काम कर कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा।  हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा। हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा।  धन्यवाद  !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!