दोस्तों, भारत सरकार की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) जो एक मिनीरत्न कंपनी भी है, ने सुपरवाइजर, असिस्टेंट फोरमैन समेत कई पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए वैकेंसी निकाली है। अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 3 अगस्त 2020 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2020 है। आज हम इसी भर्ती के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत – 3 अगस्त 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख – 25 अगस्त 2020
पदों का विवरण
असिस्टेंट फोरमैन (ई एंड टी)(ट्रेनी)- 07
असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल)(ट्रेनी)- 72
टेक्नीशियन फिटर (ट्रेनी)- 149
टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (ट्रेनी)- 174
टेक्नीशियन टर्नर (ट्रेनी)- 19
टेक्नीशियर मशीनिस्ट (ट्रेनी)- 08
टेक्नीशियन वेल्डर (ट्रेनी)- 83
कुल पदों की संख्या– 512
योग्यता
-असिस्टेंट फोरमैन (ई एंड टी) (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष, डिप्लोमा या इससे संबंधिता और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में न्यूनतम 3 साल का हायर क्वालिफिकेशन
-असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल)(ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष, डिप्लोमा या इससे संबंधिता और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 3 साल का हायर क्वालिफिकेशन
-टेक्नीशियन फिटर (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और फीटर ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई
– टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई
– टेक्नीशियन टर्नर (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और टर्नर ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई
– टेक्नीशियर मशीनिस्ट (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और मशीनिस्ट ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई
-टेक्नीशियन वेल्डर (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और वेल्डर ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र सीमा की गणना 25 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन फीस
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे। वहीं एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/विभागी उम्मीदवार के लिए आवेदन नि:शुल्क है।फीस पेमेंट सिर्फ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं।
इस आधार पर होगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31852.56 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
ऐसे कर पाएंगे अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना है और एप्लीकेशन फॉर्म को यहां भरकर ऑनलाइन सबमिट करना है।
इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है। इसमें कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस वैकेंसी में नौकरी करने का लोकेशन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश होगा ।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
दोस्तों इन भर्तियों में आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लीजिये। उम्मीद करते है हमारा आज का आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कर दीजिये। और आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइये। धन्यवाद्।