DTDC कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?|DTDC Courier Franchise | How to Start Own Courier Service Business with DTDC Franchise

Share

अगर आप किसी ऐसे बिज़नेस को शुरू करना चाहते है जो रिस्क फ्री हो और जिसमे इन्वेस्टमेंट भी कम हो और जो आपको एक फाइनेंसियल स्टेबिलिटी दे तो आप के लिए सबसे बेस्ट है किसी कम कॉस्ट फ़्रेंचाइज़िंग ऑप्शन को सेलेक्ट करना जो की न सिर्फ आपको आपके बिज़नेस को सेटअप करने में हेल्प करे बल्कि आपको फाइनेंसियल इंडिपेंडेंट बनाने में भी मदद करे । आज हम आपको एक ऐसे ही बिज़नेस के बारे में बताएंगे जिनमे आप सिर्फ 50 हज़ार की इन्वेस्टमेंट करके लाखो में कमा सकते है और इस बिज़नेस का स्कोप भी कभी कम नहीं होने वाला ।

दोस्तों DTDC की फ्रैंचाइज़ी आपको एक ऐसी ही बिज़नेस का अवसर देती है जिससे आप मिनिमम रिस्क और लौ इन्वेस्टमेंट में मैक्सिमम प्रोफीट ले सकते है । DTDC के 5400 से भी ज्यादा आउटलेट है इंडिया और ओवरसीज में । और DTDC की फ्रैंचाइज़ी आपके लिए एक बहुत ही फाइनेंसियल बेनेफिशियल बिज़नेस अवसर । तो दोस्तों , क्या आप DTDC फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस  शुरू करना चाहते है? अगर हां, तो आइये जानते है की कैसे आप 50 हज़ार में DTDC की फ्रैंचाइज़ी लेकर लाखो कमा सकते है ।

DTDC फ्रैंचाइज़ी एक यूनिक बिज़नेस मॉडल पर काम करती है। इनका फ्रैंचाइज़ी सिस्टम स्टार्टअप्स को दिन प्रतिदिन से असिस्टेंस प्रोवाइड करता है और DTDC की रोबस्ट ट्रेनिंग और डेवलपमेंट प्रोग्राम फ्रैंचाइज़ी को हेलो करते है जिससे वो खुद के लिए और DTDC के लिए प्रोफीट जेनेरेट कर सके ।

दोस्तों आइये अब थोड़ा सा जानते है DTDC के बारे में ।  DTDC कूरियर और कार्गो लिमिटेड कंपनी 1990 में इनकॉरपोरेट हुई थी । DTDC फ्रैंचाइज़ी स्टोरी शुरू हुई थी बैंगलोर में और अब अगर हम प्राइवेट प्लेयर्स की बात करे तो ये एक इंडियन एक्सप्रेस इंडस्ट्री के बड़े प्लेयर्स में से एक है ।

DTDC की फ्रैंचाइज़ी फॅमिली कन्टिन्यूसली ग्रो कर रही है और इनका नेटवर्क डेली बढ़ता ही जा रहा है । इनके सक्सेसफुल चैनल पार्टनर्स आल ओवर इंडिया फैले हुए है और इनमे से ज्यादातर फर्स्ट टाइम बुसिनेस्स्में है ।

DTDC सबसे पहली कंपनी थी इंडियन कूरियर इंडस्ट्री में जिसने फ़्रैंचिंग कांसेप्ट को इंट्रोडूस किया ।

आइये दोस्तों अब जानते है की DTDC की फ्रैंचाइज़ी के डिजायरड प्रोफाइल में क्या होना चाहिए :

  • एक ऐसा इंटरप्रेन्योर जिसमे कुछ नया कुछ एडवेंचर्स करने की चाह हो।
  • अगर कोई ऐसा बन्दा हो जिसे सिमिलर बिज़नेस में एक्सपीरियंस हो तो ये उसके लिए एक प्लस पॉइंट होगा ।
  • एक ऐसा बन्दा जिसके पास एंट्रेप्रेनेरिअल वैल्यूज हो , जैसे की क्यूरोसिटी, डयनमइसम,  टीम स्पिरिट और  स्टबबर्ननेस

 आइये दोस्तों अब जानते है की कैसे आप DTDC की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है और इसके लिए आपको कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी । सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की DTDC गांव में आपको फ्रैंचाइज़ी नहीं देती। ये सिर्फ आपको A b और c केटेगरी सिटीज में ही आपको फ्रैंचाइज़ी देगी । आपकी लोकेशन किस केटेगरी में आती है ये आप गूगल पर सर्च करके जान सकते है ।

आइये अब जानते है की कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगी आपको :

Total Investment

Category A: Rs.1,50,000
Category B: Rs.1,00,000
Category C: Rs.50,000

दोस्तों DTDC फ्रैंचाइज़ी के लिए आपका जो स्पेस होगा वो ग्राउंड फ्लोर प्रेमिसेस होना चाहिए और वो भी रोड फेसिंग । दोस्तों DTDC जीरो फ्रैंचाइज़ी फी पर आपको फ्रैंचाइज़ी देता है बस आपको अपने टर्नओवर का 10% कंपनी को रॉयल्टी फी देना होता है । उदाहरण के तौर पर अगर आपका टर्नओवर एक लाख है तो आपको 10 हज़ार रॉयल्टी फी के तौर पर DTDC को देना होगा ।

दोस्तों अगर हम बात करे इस बिज़नेस के रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट की तो इसमें 20% तक का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट मिल जाता है ।

आइये अब जानते है की एक फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस को चलाने के लिए आपको कितने एम्प्लोयी चाहिए :

Category A: 4
Category B: 3
Category C: 2

दोस्तों हमने कॉस्ट तो बता दी अब बात आती है की अगर आप फ्रैंचाइज़ी लेते है तो एक फ्रैंचाइज़ी यूनिट से एवरेज आपको कितना बिज़नेस मिलेगा हर महीने। वैसे तो ये आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है । सामान्यता आपको इतना बिज़नेस तो मिल जायेगा :

Category A: Rs.1,50,000 p.m.
Category B: Rs.75,000 p.m.
Category C: Rs.40,000 p.m.

आइये अब जानते है की DTDC से आपको क्या क्या सपोर्ट मिलेगी :

         System & procedures, जो आपको सिखाये जांयेंगे जिससे आप प्रॉफिट कमा पाएंगे

         Access to continuous research and new product development

         IT support

         Marketing and Promotional advice

         Management and Business planning

         Strong Operational support

         Standard Uniform Policy

दोस्तों DTDC 12 स्टेप्स के द्वारा आपका सिलेक्शन करता है फ्रैंचाइज़ी देने के लिए । आइये जानते है ये 12 स्टेप्स कोन से है :

  1. Identification of the prospect
    Through reference / personal contacts / marketing / advertising etc.
  2. First Round Discussion
  3. Inspection of the office area
  4. Application form filling
  5. Application form submission with valid documents
  6. Scrutiny and verification of documents
  7. Approval from RCM / ZCM, RM / REGIONAL HEAD, ROM / ZOM, GM.
  8. Email communication from the desk of GM for the activation of the code
  9. Training Development
  10. Training certificate
  11. Welcome Kit
  1. Opening and operating franchise

आइये अब जानते है की फ्रैंचाइज़ी का एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करते समय आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट साथ में देने होंगे :

a) Demand draft for the security deposit & establishment fee as per the set guidelines.
b) Identity proof: Voters cards or driving license
c) Address proof: Ration card or landline telephone bill
d) Leave & license agreement or premises ownership agreement
e) Financial credential: Bank passbook or bank statement
f) Letter of reference

दोस्तों अब बात आती है की कहाँ और कैसे अप्लाई करे :

आप इन ईमेल ids पर अप्लाई कर सकते है :

अगर आप नार्थ से है तो :

cm.north@dtdc.com

अगर आप साउथ में फ्रैंचाइज़ी लेने की सोच रहे है तो

cm.south@dtdc.com

अगर आप ईस्ट में ओपन करना चाहते है तो

cm.east@dtdc.com

और अगर आप वेस्ट में ओपन करना चाहते है तो

cm.west@dtdc.com

या फिर आप उन्हें कॉल कर सकते है या उनके ऑफिस पर विजिट कर सकते है :

Corporate Office

DTDC House,

No. 3, Victoria Road,

Bangalore 560047,

Karnataka,

Ph : 080-25365032,25365039,

Fax : 080-25514461.

तो दोस्तों आज हमने आपको बताया की कैसे आप DTDC की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है इसमें कितना खर्चा आएगा और कितना आपको प्रॉफिट हो सकता है । आइये अब अंत में जानते है की DTDC की फ्रैंचाइज़ी ही क्यों ? इसके क्या फायदे है :

1।       दोस्तों सबसे बड़ा फायदा है की ये आपको लौ इन्वेस्टमेंट पर बेहतर रिटर्न देती है ।

2।       आपको आल ओवर इंडिया चैनल पार्टनर्स का इजी एक्सेस मिलता है ।

3।       आप अपने बिज़नेस को डे वन से एक ब्रांडेड कंपनी के साथ स्टार्ट करते है । इससे आपके बिज़नेस को एक बूस्ट मिलती है ।

4।       प्रीमियम बिज़नेस मॉडल फॉर बिज़नेस ग्रोथ।

5।       अवेलेबिलिटी ऑफ़ प्रीमियम प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज इंस्टैंटली ।

तो दोस्तों DTDC के साथ बिज़नेस स्टार्ट करने के बहुत फायदे है । 80% से भी ज्यादा फर्स्ट टाइम बिज़नेसमेंस के साथ इनकी फ्रैंचाइज़ी का सक्सेस रेट बहुत हाई है। इनके फ्रैंचाइज़ी पार्टनर्स की सक्सेस स्टोरीज आप इनकी वेबसाइट www.dtdc.in पर देख सकते है । तो देर किस बात की आप भी जल्दी से ओपन कर लीजिये DTDC की फ्रैंचाइज़ी। कर दीजिये आवेदन और कर दीजिये काम  शुरू 15 दिनों के अंदर ।

दोस्तों उम्मीद करते है की आपको  आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा । तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये और कैसा लगा ये हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइये । धन्यवाद !

View Comments (7)