नमस्कार दोस्तों,
व्यापार मंच में आपका स्वागत है |
अगर आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है या कर चुके है तो आप बिलकुल सही जगह है |
व्यापार मंच ब्लॉग हमारा एक प्रयास है उन सभी मुद्दों को चिन्हित कर के सुलझाने का जो आप में हर किसी के सामने आते है जब आप अपना खुद का कुछ काम करने का सोचते है | इस ब्लॉग के ज़रिये हमारी कोशिश है की हम एंट्रेप्रेन्योरस और स्टार्ट उप्स को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे पाए| हम इस ब्लॉग के जरिये सरकारी योजनाए जो व्यापारियो के लिए है उन्हें और फंडिंग की जो योजनाए है उनके बारे में आप सबके साथ अपनी जानकारी साझा करे |और उम्मीद करते है की आप में ज्यादातर लोग इन् सभी जानकारियो का लाभ लेकर अपने व्यवसाय में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर सके |
आइये अब अपना परिचय भी आपको दे दू |
मेरा नाम विदिशा चौधरी है | और पेशे से मैं कंपनी सचिव (CS) हूँ | बिज़नेस से जुडी सभी छोटी मोटी कानूनी और वित्तीय समस्याओ को ध्यान में रखकर आज से कुछ महीनो पहले मैं व्यापार मंच में नाम से एक You Tube चैनल शुरू किया था और उस चैनल पर अब मेरा एक अच्छा खासा बड़ा परिवार बन चुका है |
दोस्तों इस चैनल पर मिलने वाले कमेंट से मुझे समझ आया की हमारे देश में बिज़नेस की जो भाषा है वो अंग्रेजी बन चुकी है और हमारी अपनी मात्र भाषा हिंदी में जब भी आप किसी मुद्दे को लेकर सर्च करो तो कोई बेहतर जानकारी नहीं मिलती | इसी बात तो ध्यान में रखकर मैंने इस ब्लॉग को शुरू किया ताकि जो जानकारी मैंने अपनी पढाई से प्राप्त की है और जो मेरी जॉब है उस सब से जुडी सारी लीगल और फाइनेंसियल जानकारी आपको हमारी अपनी भाषा हिंदी में दे सकूँ |
उम्मीद करती हूँ की जितना प्यार और अपनापन आप सबने मेरे You Tube चैनल को दिया उतना ही आप सबको मेरा ब्लॉग भी पसंद आएगा और जिस उद्देश्य के साथ मैंने इस ब्लॉग को शुरू किया है उस उद्देश्य को भी पूरा कर पाउ और आप सब को सटीक जानकारी दे पाए |
धन्यवाद |