सुपर 99 की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? | How to start Super 99 Store Business ? | अपना 99 स्टोर कैसे खोले ?

Share

दोस्तों आजकल एक आइडिया बहुत ज्यादा प्रचलन में है और वह है स्टोर 99 का। आप भी अपने आसपास के स्टोर 99 में शॉपिंग करने जरूर गए होंगे। आपने भी जरूर स्टोर 99 से सामान खरीदा होगा।  और अगर नहीं खरीदा है तो आप एक बार विजिट करके देखिए। दोस्तों, स्टोर 99 ऐसे स्टोर होते हैं जहां पर सारा सामान 99 की रेंज में होता है इसका मतलब यह नहीं कि सब समान 99 का ही मिलेगा। यहां पर ₹9 से लेकर और 499 तक का समान होता है यानी कि यह पर सारा सामान  9 , 29, 49, 79, 99, 129, 149, 199, 249, 299, 349, 399, 449, 499 का मिलता है ।

दोस्तों, आज के समय में स्टोर 99 इतना ज्यादा अट्रैक्टिव बिजनेस हो चुका है कि आपको लगभग हर मॉल में आपको स्टोर 99 का स्टोर जरूर मिलेगा। आज हम इसी बिजनेस के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि कैसे आप स्टोर 99 खोल सकते हैं और कमा सकते हैं बढ़िया प्रॉफिट। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

दोस्तों आज में हम बात करेंगे कि कैसे आप अपना खुद का स्टोर 99 खोल सकते हैं और कर सकते हैं बढ़िया कमाई।  अगर आप स्टोर 99 खोलना चाहते हैं तो आपके पास दो तरीके हैं  : या तो आप अपना खुद का स्टोर 99 खोल सकते हैं और उसे कोई भी नाम दे सकते हैं जैसे की  टॉप 99 , ओनली 99  या कुछ भी इस तरीके से और अपना खुद का स्टोर बना सकते हैं या फिर आप स्टोर 99 की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं।  अगर आप स्टोर 99 के साथ जुड़ कर पैसा कमाना चाहते हैं तो भी आपके पास दो ऑप्शन है या तो आप स्टोर 99  की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है और अगर आपके पास जमीन है किसी अच्छी जगह पर ,जहां पर काफी भीड़ भाड़ रहती है तो आप स्टोर 99 को वह जमीन रेंट पर भी दे सकते हैं और स्टोर 99 वहां पर अपना स्टोर खोल सकता है।  इससे आपको एक बढ़िया रेंटल इनकम मिलनी शुरू हो जाएगी।

दोस्तों, आज के वीडियो में हम आपको दूसरा ऑप्शन के बारे में बताएंगे। यानी कि स्टोर 99 की फ्रेंचाइजी लेकर आप कैसे बिजनेस शुरू कर सकते हैं ? कितनी लागत आएगी ? कितनी आपको जगह की जरूरत है स्टोर 99 की फ्रेंचाइजी लेने के लिए ? और कितना होगा आपको प्रॉफिट ? तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि स्टोर 99 या सुपर 99 है क्या ?

दोस्तों स्टोर 99 जिसे अब सुपर 99 के नाम से जाना जाता है इसकी स्थापना मिस्टर जावेद ने 2007 में की थी। वह इस 99 वाले कंसेप्ट को यूएसए लेकर आए थे।  आज की अगर हम बात करें तो सुपर 99 के 65 से भी ज्यादा स्टोर्स इंडिया में चल रहे हैं। और बढ़िया मुनाफा कमा रहे है।

दोस्तों सुपर 99 2007 से ही अपने कस्टमर्स की लाइफ में वैल्यू ऐड कर रहा है।  सुपर 99 मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स पर बिलीव करता है और यहां पर ज्यादा से ज्यादा सामान यह लोग मेक इन इंडिया ही रखते हैं।  लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स यहां मिलते हैं। मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स के अलावा बाकी कंट्रीज जैसे टर्की थाईलैंड जैसी कन्ट्रीज के सामान भी यहां पर मिलते हैं।

दोस्तों, अगर प्रोडक्ट्स की बात करें तो सुपर 99 बहुत huge प्रोडक्ट की रेंज ऑफर करता है।  यहां पर आपको ऑलमोस्ट हर कैटेगरी का सामान मिल जाता है।  जैसे कि किचन और डाइनिंग, हेल्थ एंड ब्यूटी, टॉय एंड गेम्स, फूड एंड बेवरेजेस , स्टेशनरी , होम अक्सेसरीज, गिफ्ट एंड डेकोर , बाथरूम , रेडी टू वियर और भी बहुत कुछ।  सुपर 99 अपने कस्टमर को प्रोडक्ट की वाइड रेंज के साथ साथ एक यूनिक रिटेल शॉपिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। सुपर 99 में जब आप शॉपिंग करते हैं तो कस्टमर्स को उनके हर एक पैसे की कीमत वसूल होती है।  क्योंकि यहां के समान के जो प्राइसेस है वह बहुत कम होते हैं। और 5000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट की रेंज आपको एक ही जगह पर मिल जाती है।

तो दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि कस्टमर  इस 99 वाले कंसेप्ट को इतना पसंद क्यों करते हैं।  और क्यों सुपर 99 स्टोर पर शॉपिंग करना पसंद करते हैं।

तो आइये सबसे पहले जानते हैं कि अगर आप भी सुपर 99 की फ्रेंचाइजी लेकर अपना स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपको कितनी जगह की जरूरत होगी ?

दोस्तों सुपर 99 स्टोर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कम से कम 1000 से 1500 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी।  यह जगह किसी पॉश एरिया में होनी चाहिए। ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पर बहुत ज्यादा लोगों का आना जाना हो।  यानी कि क्राउड बहुत हो।  जिससे कस्टमर्स आसानी से आपके स्टोर पर पहुंच सके। अगर आपके पास खुद की जगह है तो बहुत ही अच्छी बात है।  लेकिन अगर आपके पास खुद की जगह नहीं है तो आप ये जगह किराये पर भी ले सकते है और ओपन कर सकते है अपना सुपर 99 स्टोर। 

तो दोस्तों जगह तो हमने आपको बता देगी कितनी चाहिए।  आइए अब बात करते हैं इन्वेस्टमेंट की। सुपर 99 की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आपको कितनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि जिस जगह पर आप सुपर 99 का स्टोर खोलना चाहते हैं वह जगह आपके पास आपकी खुद की है या आप रेंट पर ले रहे हैं। अगर आप अपनी जगह में स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपकी इन्वेस्टमेंट खुद-ब-खुद कम हो जाएगी।  लेकिन अगर आप अपनी जगह रेंट पर ले रहे हैं और फिर खोलना चाहते हैं तो आपकी इन्वेस्टमेंट बढ़ जाएगी।

जगह की लागत को छोड़कर अगर हम इन्वेस्टमेंट की बात करें तो सुपर 99 का स्टोर खोलने के लिए आपको लगभग 25 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी होगी। इस इन्वेस्टमेंट के अंदर फ्रेंचाइजी फीस, इक्विपमेंट्स , फर्नीचर एंड fixure और एडवर्टाइजमेंट या मार्केटिंग का खर्चा शामिल है। अगर आप किसी छोटी जगह में सुपर 99 की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं तो हो सकता है कि आपकी इन्वेस्टमेंट थोड़ी कम हो जाये।  और बड़ी जगह फ्रेंचाइजी ले रहे हैं या किसी मॉल में फ्रेंचाइजी ले रहे हैं तो हो सकता है आपकी इन्वेस्टमेंट थोड़ी बढ़ जाए।

दोस्तों, सुपर 99 स्टोर में आपको जगह कितनी चाहिए कि यह हमने आपको बता दिया।  आपकी इन्वेस्टमेंट कितनी आएगी यह भी हमने आपको बता दिया।  आइए अब बात करते हैं कि कितना होगा आपको प्रॉफिट अगर आप सुपर 99 स्टोर खोलते हैं । दोस्तों सुपर 99 स्टोर में आपको अलग-अलग प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन मिलता है।  कमीशन की अगर बात करें तो सुपर 99 आपको 35 परसेंट तक का कमीशन प्रोडक्ट्स पर ऑफर करता है।  तो अब आप खुद ही देख लीजिये की 35% के कमीशन पर आप कितना बढ़िया प्रॉफिट कमा सकते है पाने सुपर 99 के स्टोर से।

आइए दोस्तों अब जानते हैं कि कैसे आप सुपर 99 स्टोर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  तो इसके लिए आपको सुपर 99 की वेबसाइट पर जाना होगा। super99.in  वेबसाइट पर आपको जाना होगा इसका लिंक मैंने नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में डाल दिया ह।  आप डायरेक्ट वहां पर क्लिक करके जा सकते हैं।  यहां पर आपको फ्रेंचाइजी के नाम से एक टैब मिलेगी। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यह फॉर्म ओपन होकर आएगा।  इस फॉर्म में आपको अपनी डिटेल्स देनी है जो बहुत इजी है इसे भरने में ऐसी कोई डिफिकल्टी आपको नहीं आएगी।

इसमें आपको अपना नाम डालना होगा।  अपना कांटेक्ट नंबर डालना होगा। अपनी ईमेल आईडी देनी होगी। अपना एड्रेस मेंशन करना होगा। और अपनी जो कैपिटल है अवेलेबल आपके पास।  कितने पैसे हैं जो आप सुपर 99 इन्वेस्ट कर सकते हैं वह बताना होगा।  आपके पास अपनी प्रॉपर्टी है या नहीं है वह यहां पर यस और नो  क्लिक करना होगा।  और उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना होगा।  इसके बाद सुपर 99 स्टोर वालों की तरफ से आपको खुद कांटेक्ट किया जाएगा।

इस तरीके से आप सुपर 99 की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और खोल सकते हैं अपना खुद का स्टोर। अगर  आप अपना स्टोर नहीं खोलना चाहते और आपके पास कोई जगह है आप उस जगह को सुपर 99 को रेंट पर देना चाहते हैं तो आप लैंडलॉर्ड भी बन सकते हैं। इसके लिए आपको यहां पर लैंडलॉर्ड टैब पर क्लिक करना होगा। फिर आप के सामने यह फॉर्म ओपन होकर आएगा। इस फॉर्म में ऐसे ही आप अपना नाम कांटेक्ट नंबर ईमेल आईडी स्टेट एड्रेस जो भी है वह मेंशन कर दीजिए। और सबमिट पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद अगर आपके एड्रेस पर सुपर 99 को लगता है कि वह वहां पर स्टोर खोल सकता है या वहां पर स्टोर खोलना उसके लिए लाभदायक होगा तो सुपर 99 वालों की तरफ से आपको कांटेक्ट किया जाएगा। और आप उनके लैंडलॉर्ड बनकर एक बढ़िया रेंटल इनकम कमा सकते हैं।

तो दोस्तों यह हमने आपको दोनों तरीके बता दिए कि कैसे आप सुपर 99 के साथ जुड़कर अपना बिजनेस कर सकते हैं। आप सुपर 99 स्टोर की फ्रेंचाइजी लेकर अपना खुद का स्टोर खोल सकते हैं। या फिर अगर आपके पास जमीन है , कोई जगह है तो आप सुपर 99 को रेंट पर दे सकते हैं। और लैंडलॉर्ड बन कर कर सकते हैं बढ़िया रेंटल कमाई।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर कर दीजिये। अड़ आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइये। धन्यवाद् !

View Comments (26)