अक्टूबर-दिसंबर-2020 में पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स PPF, NSC, SCSS, SSY, MIS, FD पर कितना मिलेगा ब्याज और साथ ही जाने किस सर्विस का कितना लगता है चार्ज
Share
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की सेविंग्स स्कीम लोगों के लिए हमेशा से इन्वेस्टमेंट का एक अच्छा ऑप्शन रही हैं। इसकी वजह अच्छे रिटर्न के साथ-साथ पैसे के सुरक्षित होने की गारंटी है। दरअसल अगर कोई बैक डिफॉल्ट कर जाता है या दिवालिया हो जाता है तो आपका कुल मिलाकर केवल 5 लाख रुपये सुरक्षित होते हैं, फिर चाहे जमा कितनी भी क्यों न हो। वहीं पोस्ट ऑफिस में आपका एक-एक पैसा सुरक्षित होता है यानी यहां केवल 5 लाख रुपये ही सुरक्षित हैं, ऐसा नहीं है। इसीलिए पोस्ट ऑफिस की इन्वेस्टमेंट पूरी तरह से सेफ इन्वेस्टमेंट होती है।
इसके अलावा भी एक वजह है, जो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम को आकर्षक बनाती है। वह है इन स्कीम्स में निवेश करने के लिए अमाउंट बेहद कम होना। यहां आप 10 रुपये जैसे छोटे अमाउंट में भी निवेश शुरू कर सकते हैं।
PPF, NSC, SCSS, SSY: जैसी पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर अक्टूबर-दिसंबर में कितना मिलेगा ब्याज और इसके साथ साथ पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम में अकाउंट खुलवाने के बाद अलग-अलग कामों से संबंधित सर्विस चार्ज भी लिया जाता है। आज की वीडियो में हम जानेगे की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीमस में क्या सर्विस चार्ज चार्ज किया जाता है। तो चलिए शुरू करते है :
दोस्तों सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही के लिए PPF, NSC, SCSS, SSY जैसी पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। यानी अक्टूबर-दिसंबर में भी छोटी बचत योजनाओं पर जुलाई-सितंबर तिमाही वाली ब्याज दर ही लागू रहेगी। पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए हर तिमाही पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है।
सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही में भी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। आखिरी बार बदलाव अप्रैल-जून 2020 तिमाही में किया गया था। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), टाइम डिपॉजिट्स, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), रिकरिंग डिपॉजिट (RD) और मंथली इनकम स्कीम शामिल हैं।
Q3 मेंस्मॉलसेविंग्सस्कीम्सकेलिएब्याजदरें
Small Saving Interest Rates: October to December: 2020
Investment
Interest Rate Per Annum
Compounding Frequency
Saving Deposit
4 %
Annual
1 Year Time Deposit
5.5 %
Quarterly
2 Year Time Deposit
5.5 %
Quarterly
3 Year Time Deposit
5.5 %
Quarterly
5 Year Time Deposit
6.7%
Quarterly
5 Year Recurring Deposit
5.8%
Quarterly
5 Year Senior Citizen Savings Scheme
7.4%
Paid Quarterly
5 Year Monthly Income Scheme
6.6 %
Paid Monthly
5 Year National Savings Certificate
6.8%
Annual
Public Provident Fund Scheme
7.1%
Annual
Kisan Vikas Patra
6.9% (mature in 124 months)
Annual
Sukanya Samridhi Account
7.6%
Annual
Interest Rate was same in July to September Quarter
NSC, KVP, टाइम डिपॉजिट, SCSS में निवेश करने वालों के लिए ब्याज दरें स्कीम में निवेश किए जाने से लेकर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने तक समान रहती हैं। वहीं PPF और SSY के लिए ब्याज दर हर तिमाही पर सरकार द्वारा संशोधन किए जाने के बाद बदलती है।
दोस्तों इंटरेस्ट रेट तो हमने बता दिए। इसके साथ साथ पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम में अकाउंट खुलवाने के बाद अलग-अलग कामों से संबंधित सर्विस चार्ज भी लिया जाता है।
पोस्ट ऑफिस स्माल सेविंग्स स्कीम्स पर सर्विस चार्ज :
डुप्लीकेट पास बुक जारी कराने के लिए 50 रुपये की फीस है।
अकाउंट स्टेटमेंट और डिपॉजिट रसीद को जारी करने के लिए 20 रुपये हर मामले के लिए जाते हैं।
सर्टिफिकेट के खो जाने या खराब हो जाने पर पास बुक जारी करने के लिए 10 रुपये प्रति रजिस्ट्रेशन की फीस है।
नॉमिनेशन को कैंसिल करना या बदलने के लिए 50 रुपये देने होंगे।
अकाउंट को ट्रांसफर करने के लिए 100 रुपये का चार्ज लगेगा।
अकाउंट की प्लेजिंग के लिए 100 रुपये की फीस होगी।
सेविंग्स बैंक अकाउंट में चेक बुक जारी करने के लिए एक कैलेंडर ईयर में 10 चेक तक कोई फीस नहीं है, लेकिन उसके बाद 2 रुपये प्रति चेक की फीस होगी।
चेक के बाउंस हो जाने पर 100 रुपये का चार्ज होगा।
तो दोस्तों ये हमने आपको बताया की पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम पैर इस क्वार्टर में कितना मिलेगा ब्याज और इसके साथ साथ बात की स्माल सेविंग स्कीमस पर लगने वाले चार्ज की।
उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को भी ज़रूर शेयर कीजियेगा। धन्यवाद् !