प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) का लाभ कैसे ले ?

Share

अगर आप भी अपनी नौकरी से खुश नहीं हैं और अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) आपके कारोबार में मदद कर सकती है | प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत आपके कारोबार में लगे कर्मचारियो का EPF और ESI का नियोक्ता का योगदान (12%) तीन साल तक सरकार देगी | आपने बिज़नेस शुरू करके जो रोज़गार पैदा किया है उसी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ऐसा करेगी |

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) देश की युवा शिक्षित आबादी के हिसाब से बनाया गया है जो बेरोजगार हैं | अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने कर्मचारी के EPF और ESI की रकम सरकार से मदद के रूप में मिल सकती है | तो आइये जानते है की कैसे आप PMRPY का लाभ लेकर अपने बिज़नेस को और उचाईयो तक ले जा सकते है |

दोस्तों, किसी भी संगठन के लिए उसके कर्मचारी उसकी सबसे अहम् सम्पति होती है और अपने कर्मचारियो के बल पर ही कोई भी कंपनी या स्टार्टअप अपने काम को दक्ष रूप से कर पाता है | और अगर हम ये कहे की किसी भी संगठन की सफलता की चाभी उसके कर्मचारी  होते है तो ये गलत नहीं होगा | और इसीलिए किसी भी संगठन को अपने कर्मचारियो के वेलफेयर को अपनी प्राथमिकता में रखना चाहिए | और इसके लिए सबसे ज़रूरी कदम है अपने कर्मचारियो को EPF में रजिस्टर करना | इससे आपके कर्मचारियो को सोशल और  फाइनेंसियल सिक्योरिटी मिलेगी |

अब तक PMRPY में 31 लाख लाभार्थी औपचारिक रोजगार में शामिल हुए हैं, जिसपर सरकार का 500 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान हुआ है |

क्या है PMRPY का उद्देश्य?

इस योजना के तहत अगर आप अपना कारोबार शुरू करते हैं तो उसमें काम करने वाले लोगों के लिए EPF और EPS में आपके योगदान की कुल रकम सरकार उनके खाते में जमा करेगी | यह योजना साल 2017 में शुरू की गयी थी, जिसमें अप्रैल 2018 में संशोधन किया गया |

इसके बाद नए कर्मचारी के लिए तीन साल तक नियोक्ता की तरफ से EPF और EPS में किया जाने वाला 12% योगदान केंद्र सरकार करेगी |

साल 2016-17 के बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने औपचारिक क्षेत्र में नए जॉब बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की थी | उन्होंने कहा था कि SME सेक्टर में काम करने वाले नए इम्पलॉई के लिए सरकार अपनी तरफ से योगदान देगी |

इसके तहत EPFO में अकाउंट खोलने वाले नए इम्पलॉई के लिए EPS में वेतन का 8.33 फीसदी योगदान सरकार करेगी | इससे SME सेक्टर में नए इम्पलॉई रखने और उन्हें PF का लाभ उपलब्ध कराने में नियोक्ता की रुचि बढ़ेगी |

कौन ले सकता है PMRPY का लाभ?

  • EPFO के साथ रजिस्टर्ड सभी उद्यम
  • कारोबार को इसके लिए लेबर आइडेंटिफिकेशन नंबर (LIN) लेना पड़ता है
  • LIN लेने के लिए आप इस साईट की मदद ले सकते हैं: (https://shramsuvidha.gov.in)
  • नए इम्पलॉई के पास आधार से जुड़ा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना चाहिए
  • नए इम्पलॉई की सैलरी 15,000 रुपये महीने से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आपका उद्यम एक अप्रैल 2016 के बाद EPFO के पास रजिस्टर होना चाहिए
  • इसमें EPF योगदान के रूप में आपको वेतन का 3.67% हर महीने जमा कराना है
  • इसके लिए इम्पलॉई का योगदान EPF में करना होगा

पहले सरकार ने गारमेंट सेक्टर के नए कारोबार के लिए नियोक्ता के EPF और EPS का कुल 12% योगदान अपनी तरफ से करने की घोषणा की थी, बाद में इसे सभी सेक्टर के लिए लागु कर दिया गया है |

कैसे करे आवेदन इस योजना के लिए?

यदि आप प्रधान मंत्री  रोजगार प्रोत्साहन योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके संगठन  के पास LIN होना चाहिए | अगर आपके पास LIN नहीं है तो आप श्रम सुविधा पोर्टल पर जाकर पहले LIN प्राप्त कर लीजिये | और इसके बाद आपको www.pmrpy.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा इसी LIN की मदद से | और सबसे महत्वपूर्ण आपके कर्मचारियो के पास आधार नंबर लिंक्ड UAN होना जरूरी है |

तो दोस्तों इस तरह से आप भारत सरकार की योजना का लाभ ले सकते है और आपके कर्मचारियो के EPF का योगदान सीधा सरकार से मिलेगा 3 साल तक | और मिलेगा फायदा ही फायदा | कर्मचारी भी खुश और आपकी बचत भी | तो है न डबल बेनिफिट |

अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आये तो ज्यादा से ज्यादा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे | और अगर कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताये | धन्यवाद |