अमेज़न इजी स्टोर कैसे खोले ? | Amazon Franchise | Amazon Easy Store Delivery Franchise

Share

दोस्तों , ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शॉपिंग करने का ट्रेंड भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा है।  खरीदारों को नया प्‍लेटफॉर्म तो मि‍ला ही है, साथ ही छोटे-बड़े सेलर्स को भी अपने प्रोडक्‍ट बेचने का नया चैनल मिल गया।  अमेजन इंडि‍या के ऑनलाइन स्‍टोर पर 2.5 करोड़ से ज्‍यादा प्रोडक्‍ट्स हैं।  वहीं, एक लाख से ज्‍यादा सेलर्स अमेजन के साथ कारोबार कर रहे हैं।  आज हम बात करेंगे की इसी अमेज़न कंपनी के साथ जुड़कर कैसे आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है ? अमेज़न आपको मौका दे रहा है अमेज़न के साथ जुड़कर अमेज़न इजी स्टोर्स खोलने का।  तो आप कैसे अपने एरिया में अमेज़न इजी स्टोर खोल सकते है ? क्या क्या रिक्वायरमेंट्स है ? और कैसे कर सकते है आवेदन ? कितना होगा मुनाफा आपको ? तो चलिए शुरू करते है :

दोस्तों अब आप अपना खुद का ऐमज़ॉन इजी स्टोर्स खोल सकते है और वो भी अपने खुद के एरिया में।  ऐमज़ॉन के इजी स्टोर्स खोलकर आप अमेज़न के कस्टमर्स को हेल्प कर सकते है ऑनलाइन शॉपिंग में। और इसके साथ साथ आप अमेज़न की डिलिवेरिएस भी मेन्टेन कर सकते हो। आइये सबसे पहले जानते है की ये ऐमज़ॉन इजी स्टोर है क्या ?

दोस्तों अमेज़न इजी स्टोर बसीकली अमेज़न की दुकान है।  बड़े बड़े शहरो के लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने में जितने कम्फर्टेबले है उतने कम्फर्टेबले छोटे शहरो के लोग नहीं है। वो छोटे शहरो और रूरल एरिया के लोगो की ऑनलाइन शॉपिंग में मदद करने के लिए अमेज़न अपने इजी स्टोर्स खोल रहा है। ऐमज़ॉन इजी स्टोर्स पर कस्टमर्स प्रोडक्ट्स का डेमो ले सकते है और फिर वही बैठकर उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते है। तो इसका मतलब अब कस्टमर्स ोलिने वेबसाइट का साथ साथ ऐमज़ॉन इजी स्टोर पर जाकर भी अपनी शॉपिंग कर सकते है।  और इस शॉपिंग में अमेज़न इजी स्टोर्स वाले आपको पूरी असिस्टेंस देंगे।

आइये अब जानते है की अमेज़न इजी स्टोर्स क्यों ले और इसे लेने के क्या फायदे है ?

दोस्तों सबसे बड़ा बेनिफिट तो ये है की आप इंटरप्रेन्योर की कम्युनिटी ज्वाइन करते है।  एक सफल इंटरप्रेन्योर बनने की शुरुआत वो भी बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप कर सकते है ऐमज़ॉन इजी स्टोर ओपन करके।

दूसरा आपको इनकम भी अच्छी होती है।  ऐमज़ॉन इजी स्टोर ओपन करके आपको सेल्स पर तो एक बढ़िया कमिस्शन मिलता ही है , इसके साथ साथ आप अमेज़न की डिलीवरी भी मैनेज कर सकते है और उससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। और तीसरा बेनेफिट ये है की ऐमज़ॉन इजी स्टोर बहुत कम इन्वेस्टमेंट से शुरू हो जाता है।  तो अमेज़न इजी स्टोर खोलने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसो की ज़रूरत नहीं। 

आइये अब जानते है की आपको सेल्स पर कितना कमिशन मिलता है।

दोस्तों अमेज़न की तरफ से आपको सेल्स पर एक फिक्स्ड कमीशन के तौर पर 12% तक का कमिशन दिया जाता है और इसे साथ साथ बाकि इनकेसंटीवेस भी मिलते है। अगर हम बात करे की एक इजी स्टोर मंथली कितना कमा लेते है तो अमेज़न ग्रेट इंडिया फेस्टिवल 2019 के टाइम में इजी स्टोर ने 1.4 लाख तक की मंथली कमाई की।

और इस कमीशन और इन्सेन्टिव्स के साथ साथ आप डिलीवरी सर्विसेज देकर और भी ज्यादा इनकम जनरेट कर सकते है।  आइये अब जानते है की कितनी आइये लागत अमेज़न इजी स्टोर्स ओपन करने में ?

दोस्तों लागत जैसा की हमने आपको बताया की बहुत कम लागत के साथ  अमेज़न इजी स्टोर्स खुल जाते है।  एक ऐमज़ॉन इजी स्टोर खोलने में लगभग 3 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट लगता है।

आइये दोस्तों अब जानते है की ऐमज़ॉन इजी स्टोर के advantages  क्या है ?

दोस्तों ऐमज़ॉन इजी स्टोर्स से ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा मिलेगा।  जो नए कस्टमर्स है जो ऑनलाइन शॉपिंग करने में डरते है ये हेसिटते करते है उनको एक अस्सिटेंस मिलेगी तो वो भी कम्फर्टेबली ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे और इस तरह से अमेज़न का ऑनलाइन कस्टमर बेस और ज्यादा बढ़ेगा।

ऐमज़ॉन इजी स्टोर्स पर प्रोडक्ट का डेमो भी मिलेगा तो इससे कस्टमर्स को टच एंड फील एंड buy  वाली फीलिंग भी मिलेगी।

अमेज़न इजी स्टोर्स को डिलीवरी एंड पिक उप की फैसिलिटी भी मिलती है।

और सबसे खास बात अमेज़न इजी स्टोर्स पर भी शॉपिंग आप ऑनलाइन ही करेंगे तो इसीलिए आपको बहुत ही काम स्टॉक मेन्टेन करना होता।  आपको सिर्फ डेमो प्रोडक्ट्स मैटेन करने होते।  बाकि कोई और स्टॉक की ज़रूर नहीं आपको और इसीलिए आपकी इंवेस्टेन्ट भी कम है।

आइये अब बात करते है एलिजिबिलिटी की ? अमेज़न इजी स्टोर खोलने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है ?

  1. Age: 20-45 years
  2. Minimum 10+2
  3. कंप्यूटर ऑपरेट करने में आप कम्फर्टेबले होने चाहिए ‘
  4. स्टोर का साइज कम से कम 200 sqft होना चाहिए
  5. स्टोर ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए और अच्छी लोकेशन पर होना चाहिए
  6. ओनर को मार्केटिंग activities करने के लकिये रेडी रहना चाहिए
  7. जो अमेज़न इजी स्टोर खोलना चाहता है उसे ऑनलाइन purchasing अच्छे से आनि चाहिए.

आइये अब बात करते है की कैसे कर सकते है आप आवेदन

दोस्तों समय समय पर अमेज़न इजी स्टोर की अलग अलग लोकेशन पर रेक्विरेमेंट निकलता रहता है।  जैसे की अभी  आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटका के लिए निकली हुई है।  तो अगर आप इन स्टेट्स से बिलोंग करते है तो आप तुरंत आवेदन कर दीजिये और अगर बाकि के स्टेट्स से है तो आप समय समय पर अमेज़न की websites चेक करते रहिये और  जब  आप के एरिया में रेक्विरेमेंट निकले तब आप आवेदन कर सकते है।

दोस्तों ऐमज़ॉन के इजी स्टोर थर्ड पार्टी ओपन करवाती है।  थर्ड पार्टी की डिटेल्स आप यह देख सकते है।

आइये अब जनते है की आवेदन कैसे कर सकते है।  aavedan krne ka direct link aapko neeche description box me mil jayega aap wha click krenge to ye window aapke samne open hoke aayegi .आवेदन करने के लिए आपको रजिस्टर here पर क्लीक करना होग।  रजिस्टर हेरे पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने ये फॉर्म ओपन होक आएगा। इसमें आपसे कुछ questions पूछे जायेंगे। बहुत ही आसान फॉर्म ह।  आप खुद से भर सकते है आपको किसी की भी हेल्प की ज़रूरत नहीं है।

 जैसे की सबसे पहले आपको अपना नाम डालना है। नाम डालने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id  डालनी होगी। इसके बाद आप अपनी लोकेशन डालेंगे और फिर आप अपनी age मेंशन करेंगे। इसके बाद आप अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सेलेक्ट करेंगे।

इसके बाद अगर आपको कोई वर्क एक्सपीरियंस है तो आप वो मेंशन कर दीजिये ,फिर आपको बताना होगा की आपको अमेज़न इजी स्टोर के बार में कहा से पता चला। इसके बाद बताइये की अमेज़न इजी को कोण चलेगा।  आप खुद चलएंगे या आपका कोई फॅमिली मेंबर चलाएगा या फिर आप स्टाफ hire  करेंगे । इसके बाद आपको अपना कम्पलीट एड्रेस देना होगा और फिर लास्ट में आपको बताना होगा की क्या आपका कोई और भी बिज़नेस है। 

इसके बाद आपको एरो पर क्लिक करना है जैसे ही आप एरो पर क्लिक करेंगे आपसे एक आखिरी सवाल पूछेगा की आप अमेज़न इजी स्टोर क्यों खोलना चाहते ह।  इस बिज़नेस से आपकी क्या एक्सपेक्टेशंस है।  इस सवाल का एक अच्छा सा जवाब आप लिख दीजियेगा और फिर आपको एरो पर क्लिक करना है। और जैसे ही आप एरो पर क्लिक करेंगे आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा और 3 working days के अंदर अंदर ही  आपको अमेज़न से रिस्पांस आ जायेगा की आपको इजी स्टोर मिल सकता है या नहीं।

तो दोस्तों इस तरह से आप भी ऐमज़ॉन के साथ जुड़कर अपना खुद का अमेज़न इजी स्टोर खोलकर कर सकते है बढ़िया कमाई। 

तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारी आज का आर्टिकल बढ़िया लगा होग।  तो आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा।  और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा। धन्यवाद् !

View Comments (2)