Top Business Idea in Village/Rural Area in 2020 | शुरू करे ये बिज़नेस और कमाए लाखो में | Become an Internet Service Provider (ISP) and earn in Lakhs

Share

दोस्तों हमारा देश भारतवर्ष मुख्यता गावो का देश है। आप मैं हम सभी कही न कही किसी न किसी तौर पर गावो से जुड़े है । आज हम एक ऐसा बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जिसे आप अपने गांव या कसबे में शुरू करके बहुत ही बेहतरीन मुनाफा कमा सकते है । अब आपको पैसा कमाने के लिए अपने गांव या कसबे या छोटे से शहर को छोड़कर महानगर में आने की ज़रूरत नहीं।आप अपने एरिया में ही रहकर जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है ।

दोस्तों आज का युग डिजिटल युग है । आज के समय में हम सभी के जीवन में इंटरनेट कितना अहम् रोले प्ले कर रहा है ये तो हम सभी जानते है और जिओ के आने के बाद तो इंटरनेट हम सभी के जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है । but जब बात आती है हाई स्पीड इंटरनेट की तो सामान्यता ये देखा जाता है की छोटे शहरो, कस्बो  या गावो में इंटरनेट की इतनी अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती जितनी की बड़े शहरो में मिलती है । और ये ही मैं वजह है की जो बिज़नेस हम आज बताने वाले है उसका स्कोप बहुत वाइड है । दोस्तों आज जिस बिज़नेस की हम बात करेंगे वो है ISP यानि की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर।

जी हां दोस्तों आप अपने एरिया में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बनकर लोगो को हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराकर कमा सकते है बहुत ही बढ़िया मुनाफा।

आप सभी ने देखा होगा की छोटे छोटे एरिया में जब इंटरनेट कनेक्शन लेने की बात आती है तो वह के लोकल सर्विस प्रोवाइडर को ही आपको कांटेक्ट करना पड़ता है क्योकि लोकल सर्विस प्रोवाइडर आपको किसी भी बड़ी कंपनी जैसे की एयरटेल से बेहतर सर्विस प्रोवाइड करता है । और बहजुत सी जगह तो ऐसी भी है जहा पर एयरटेल जैसी कम्पनीज की सर्विस ही नहीं मिलती ऐसी जगह में लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बन कर आप कमा सकते है बढ़िया प्रॉफिट।

दोस्तों ISP बिज़नेस स्टार्ट करने के दो तरीके है -पहला की आप अपना खुद का ISP लाइसेंस लो और तब काम शुरू करो एंड दूसरा की आप किसी और  सर्विस प्रोवाइडर से ISP फ्रैंचाइज़ी ले लो ।

दोस्तों अगर आप इस बिज़नेस में बिलकुल नए है आपको कोई आईडिया नहीं है इस बिज़नेस का तो आप ISP फ्रैंचाइज़ी लेके स्टार्ट कीजिये।इससे क्या होगा की आपकी बिज़नेस की इनिशियल कॉस्ट भी काम हो जाएगी और आप धीरे धीरे एक कस्टमर बेस भी बना पाएंगे । फिर जब आपका एक ठीक ठाक कस्टमर बेस बन जाये और आपको इस बिज़नेस की समाज भी हो जाये तब आप अपना खुद का ISP लाइसेंस ले सकते है और अपने कस्टमर्स को अपने लाइसेंस पर शिफ्ट कर सकते है। इस तरीके से आपका बिज़नेस रिस्क भी काफी हद तक कम हो जायेगा।

लेकिन अगर आप पहले से इस बिज़नेस में एक ऑपरेटर की तरह काम कर रहे है तो आप ISP लाइसेंस लेके अपना खुद का काम स्टार्ट कर  सकते है ।

आज हम आपको दोनों ही तरीको के बार में बताएंगे। आइये पहले बात करते है ISP फ्रैंचाइज़ी लेने की। तो दोस्तों आप सबसे पहले ये तय कीजिये आपको किस एरिया में इंटरनेट प्रोविद करना है। क्या उस एरिया में पहले से कोई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है । अगर कोई पहले से है तो तब तो आपको काफी कम्पटीशन झेलना पड़ेगा इसीलिए कोशिश कीजिये किसी ऐसे एरिया में काम स्टार्ट कीजिये जहा कोई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर न हो। और अपने आस पास के एरिया के इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से आप उनकी फ्रैंचाइज़ी लेके ये बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है । वो सर्विस प्रोवाइडर आपको बैंडविड्थ भी प्रोवाइड करा सकता है या फिर आपको सीधा पैकेज रेट पैर प्लान ऑफर कर सकती है । इसमें आपका जायदा खर्चा भी नहीं आएगा । 50 हज़ार से 1 लाख तक का खर्चा आएगा । और आप अपना बिज़नेस स्टार्ट कर पाएंगे।

आइये अब दोस्तों दूसरे तरीके की बात करते है। जब आप अपना खुद का ISP लाइसेंस लेके बिज़नेस स्टार्ट करेंगे। खुद का ISP लाइसेंस लेके बिज़नेस स्टार्ट करने के पुरे प्रोसेस को हमने तीन Categories में डिवाइड किया है । पहला है लीगल फैक्टर्स , दूसरा है बिज़नेस फैक्टर्स और तीसरा है टेक्निकल फैक्टर्स।

तो आइये सबसे पहले लीगल फैक्टर की बात करते है।

दोस्तों इंडिया में ISP बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए सबसे अहम् और पहला स्टेप आता है ईसप लाइसेंस लेना। ISP लाइसेंस डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम यानि DOT के द्वारा इशू किया जाता है ।

अगर हम ISP लाइसेंस की बात करे तो DOT के द्वारा इशू किये जाने वाले यूनिफाइड ISP लाइसेंस के अंदर तीन सर्विस एरिया आते है :

  1. Service Area-Category A: इस ISP लाइसेंस के साथ आप पुरे देश में कही भी अपना ईसप बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो । केटेगरी A का लाइसेंस लेने के लिए आपको 30,50,000 की फीस DOT को पेय करनी होगी और इसके साथ साथ 2,10,00,000 की बैंक गारंटी देनी होगी ।
  2. Service Area-Category B: इस ISP लाइसेंस को लेने के बाद आप 20 Territorial Telecom Circles and the four Metro Telephone Systems of Delhi, Mumbai, Calcutta और Chennai में अपना बिज़नेस कर सकते है । इस लाइसेंस के लिए आपको 2,15,000 एप्लीकेशन फीस देनी होगी डॉट को और 11 लाख की बैंक गारंटी प्रोवाइड करनी होगी ।
  3. Service Area-Category C: ये ISP लाइसेंस लेकर आप  सेकेंडरी switching एरिया यानि की डिस्ट्रिक्ट और गाँवो में अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो। इस लाइसेंस के लिए आपको 30,000 एप्लीकेशन फीस देनी होगी डॉट को और 60,000  की बैंक गारंटी प्रोवाइड करनी होगी । दिल्ली में इस केटेगरी का लाइसेंस नहीं दिया जाता । वहां सिर्फ केटेगरी बी ही दिया जाता है क्योकि एरिया बहुत छोटा है इसीलिए इसे डिस्ट्रिक्ट वाइज नहीं बाटा गया है ।

ये लाइसेंस आपको २० साल के लिए दिया जायेगा । और ये लाइसेंस लेने में ३ से ५ महीनो का समय लगेगा । एक बार एप्लीकेशन फाइल करेंगे उसके २ महीनो के अंदर DOT लेटर ऑफ़ इंटेंट इशू कर देगा। इसके बाद २ से ३ महीने डॉट को बैंक गारंटी देने और बाकि के डाक्यूमेंट्स देने में लग जाते है ।

तो दोस्तों ये तो हमने बात की लीगल फैक्टर्स की। आइये अब बात करते है बिज़नेस फैक्टर्स की :

दोस्तों इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे की :

  1. Business Plan: दोस्तों किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने का पहला स्टेप होता है बिज़नेस प्लान बनाना। सबसे पहले आपको एक बिज़नेस प्लान बनाना होगा जिसमे आपको ध्यान रखना होगा की आपके एरिया में कम्पटीशन कितना है , लोकल कम्पीटीशन्स प्राइस क्या है , आपके प्रोस्पेक्टिव कस्टमर्स कितने है , आपके ISP सेटअप की कॉस्ट और आपका प्राइसिंग प्लान क्या रहेगा । return कितना एक्सपेक्टेड है आपको। ये सब आपको अपने बिज़नेस प्लान में बताना होगा ।

2. Find your Suppliers: दूसरा स्टेप के तौर पर आपको अपनी होलसेल बैंडविड्थ के supplieres ढूंढ़ने होंगे। क्योकि ये मार्किट बहुत ही unorganised  है तो आपको बहुत ही ध्यान से अपने suppliers को सेलेक्ट करना होगा और उनके साथ एग्रीमेंट्स करने होंगे

3. Estimate your Cost: बैंडविड्थ की कॉस्ट आपका सबसे मेजर एक्सपेंस होगा। एक बार आपने क्लास A / बी प्रोवाइडर से होलसेल बैंडविड्थ परचेस कर ली उसके बाद आपको इन सब कॉस्ट्स पर भी ध्यान देना होगा ।

  • Cost of Room / Area to keep data servers
  • Cost of Hardware / Software
  • Cost of Bulk Bandwidth
  • Cost of Service
  • Cost of Marketing and Sales

4.Create pricing plan and monetization strategy: एक बार अपने अपनी टोटल कॉस्ट की एस्टिमेशन निकल ली उसके बाद आपको अपने ब्रॉडबैंड/ WISP  सर्विस के लिए प्राइसिंग प्लान बनाने होंगे। प्राइसिंग प्लान बनाते टाइम आपको अपनी कॉस्ट के साथ साथ अपने एक्सपेक्टेड यूजर और उनकी डाटा डिमांड , आपका लोकल कम्पटीशन , बड़े सर्विस प्रोवाइडर्स के प्लान्स को भी ध्यान में रखना होगा। 

5. Marketing Strategy:इस सब के बाद आपको अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनानी होगी। कैसे आप अपने टारगेट यूजर तक पहुंचेंगे ?  इसके लिए आपको सेल्स एजेंट्स , brochures , pamplets और डिजिटल मार्केटिंग की हेल्प लेनी होगी। आपने बिज़नेस को कामयाब बनाने के लिए आपको अपनी एक क्लियर मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनानी होगी ।

6. Support Strategy:    एक सफल ISP बिज़नेस का मूल मंत्र है अपने यूजर को बेहतरीन सपोर्ट प्रोवाइड करना । और इसके लिए आपको मुलती चैनल सपोर्ट स्ट्रेटेजी फॉलो करनी होगी। कॉल सेण्टर सेटअप करना होगा , ईमेल टिकट सिस्टम क्रिएट करना होगा । अगर आप बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस सेटअप नहीं क्र रहे है तो आप कॉल सेण्टर का खर्चा बचा सकते है लेकिन एक ऐसा सेंट्रलीज़ेड नंबर मेन्टेन करिये जिसके ज़रिये आपके कस्टमर आप या आपकी टीम तक पहुंच सके और उनके इश्यूज को प्रायोरिटी पर रेसोल्वे किया जा सके ।

आइये अब बात करते है लास्ट और सबसे अहम् फैक्टर की वो है टेक्निकल फैक्टर

  1. Method of Delivery:

Ethernet – आप अपने इंटरनेट सर्विस के लिए किस delivery मेथड को चुनेगे । अगर आपको ५० एमबीपीएस या उससे ज्यादा की स्पीड प्रोवाइड करनी है तो आपको फाइबर ऑप्टिक केबल्स को ही चुनना होगा । है ये तरीका  वायरलेस से थोड़ा कॉस्टली ज़रूर पड़ेगा आपको।

Wireless: अगर आपके एरिया में कम इंटरनेट स्पीड से भी काम चल जायेगा तो आप वायरलेस तरीके को सेलेक्ट कर सकते है। इससे आपका खर्चा भी कम हो जायेगा । यहाँ वायरलेस का मतलब wifi बिलकुल नहीं है ।

तो अगर आपको अपने कस्टमर्स को 50 एमबीपीएस से ज्यादा की स्पीड देनी है तो आपको फाइबर ऑप्टिक केबल लेनी पड़ेगी अगर कम से काम चल जायेगा तो आप वायरलेस से भी काम चला सकते है । 

तो दोस्तों ये तो हमने बताया की आप कैसे ISP लाइसेंस लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है ।  आइये अब बात करते है की इस बिज़नेस में आपको क्या क्या कॉम्पलिएंसेस फॉलो करने होंगे:

दोस्तों जब आपको ISP लाइसेंस मिल जायेगा तो आपको अपने कस्टमर बेस की quaterly रिपोर्ट डॉट को सबमिट करनी पड़ेगी जिसमे आपके कस्टमर ऐसे की डिटेल, बिलिंग डिटेल के साथ साथ अपलोड और डाउनलोड की डिटेल्स भी देनी होगी।

इसके साथ साथ आपको अपनी ग्रॉस रेवेनुए का 8% भी डॉट को देना होगा ।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपना खुद का इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और कमा सकते है अच्छा खासा मुनाफा वो भी आपके अपने एरिया से। अब आपको पैसा कमाने के लिए कसी बड़े शहर आने की ज़रूरत नहीं है।

उम्मीद करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा . हमारे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा . धन्यवाद्!