महाराष्ट्र की लाडला भाई योजना-जानें- किन युवाओं के खाते में आएगी 10 हजार रुपये तक की रकम

Share

हमारे देश में महिलाओ के लिए तो बहुत सी योजनाए है लेकिन हमारे भाइयो के लिए अभी तक कोई ऐसी योजना नहीं थी जैसी महाराष्ट्र सरकार लेके आयी है। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को लुभाने के लिए एक स्पेशल स्कीम शुरू की है।  बीजेपी-शिवसेना और एनसीपी की महायुति सरकार ने इस स्कीम को ‘लाडका भाऊ योजना’ (Ladka Bhau Yojana) नाम दिया है, जिसे हिंदी में ‘लाड़ला भाई योजना’ (Ladla Bhai Yojana) कहा जा सकता है आज हम इसी योजना के बारे में डिटेल में बात करेंगे।  तो चलिए शुरू करते है।

क्या है ‘लाडला भाई योजना’:

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana Maharashtra) के बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra Government) सरकार की लाडला भाई योजना (Ladla Bhai Scheme) काफी चर्चा में है।  इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार लड़कों हर महीने सहायता राशि देगी।  इस योजना में किसी फैक्ट्री में अप्रेंसशिप करने वाले नौजवानों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर हर महीने 6 से 10 हजार रुपये तक स्कॉलरशिप या स्टाइपेंड दिया जाएगा।

लाड़ला भाई योजना में क्या मिलेगा:

लाडका भाऊ यानी लाड़ला भाई योजना के तहत महाराष्ट्र के नौजवानों को आर्थिक मदद दी जाएगी, जो उनकी शैक्षिक योग्यता के हिसाब से होगी।

q 12वीं पास छात्रों को हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।

q डिप्लोमा होल्डर्स को हर महीने 8 हजार रुपये दिए जाएंगे।

q ग्रेजुएट नौजवानों को हर महीने 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

q यह रकम युवाओं को 6 महीने के लिए मिलेगी।

लाड़ला भाई योजना की शर्तें

महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को शैक्षिक योग्यता के अलावा भी कुछ शर्तों को पूरा करना होगा, जो इस प्रकार हैं :

qयुवाओं को किसी फैक्ट्री में एक साल तक अप्रेंटिस के तौर पर काम करना होगा।

qयुवा इस योजना के तहत किसी फैक्ट्री में काम करेंगे, लेकिन उन्हें दिए जाने वाले स्टाइपेंड की रकम का भुगतान राज्य सरकार करेगी। 

qइस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं की उम्र 18 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए । यानी सिर्फ 18 से 35 साल तक के नौजवानों को ही इसका फायदा मिलेगा।

qजो युवा योजना के लिए जरूरी उम्र की शर्त पूरी करने के बावजूद किसी फैक्ट्री में अप्रेंटिस के तौर पर काम नहीं करेंगे, उन्हें लाडका भाऊ योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

ट्रेनिंग के दौरान नौकरी पाने का मौका

योजना के तहत अप्रेंटिसशिप पूरी करने वाले युवाओं को उस फैक्ट्री की तरफ से ट्रेनिंग खत्म होने का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।  अगर उस फैक्ट्री के मैनेजमेंट को ट्रेनिंग ले रहे युवा का कामकाज अच्छा लगा तो वहां उन्हें नौकरी भी मिल सकती है।  इसके अलावा अगर कोई फैक्ट्री मैनेजमेंट चाहे, तो अपने यहां अप्रेंटिस का काम कर रहे युवा को राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले स्टाइपेंड के अलावा अपनी तरफ से ज्यादा पैसे भी दे सकता है।  इस स्कीम के तहत राज्य सरकार युवाओं को स्टाइपेंड की रकम का भुगतान हर महीने करेगी।  यह स्टाइपेंड 6 महीने के लिए मिलेगा।  मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षण योजना के तहत लॉन्च इस स्कीम का लाभ कोई भी नौजवान सिर्फ एक बार ही ले सकता है।

कब मिलेगा लाभ :

अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि योजना का लाभ कब से मिलेगा इस बारे में सरकार द्वारा अभी तक किसी प्रकार का दिशानिर्देश जारी नहीं किया गया है। इसके अलावा सरकार ने अभी तक लाडला भैया योजना के लिए अभी तक कोई वेबसाइट और पोर्टल भी नहीं बनाया है। योजना से जुड़े एलान के बाद उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द योजना में कैसे और कब से आवेदन करना है इसको लेकर दिशानिर्देश जारी करेगी।

दोस्तों , यह स्कीम युवाओं को आर्थिक स्तर पर मदद करके उनको एक बेहतर करियर चुनने में मदद करेगी। इस योजना के ऐलान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे।  साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना लांच की है।  आगे उन्होंने कहा कि इस योजना से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है।